पीएम मोदी की राष्ट्र को बड़ी सौगात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया।
इस कॉम्प्लेक्स में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं।
यह भारत की राजनीतिक सोच, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक हैं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन लखनऊ में किया गया।
पीएम आज दोपहर (25 दिसंबर 2025) यूपी की राजधानी में पहुंचे हैं। साथ ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी भी वहां उपस्थित रहें।
म्यूजियम का लोकार्पण, दिखेगा राष्ट्र नायकों का जीवन दर्शन
पीएम मोदी की राष्ट्र को बड़ी सौगात: राष्ट्र प्रेरणा स्थल में एक अत्याधुनिक म्यूजियम भी है, जिसे कमल के फूल के आकार में डिजाइन किया गया है और यह लगभग 98,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल परिसर में बने म्यूजियम का भी लोकार्पण किया।
म्यूजियम में अत्याधुनिक डिजिटल तकनीक के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन,
विचार, संघर्ष और योगदान को प्रदर्शित किया गया है।
म्यूजियम की विभिन्न गैलरियों में डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से जीवन परिचय,ऐतिहासिक दस्तावेज, भाषणों के अंश, जनसंघ का प्रतीक दीपक,
भारत माता और सुदर्शन चक्र गैलरी ,राष्ट्र नायकों से जुड़ी दुर्लभ वस्तुएं को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। प्रधानमंत्री ने इन गैलरियों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की सराहना की।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल की लागत
पीएम मोदी की राष्ट्र को बड़ी सौगात: प्रेरणा स्थल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमाएं लगी हैं।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल 65 एकड़ में फैला है और इसके निर्माण पर 232 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसका निर्माण दिसंबर 2022 में शुरू हुआ था।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने किया है जिन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया था।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार माटू राम ने पूरा किया है। तीनों विभूतियों की प्रतिमाओं के निर्माण पर 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
प्रतिमाओं से ऊंची उनसे मिलने वाली प्रेरणा- मोदी
पीएम मोदी की राष्ट्र को बड़ी सौगात: राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां जितनी ऊंची ये प्रतिमाएं हैं,
उनसे मिलने वाली प्रेरणा कहीं ज्यादा ऊंची हैं। इन महापुरुषों से पूरे देश को प्रेरणा मिल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन कार्यक्रम के अपने भाषण में कहा, ‘आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जयंती है।
महाराजा बिजली पासी ने वीरता, सुशासन और सामवेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया।
उन्होंने कहा, आज मैं अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज लखनऊ की ये भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न मदन मोहन मालवीय इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की है और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
सीएम योगी ने अटल बिहारी को किया याद
पीएम मोदी की राष्ट्र को बड़ी सौगात: राम चंद्र भगवान और भारत माता के जयकारों के सीएम योगी ने अपना अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने पीएम का अभिनंदन किया।
सीएम ने यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के देश के प्रति योगादानों को याद किया।
सीएम ने कहा कि हम सबकी प्रेरणा के रूप में ये राष्ट्र नायक हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे।
उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कहा था कि “अंधेरा छटेगा कमल खिलेगा” की बात कही थी। अब वही होते हुए देख रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देकर इस सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है। यह शहर अपने देश की विभूतियों को उनका गौरव और सम्मान देता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
पीएम मोदी की राष्ट्र को बड़ी सौगात: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लखनऊ के सांसद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश को गौरव दिलाने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं।
उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी देखरेख में इतना भव्य प्रेरणा स्थल बनकर तैयार हुआ है।
राज्य और केंद्र सरकारें लगातार देश की आम जनता की बेहतरी के काम कर रही हैं। इसी के साथ-साथ वह अतीत में हुए अपने राष्ट्र नायकों को सम्मान भी दे रही हैं।
अतीत से प्रेरणा, भविष्य का निर्माण
पीएम मोदी की राष्ट्र को बड़ी सौगात: राष्ट्र प्रेरणा स्थल केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि भारत की वैचारिक विरासत को समझने और आगे बढ़ाने का माध्यम है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के विचार आज भी राष्ट्र निर्माण की दिशा तय करते हैं।
यह स्थल नई पीढ़ी को इतिहास से जोड़ते हुए यह संदेश देता है कि मजबूत भारत की नींव विचार, सेवा और संकल्प से रखी जाती है।

