Wednesday, April 2, 2025

Saweety Boora: बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति पर लगाया आरोप, हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट

Saweety Boora: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के बीच चल रहा विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। स्वीटी ने हाल ही में हिसार के महिला थाने में मारपीट से जुड़े एक वीडियो पर अपनी सफाई दी है, जिसमें उन्होंने कई सनसनीखेज दावे किए हैं। स्वीटी का कहना है कि दीपक हुड्डा ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उन्हें जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश भी की गई। इस विवाद ने खेल जगत में भी हलचल मचा दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Saweety Boora को थाने में आया पैनिक अटैक

स्वीटी ने बताया कि वायरल वीडियो में कई महत्वपूर्ण हिस्से गायब हैं। उनके अनुसार वीडियो के शुरू और आखिरी हिस्से में दीपक उन्हें गंदी गालियां दे रहे थे, जिसे हटा दिया गया। इसके अलावा स्वीटी का दावा है कि मारपीट के बाद उन्हें पैनिक अटैक आया, लेकिन वह हिस्सा भी वीडियो से हटा दिया गया। उन्होंने हिसार के एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे दीपक के साथ मिले हुए हैं और थाने के वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। स्वीटी ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि थाने का वीडियो सार्वजनिक कैसे हुआ और इसे किसके इशारे पर किया गया।

दीपक को लड़कों में इंटरेस्ट

स्वीटी ने दीपक पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने दावा किया कि दीपक को लड़कों में इंटरेस्ट है और यह बात उन्हें बाद में पता चली। स्वीटी का कहना है कि दीपक ने उनके पिता और मामा को भी झूठे केस में फंसाने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि दीपक ने एफआईआर में उनके पिता और मामा का नाम शामिल करवाया है। जबकि वीडियो में साफ दिखता है कि वे दीपक के पास तक नहीं गए। स्वीटी ने यह भी कहा कि उनके मामा तो उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसके बावजूद दीपक ने कथित तौर पर झूठी मेडिकल रिपोर्ट बनवाई और चोट का दावा किया। जबकि स्वीटी ने कहा कि उन्होंने दीपक को कोई चोट नहीं पहुंचाई।

दीपक दें तलाक- स्वीटी

स्वीटी ने भावुक होकर कहा कि अगर वह इतनी गलत हैं तो दीपक उन्हें तलाक क्यों नहीं दे देते। उन्होंने बताया कि वह दीपक से सिर्फ तलाक मांग रही हैं और इसके अलावा न प्रॉपर्टी न पैसा न ही कुछ और चाहिए। स्वीटी ने यह भी साफ किया कि उन्होंने दीपक से अपने खाए हुए पैसे तक की मांग नहीं की। उनका कहना है कि अगर कोई इतना बुरा है, तो उसके साथ कोई क्यों रहना चाहेगा। स्वीटी ने यह भी कहा कि वह इन इल्जामों का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव आई हैं, जिससे सच सामने आ सकें।

यह भी पढ़े: Pakistan: पहले पिता और भाई ने किया रेप, फिर गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article