Thursday, January 9, 2025

Rajasthan: ओलिंपिक के लिए प्रदेश में हजारों बच्चों का चयन कर दिया जाएगा खास प्रशिक्षण : राज्यवर्धन

Rajasthan Big News: राजस्थान के उद्योग एवं युवा खेल मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्ष 2036 के ओलंपिक में भारत सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक लाकर नंबर वन बनेगा। इसके लिए राजस्थान में 10 साल के हजारों बच्चों का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और ओलंपिक 2036 तक ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर के शानदार खिलाड़ी बन जाएंगे।
मंत्री राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व की तीसरे नंबर की आर्थिक शक्ति बनेगा और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। नागरिकों की रक्षा करना और उन्हें मजबूत करना हमारा परम धर्म है। मंत्री राठौर ने यह बात भरतपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

10 साल के हजारों बच्चों का करेंगे चयन

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वर्ष 2036 का ओलंपिक भारत में हो। हमारा लक्ष्य है कि उस ओलंपिक में राजस्थान के खिलाड़ी सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल भारत की झोली में डालें। इसके लिए हम राजस्थान के 10 साल के हजारों बच्चों का चयन करेंगे और उन्हें विशेष प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि 12 साल के विशेष प्रशिक्षण के बाद ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर के शानदार खिलाड़ी बनेंगे।

भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति

मंत्री राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार अगले 25 साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा। इतना ही नहीं, मेडिकल, शिक्षा, रक्षा हर क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनेगा। पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर मंत्री राठौड़ ने कहा कि देश या देश के बाहर कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो भारत सरकार इसकी चिंता करती है। नागरिकों की रक्षा करना और उन्हें मजबूत करना हमारा परम धर्म है. इंटरनेशनल डिप्लोमेसी के अंदर भारत विशेष पहचान रखता है। जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आएगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article