डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई सर्कल (UPI Circle ) लॉन्च हो गया है। इस फीचर की मादा से अब वह यूजर भी यूपीआई पेमेंट कर सकता है जिनका बैंक अकाउंट यूपीआई से लिंक नहीं है।
आज के समय में अधिकतर लोग डिजिटल पेमेंट्स का ही इस्तेमाल करते है। ऐसा इसलिए इसमें आप कही भी और कभी भी पेमेंट कर सकते है। ना छूटे की टेंशन और ना ही हिसाब की, कीकोई डिजिटल पेमेंट करने पर आपको ऐप में ही पेमेंट हिस्ट्री भी दिख जाती है। इसलिए यूपीआई यूजर्स को और अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई के नए फीचर को शुरू किया।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF), 2024 में यूपीआई सर्कल (UPI Circle) फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर को लॉन्च करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि इस फीचर के जरिये अब दो लोग एक बैंक अकाउंट से आसानी से यूपीआई कर सकते हैं। इस फीचर से आने से डिजिटल पेमेंट में वृद्धि होगी।
क्या है UPI Circle ?
यूपीआई सर्कल एक ऐसा फीचर है जिसमें वो यूजर्स जो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए यूजर को केवल मोबाइल नंबर और ओटीपी (OTP) की जरूरत होगी।
कैसे काम करता है ?
UPI सर्किल में दो तरह के उपयोगकर्ता होते हैं। UPI ID रखने वाले मुख्य व्यक्ति को प्राइमरी उपयोगकर्ता कहा जाता है। इस सर्किल में जोड़े गए लोगों को सेकेंडरी उपयोगकर्ता कहा जाता है। सेकेंडरी उपयोगकर्ता भी भुगतान करने के लिए आसानी से UPI का उपयोग कर सकते हैं! इसे इस तरह से समझें: मुख्य उपयोगकर्ता एक वयस्क की तरह है जिसके पास UPI नामक चीज़ों के भुगतान का एक विशेष तरीका है। वे किसी दूसरे व्यक्ति, जिसे द्वितीयक उपयोगकर्ता कहा जाता है, को सामान के भुगतान के लिए अपने UPI का उपयोग करने दे सकते हैं। मुख्य उपयोगकर्ता यह तय करता है कि द्वितीयक उपयोगकर्ता थोड़ा सा भुगतान कर सकता है या पूरा भुगतान कर सकता है। अगर कोई पिता अपने बेटे को UPI नामक अपने विशेष मनी अकाउंट में जोड़ता है, तो वह अपने बेटे को कुछ पैसे या अपने पास मौजूद सारा पैसा देने का विकल्प चुन सकता है।
यूपीआई सर्कल में आप अपने सभी डिजिटल ट्रांजैक्शन की निगरानी कर सकते है । हालाँकि इसका एक नुक्सान भी है की पेमेंट के लिए सेकेंडरी यूजर को पूरी तरह से प्राइमरी यूजर पर डिपेंड रहना पड़ेगा। प्राइमरी यूजर की परमिशन के बिना सेकेंडरी यूजर कोई भी पेमेंट नहीं कर पायेगा।