Saturday, August 16, 2025

Irfan Pathan: इरफान पठान का शाहिद अफरीदी से फ्लाइट में झगड़े का किस्सा, मजाक से शुरू हुई जुबानी जंग

Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अपने बेबाक अंदाज और पुराने किस्सों को खुलकर शेयर करने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ हुए एक पुराने वाकये का खुलासा किया,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जो साल 2006 के पाकिस्तान दौरे के दौरान फ्लाइट में घटित हुआ था. इस किस्से में मजाक-मजाक में शुरू हुई बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई, लेकिन अंत में अफरीदी चुप्पी साधने पर मजबूर हो गए.

Irfan Pathan: तू कब से मेरा बाप बन गया

इरफान पठान ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि 2006 में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी. कराची से लाहौर जाने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एक ही फ्लाइट से यात्रा करनी थी. सफर के दौरान अफरीदी ने मस्ती करते हुए उनके बाल बिगाड़ दिए और मजाक में उन्हें ‘बच्चा’ कह दिया.

पठान को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने तुरंत पलटकर कहा, “तू कब से मेरा बाप बन गया?” यह सुनते ही अफरीदी भड़क गए और गुस्से में इरफान को गालियां देने लगे.

डॉग मीट भी मिलता है क्या?

बात यहीं खत्म नहीं हुई. इरफान ने आगे बताया कि फ्लाइट में उनके पास पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक बैठे थे. उन्होंने रज्जाक से मजाक में पूछा कि पाकिस्तान में किस तरह का मीट मिलता है.

रज्जाक ने हंसते हुए अलग-अलग तरह के मीट का जिक्र किया, लेकिन तभी पठान ने इशारों में अफरीदी पर तंज कसते हुए कहा, “यहां डॉग मीट भी मिलता है क्या?” इस पर रज्जाक तो हैरान रह गए, जबकि पास बैठे अफरीदी भी एक पल के लिए चुप हो गए.

अफरीदी ने डॉग मीट खाया है !

इरफान ने उसी समय अफरीदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “शायद अफरीदी ने डॉग मीट खाया है, तभी से इतना भौंक रहा है.” पठान के मुताबिक, यह सुनते ही अफरीदी पूरी

फ्लाइट में खामोश हो गए और उनसे आगे कभी भी जुबानी बहस करने की कोशिश नहीं की. इरफान ने हंसते हुए कहा, “उसे समझ आ गया कि मुझसे जुबानी जंग में जीत नहीं सकता.”

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article