सोनम वांगचुक को कड़ी सुरक्षा में जोधपुर जेल शिफ्ट किया गया: देश विरोधी गतिविधियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई
बिग ब्रेकिंग: वांगचुक को जोधपुर जेल में किया बंद
लद्दाख में हालिया हिंसा और आगजनी के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए सोनम वांगचुक को कड़ी सुरक्षा में जोधपुर केंद्रीय जेल शिफ्ट कर दिया है।
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
क्यों हुई यह कार्रवाई
लेह में भाजपा कार्यालय पर हमले, चार लोगों की मौत और व्यापक हिंसा के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने माना कि घटनाओं की जड़ में सोनम वांगचुक की भड़काऊ गतिविधियाँ थीं।
सोनम पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय जनता को भड़काया और माहौल अस्थिर करने की साजिश रची।

आतंकवादी जैसी निगरानी व्यवस्था
सूत्रों के मुताबिक, वांगचुक को विशेष विमान से ले जाकर सीधे जोधपुर जेल पहुँचाया गया। वहाँ उसे आतंकवादियों जैसी हाई-सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।
जेल प्रशासन ने उनकी हर गतिविधि पर चौबीसों घंटे निगरानी के इंतज़ाम किए हैं।
विदेशी संपर्क और फंडिंग पर शक
जांच एजेंसियाँ वांगचुक के विदेशी संगठनों और कांग्रेस से कथित संपर्कों की पड़ताल कर रही हैं। उनके NGO का FCRA लाइसेंस पहले ही रद्द किया जा चुका है।
राजनीतिक हलकों में हलचल
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी और जोधपुर शिफ्टिंग ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर यह कड़ा कदम उठाया है।
नतीजा और आगे की राह
वांगचुक को जोधपुर जेल भेजे जाने से यह साफ हो गया कि सोनम वांगचुक केवल सामान्य आन्दोलनकारी नहीं अपितु सीमापार से संचालित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त आतंकवाद का सहयोगी मुहरा है। एजेंसियों को पहले से संदेह था कि सोनम वांगचुक बाहरी ताकतों के ‘ब्रेकिंग इंडिया एजेंडा’ का हिस्सा था।

