रामायण: रणबीर कपूर के करियर की सबसे भव्य फिल्म ‘रामायण’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है।
नीतेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा।
पहला भाग दिवाली 2026 में आएगा, जबकि दूसरा भाग 2027 में रिलीज होगा।
मेकर्स ने अभी से बड़ी तैयारी कर ली है और 14 महीने पहले ही फिल्म का काम तेजी से आगे बढ़ चुका है।
Table of Contents
रामायण: रणबीर बनाम यश – दो बार आमना-सामना
इस फिल्म को लेकर एक खास बात यह भी है कि रणबीर कपूर और यश का टकराव सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी दो बार होने वाला है।
पहली भिड़ंत ईद 2026 पर होगी, जब रणबीर की ‘लव एंड वॉर’ और यश की ‘टॉक्सिक’ रिलीज होंगी।
दूसरी बड़ी जंग दिवाली 2026 पर होगी, जब दर्शकों के सामने ‘रामायण पार्ट 1’ उतरेगी।
रामायण: 4000 करोड़ का मेगा बजट और VFX पर जोर
फिल्म का बजट सुनकर हर कोई हैरान है। प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने खुलासा किया था कि यह प्रोजेक्ट लगभग 4000 करोड़ रुपये में तैयार हो रहा है।
खास बात यह है कि इतने बड़े बजट के बावजूद फिल्म बिना किसी बाहरी मदद के बनाई जा रही है।
सबसे ज्यादा फोकस VFX पर है और इसी वजह से इसका काम लंबे समय तक चल रहा है।
रामायण: जानकारी के मुताबिक, सिर्फ VFX पर ही टीम ने 300 से ज्यादा दिन काम किया है।
एडिटिंग और फाइनल कट की तैयारी
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीतेश तिवारी ने पहले भाग की एडिटिंग पूरी कर ली है और फिल्म की लंबाई भी फाइनल हो चुकी है।
एक्टर्स की पूरी स्टारकास्ट भी कंफर्म कर दी गई है। वहीं, फिल्म के VFX का पहला राउंड खत्म हो चुका है और अब पोस्ट-प्रोडक्शन का लंबा प्रोसेस चल रहा है।
रामायण: उम्मीद है कि ‘रामायण पार्ट 1’ का फाइनल कट 2026 की गर्मियों तक तैयार हो जाएगा।
मार्केटिंग कैंपेन और प्रमोशन प्लान
मेकर्स इस फिल्म को लेकर बड़े स्तर पर मार्केटिंग कैंपेन चलाने वाले हैं।
पूरे 2025 के दौरान फिल्म का प्रमोशन जारी रहेगा, ताकि दिवाली पर यह फिल्म एक भव्य अंदाज में रिलीज हो।
रामायण: खास बात यह है कि दूसरे भाग की शूटिंग भी अगले साल के दूसरे क्वार्टर तक पूरी कर दी जाएगी।
यहां तक कि पार्ट 2 का 75% पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क पहले भाग की रिलीज से पहले ही कंप्लीट कर दिया जाएगा।
रणबीर की तैयारियां
फिलहाल रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन जल्द ही वह पूरी तरह ‘रामायण’ में जुट जाएंगे।
रामायण: यह फिल्म सिर्फ उनके करियर ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होने वाली है।