Raksha Bandhan: इस साल रक्षाबंधन का पवन पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बेहेने अपने भाइयों को राखी बांधती है, टिका करती है और उनसे रक्षा का वडा लेती है।
वहीं भाई भी अपनी बहेनो को उपहार देते है। लेकिन क्या आप जानते है की कुछ चीज़े ऐसी होती है जिन्हे गिफ्ट करने से भाई बेहेन के रिश्ते में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
रक्षाबंधन का यह पवित्र पर्व भाई-बहन के गहरे प्रेम, सुरक्षा के वचन और आपसी विश्वास का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, और भाई उसे उपहार देकर अपना स्नेह प्रकट करता है।
Raksha Bandhan: हालाँकि, रक्षाबंधन पर उपहार देना एक परंपरा है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ उपहार ऐसे होते हैं जिन्हें देने से बचना चाहिए, क्योंकि उनका प्रभाव रिश्तों पर नकारात्मक पड़ सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि रक्षाबंधन पर बहन को कौन-से उपहार नहीं देने चाहिए।
काले कपडे- काले रंग को अक्सर शोक और नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इसी कारण रक्षाबंधन जैसे शुभ अवसर पर बहन को काले रंग के कपड़े या कोई भी काले रंग से जुड़ा उपहार देना उचित नहीं माना जाता। ऐसा करने से रिश्तों में गलतफहमी या तनाव की संभावना बढ़ सकती है।

घडी- रक्षाबंधन पर बहन को घड़ी उपहार में देने से बचना चाहिए। माना जाता है कि घड़ी या समय का सीधा संबंध शनि देव से होता है। कई बार घड़ी बंद हो जाने को अशुभ संकेत माना जाता है, जिससे रिश्तों में खटास आने की संभावना बताई जाती है। इसके अलावा, घड़ी को बंधन या कठिन समय का प्रतीक भी माना जाता है, इसलिए इसे उपहार में देने से परहेज करें।

जूते-चप्पल- ऐसा कहते है कि जूते-चप्पल का सीधा संबंध शनि देव से होता है। इसी वजह से अगर आप अपनी बहन को जूते-चप्पल जैसी चीजें उपहार में देते है तो उसके जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं।Raksha Bandhan:

परफ्यूम– अक्सर लोग उपहार के रूप में परफ्यूम को एक बढ़िया विकल्प मानते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन पर बहन को परफ्यूम देना उचित नहीं होता।
वास्तु और ज्योतिष विशषज्ञों के अनुसार, परफ्यूम जैसे सुगंधित उत्पाद जीवन में अनचाही परेशानियों और नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित कर सकते हैं। इसलिए इस शुभ अवसर पर इस तरह के उपहार से बचना होता है।

नुकीली या धारदार वस्तुएं– इसी तरह, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहन को नुकीली या धारदार वस्तुएं उपहार में देना भी शुभ नहीं माना जाता। साथ ही कांच की चीजें देने से भी बचना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि ये वस्तुएं भाई-बहन के रिश्ते में दूरी या दरार का कारण बन सकती हैं।
