Sunday, November 9, 2025

Simmi Chaudhary Murder: हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी की दोस्ती के नाम पर धोखे से गला रेतकर हत्या, शव को दिल्ली पैरलल नहर में फेंकने वाला आरोपी सुनील गिरफ्तार

Simmi Chaudhary Murder: 24 वर्षीय हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी की हत्या उसके ही जानकार सुनील ने कर दी। धारदार हथियार से गला रेतने के बाद शव को दिल्ली पैरलल नहर में फेंक दिया गया। करीब 30 घंटे बाद उसका शव सोनीपत के खांडा गांव में एनसीआर वाटर चैनल से मिला।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हादसा दिखाने के लिए कार भी नहर में गिराई

Simmi Chaudhary Murder: हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए आरोपी सुनील ने अपनी आई-20 कार को भी नहर में गिरा दिया। खुद तैरकर बाहर निकल आया और लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया। यहीं से पुलिस को उस पर शक हुआ और बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया।

Simmi Chaudhary Murder: CCTV फुटेज ने खोले राज

घटना से कुछ देर पहले का एक CCTV वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक और युवती कार में बैठते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये सुनील और शीतल हैं। फुटेज की पुष्टि पुलिस कर रही है और यह जांच का अहम हिस्सा बन गया है।

शादीशुदा था आरोपी, बना रहा था शादी का दबाव

शीतल की बहन नेहा ने बताया कि शीतल की पहले शादी हो चुकी थी और उसका एक बेटा भी है। सुनील से उसकी पहचान काफी समय पहले हुई थी। बाद में पता चला कि सुनील भी शादीशुदा है, बावजूद इसके वह शीतल पर शादी का दबाव बना रहा था। जब शीतल ने दूरी बनानी शुरू की तो वह भड़क गया।

हत्या से पहले मारपीट, वीडियो कॉल पर दी थी जानकारी

Simmi Chaudhary Murder: घटना से कुछ समय पहले शीतल ने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल की थी और बताया था कि सुनील उससे मारपीट कर रहा है। कॉल के दौरान सुनील की आवाज भी सुनाई दी। इसके बाद फोन कट गया और फिर बंद हो गया।

आरोपी पुलिस हिरासत में, रिमांड पर होगी पूछताछ

सोमवार को आरोपी सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान हत्या के पीछे के सभी कारण और घटनाक्रम साफ हो जाएंगे।

शव का पोस्टमार्टम, परिजनों ने मांगा इंसाफ

मॉडल शीतल का पोस्टमार्टम पीजीआई खानपुर में करवाया गया। इसके बाद परिजन शव लेकर पानीपत पहुंचे, जहां किशनपुरा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। परिजन लगातार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Simmi Chaudhary Murder: शोक में डूबा परिवार, उठी सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने न केवल परिवार बल्कि हरियाणवी संगीत इंडस्ट्री को भी झकझोर दिया है। युवतियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने न्याय की मांग करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article