Sadhvi Prachi Statement: कथावाचक साध्वी प्राची ने प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले पर बड़ा बयान दिया। राजस्थान के जैसलमेर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कुंभ मेले में मुस्लिमों की एंट्री पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कुंभ मेले में मुस्लिम के प्रवेश पर रोक होना चाहिए। उन्होंने कहा, “कुंभ में संत तपस्या करने के लिए जाएंगे और ये (मुस्लिम) उनका धर्म भ्रष्ट करने के लिए ‘थूक जिहाद और मूत्र जिहाद’ चालू करेंगे। इन लोगों के इस घूणित कृत्य की जिम्मेदारी कौन लेगा? इसलिए कुंभ में मुस्लिमों की एंट्री नहीं होनी चाहिए।”
सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने फिल्म अभिनेता सलमान खान पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई तो बेचारा मासूम बच्चा है, यह मैं पहले से कहती आई हूं। सलमन खान जो काले हिरण को मारता है, सोते हुए लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ाता है, उसने न जाने कितनी लड़कियों का भविष्य बर्बाद कर दिया। उसकी बात न की जाए तो अच्छा है।
बेबाक टिप्पणी के लिए जानी जाती हैं प्राची
साध्वी प्राची का नाम मुजफ्फरनगर दंगों से ठीक पहले हुई महापंचायत में उछला था, जहां वे जाट महापंचायत में शामिल हुई थीं। महापंचायत खत्म होने के बाद दो पक्षों में फायरिंग हुई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे। सिखेड़ा थाना में भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था। 12 जनवरी 205 में साध्वी प्राची ने राजस्थान के भीलवाड़ा में बयान दिया था कि हिंदू महिलाएं कम से कम 4 बच्चें पैदा करें। उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी इस कार्यक्रम में शामिल थे। इस बयान पर सपा नेता शिवपाल यादव ने सवाल उठाया था।
यह भी पढ़ें:- Sambhal News: मंदिर, कुएं और अब बावड़ी, संभल में हर रोज रहस्यों से उठ रहा पर्दा, कराया जा सकता है ASI सर्वे