सलमान खान बयान विवाद: रियाद में हुए जॉय फोरम 2025 के मंच पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का एक बयान पाकिस्तान सरकार को इतना नागवार गुज़रा कि उसने एक्टर को “आतंकी” घोषित कर दिया। दरअसल, सलमान ने इस इंटरनेशनल इवेंट के दौरान बातचीत में बलूचिस्तान को एक अलग देश कह दिया था।
इस एक वाक्य ने पड़ोसी मुल्क की राजनीति में हलचल मचा दी।
सलमान खान बयान विवाद: रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान का नाम अपने आतंकवाद विरोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act, 1997) के चौथे शेड्यूल में डाल दिया है। यह वही सूची है जिसमें ऐसे लोगों को शामिल किया जाता है जिन पर आतंकवाद से जुड़े होने का संदेह या आरोप हो।
इस सूची में शामिल होने का मतलब है कि उस व्यक्ति की गतिविधियों पर सख़्त नज़र रखी जाती है, देश में उसकी आवाजाही सीमित कर दी जाती है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी संभव हो जाती है।
क्या कहा था सलमान खान ने?
सलमान खान बयान विवाद: रियाद के इस मंच पर सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान तीनों मौजूद थे। बातचीत के दौरान सलमान भारतीय सिनेमा की ग्लोबल पहुंच पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा —
“अभी अगर आप एक हिंदी फिल्म बनाते हैं और इसे यहां (सऊदी अरब में) रिलीज करते हैं, तो यह सुपरहिट होगी। अगर आप तमिल, तेलुगु या मलयाली फिल्म बनाते हैं, तो यह सैकड़ों करोड़ का कारोबार करेगी क्योंकि यहां कई देशों से लोग आए हैं — बलूचिस्तान से लोग हैं, अफगानिस्तान से लोग हैं, पाकिस्तान से लोग हैं… हर कोई यहां काम कर रहा है।”
सलमान का यह बयान सामान्य बातचीत के तौर पर दिया गया था, लेकिन बलूचिस्तान को “अलग देश” कहने वाली पंक्ति ने पाकिस्तान के सियासी गलियारों में आग लगा दी।
सलमान खान बयान विवाद: पाकिस्तान की तिलमिलाहट और सरकारी कदम
सलमान के बयान के बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर नाराज़गी फैल गई। कई पाकिस्तानी यूज़र्स ने उन्हें “भारत का प्रोपेगेंडा टूल” कहा, वहीं कट्टरपंथी समूहों ने उनके फिल्मों पर पाबंदी लगाने की मांग की।
मामला जब तूल पकड़ने लगा तो शहबाज शरीफ सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सलमान को “आतंकी घोषित” कर दिया और उनका नाम चौथे शेड्यूल में शामिल कर दिया।
इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान में सलमान खान की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। उनके किसी भी तरह के आर्थिक या सामाजिक संबंधों पर रोक लगाई जा सकती है।
क्यों चुभा बलूचिस्तान का ज़िक्र?
सलमान खान बयान विवाद: दरअसल, बलूचिस्तान पाकिस्तान का वह इलाका है जो लंबे समय से आज़ादी की मांग को लेकर आंदोलनों का केंद्र रहा है। वहां कई बार अलगाववादी संगठन पाकिस्तान से स्वतंत्रता की मांग करते रहे हैं।
भारत ने कई मौकों पर बलूचिस्तान में मानवाधिकार हनन का मुद्दा भी उठाया है। ऐसे में सलमान खान जैसे ग्लोबल सुपरस्टार द्वारा बलूचिस्तान को “अलग देश” कहना पाकिस्तान के लिए राजनीतिक तौर पर बेहद संवेदनशील साबित हुआ।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
सलमान खान बयान विवाद: भारत में जहां लोगों ने सलमान खान की “निर्भीकता” की तारीफ की, वहीं पाकिस्तान में उन्हें “भारत समर्थक एजेंडे” का हिस्सा बताया गया। कई भारतीय यूज़र्स ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “अब भाई को भी पाकिस्तान में वॉन्टेड बना दिया गया।”
सलमान खान की ओर से अब तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जॉय फोरम के दौरान दिया गया उनका यह एक कथन दक्षिण एशिया की सियासत में नई बहस छेड़ गया है — एक ऐसे अभिनेता को लेकर, जो अब तक ‘भाईजान’ के नाम से जाने जाते थे, पर पाकिस्तान ने उन्हें “आतंकी” की सूची में डाल दिया।

