Wednesday, December 24, 2025

RCB: आरसीबी के मालिक ने टीम को बेचने का बनाया मन, जानें कितना लगाया दाम

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, RCB की मालिक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड इस टीम को बेचने की तैयारी में है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर यह सौदा पूरा होता है तो यह आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी।

RCB: विजय माल्या की थी कंपनी

RCB फिलहाल यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड के पास है, जो मशहूर शराब ब्रांड मैकडॉवल्स बनाती है। ये कंपनी अब ब्रिटेन की डियाजियो (Diageo) के अधीन है। पहले यह कंपनी विजय माल्या की थी,

लेकिन उनके दिवालिया हो जाने के बाद डियाजियो ने इसका अधिग्रहण कर लिया था। अब डियाजियो ही RCB की असली मालिक है और उसने इस फ्रेंचाइज़ी को बेचने का मन बना लिया है।

आईपीएल की किसी भी टीम की अब तक की सबसे महंगी बिक्री

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि RCB को बेचने के लिए यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड ने करीब 2 अरब अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 17,000 करोड़ रुपये की कीमत तय की है।

अगर इस मूल्य पर सौदा होता है तो यह आईपीएल की किसी भी टीम की अब तक की सबसे महंगी बिक्री होगी।

पहले कितनी थी RCB की कीमत?

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। तब RCB की कीमत सिर्फ 111.6 मिलियन डॉलर थी, जो भारतीय मुद्रा में करीब 476 करोड़ रुपये थी। उस समय यह दूसरी सबसे महंगी टीम मानी गई थी।

टीम का मालिकाना हक विजय माल्या की यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड के पास था। लेकिन 2014 में डियाजियो ने इस कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली और 2016 में RCB पर पूरा नियंत्रण ले लिया।

अब तक का सबसे बड़ा सौदा बन सकती है यह बिक्री

अगर 17 हजार करोड़ रुपये में RCB बिकती है, तो यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी डील होगी। इससे पहले सबसे बड़ी डील तब हुई थी जब साल 2021 में दो नई टीमों की नीलामी हुई थी।

उस समय लखनऊ सुपर जायंट्स को RPSG ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा था और गुजरात टाइटंस को CVC कैपिटल ने 5,625 करोड़ रुपये में।

RCB का अगला मालिक इंडियन बिजनेस ग्रुप

RCB की ब्रांड वैल्यू, विराट कोहली की लंबी कप्तानी, फैनबेस और बड़े-बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते इसकी कीमत बाकी टीमों से कहीं ज्यादा हो सकती है।

भले ही यह टीम अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन इसकी लोकप्रियता किसी भी चैंपियन टीम से कम नहीं है।

फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि इस डील को कौन सी कंपनी या व्यक्ति पूरा करता है और क्या RCB का अगला मालिक इंडियन बिजनेस ग्रुप होगा या कोई विदेशी ब्रांड?

मगर इतना तो तय है कि अगर यह सौदा होता है, तो यह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा और सबसे चर्चित ट्रांसफर बन जाएगा।

यह भी पढ़ें: California: ट्रंप और कैलिफोर्निया प्रशासन में ठनी, गवर्नर ने ट्रंप पर मुकदमा दायर किया

Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article