Friday, March 14, 2025

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की और ट्रंप के बीच तकरार, खनिज डील अटकी

Russia-Ukraine War: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच मीडिया के सामने ही ही तीखी बहस हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच खनिज समझौता अटक गया है औऱ प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Russia-Ukraine War: ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की मदद को लेकर शुक्रगुजार नहीं

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वो युद्ध समझौते के लिए तैयार है, लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन की सभी शर्ते मंजूर नहीं है। गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन की 20 प्रतिशत से ज्यादा जमीन पर कब्जा किया हुआ है औऱ वो उससे पीछे हटने को तैयार नहीं है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की मदद को लेकर शुक्रगुजार नजर नहीं आ रहे हैं औऱ नाही वो रूस के साथ युद्ध विराम को तैयार है, तो अमेरिका मदद करना बंद कर देगा।। ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति तीसरा विश्व युद्ध करवाना चाहते है।

यूक्रेन 44 लाख करोड़ का खनिज अमेरिका को देगा

बता दें कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को युद्ध के लिए 31 लाख करोड़ रुपये दिए गए थे, जिसके बदले यूक्रेन 44 लाख करोड़ का खनिज अमेरिका को देगा। वहीं दोनों देशों में तीखी बहस के बाद यूरोपीय नेताओं ने ज़ेलेंस्की का समर्थन किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस को क्रूर करार देते हुए कहा कि यूक्रेन अपनी स्वतंत्रता और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़, स्पेन और पोलैंड के प्रधानमंत्रियों ने ज़ेलेंस्की को आश्वासन दिया कि वे अकेले नहीं हैं।

जॉर्जियो किया शिखर सम्मेलन का आह्वान

इसी के साथ ही यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ट्वीट किया, “मजबूत बनें, बहादुर बनें, निडर बनें। हम न्यायपूर्ण शांति के लिए आपके साथ हैं।” इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी ने तत्काल शिखर सम्मेलन का आह्वान किया। नॉर्वे के प्रधानमंत्री ने इस घटना को निराशाजनक बताया। अमेरिका ने यूक्रेन को दी जा रही सहायता में संभावित धोखाधड़ी की जांच तेज करने का निर्णय लिया है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ज़ेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि ट्रंप ने उन्हें फटकार लगाते हुए तीसरे विश्व युद्ध की गैंबलिंग करने का आरोप लगाया। नाराज ज़ेलेंस्की बैठक से बाहर निकल गए।

यह भी पढ़े: Rajasthan News: विधानसभा में फिर मर्यादा तार-तार, डोटासरा के बाद अब कांग्रेस विधायक घोघरा बोले- “…मेरा जूता बात करेगा’

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article