Thursday, January 29, 2026

Russia Ukraine war: कीव का रूस पर बड़ा ड्रोन अटैक, 6 की मौत

Russia Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को खत्म करने के लिए बीते हफ्ते से कई दौर की बैठकें शुरू हुई थीं, लेकिन इन बैठकों में किसी भी तरह की ठोस सहमति नहीं बन पाई। हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते नजर आ रहे हैं।

इसी बीच रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला कर दिया है। इस हमले ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि जंग फिलहाल थमने वाली नहीं है।

Russia Ukraine war: ड्रोन से हुआ हमला, कई जगहों पर धमाके और आग

30 जुलाई की रात को कीव में जोरदार धमाकों की आवाज गूंजी। रूस ने इस बार कई ड्रोन एक साथ भेजे, जिनसे कीव और उसके आसपास के इलाकों में कई जगहों पर धमाके हुए। इन धमाकों के चलते आग लग गई और कई मकान, गाड़ियां और एक स्कूल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, इन हमलों में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। कीव के 27 इलाकों को इस हमले में निशाना बनाया गया, जिनमें सोलोमिंसकी और स्वियातोशिन्सकी जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति का बयान

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक संदेश जारी कर बताया कि रूस ने मिसाइल और ड्रोन के जरिए यह हमला किया

जो एक रिहायशी इमारत पर सीधा गिरा। मलबे में अब भी लोग फंसे हुए हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। सभी आपातकालीन टीमें मौके पर मौजूद हैं और लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही हैं।

अमेरिका और पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया

रूस के इस ताजा हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सख्त चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा है कि अगर 8 अगस्त तक शांति वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई, तो अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध और कड़े टैरिफ लगाने के लिए तैयार है। इसके अलावा, यूरोपीय देशों ने भी पुतिन पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर शांति प्रक्रिया को धीमा कर रहे हैं ताकि जंग को लंबा खींचा जा सके और

यूक्रेन के और अधिक इलाकों पर कब्जा किया जा सके। उनका कहना है कि रूस शांति की कोशिशों को गंभीरता से नहीं ले रहा और अपनी सैन्य रणनीति को ही आगे बढ़ाने में लगा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article