राजस्थान विधानसभा उप चुनाव
Rajasthan: उप चुनाव में भी थर्ड फ्रंट ‘फुस्स’, क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को नहीं मिले प्रत्याशी
Rajasthan Assembly by-election: सभी क्षेत्रीय दल मिलकर भी नहीं उतर पाए सातों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी।
Rajasthan Assembly by-election: राजस्थान विधानसभा उप चुनाव 2024 में जहां एक तरफ भाजपा और कांग्रेस अपनी पूरी जान लड़ा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय दलों के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं।। अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के सांसद राजकुमार रोत ने राजस्थान में थर्ड फ्रंट तैयार करने की घोषणा की थी, लेकिन धरातल पर कुछ और ही दिखाई दे रहा है। प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव पर ‘बाप’ केवल 3 सीटों पर ही अपने प्रतिनिधि उतार रही है।
अब सवाल यह उठ खड़ा होता है कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले राजकुमार रोत को पूरे 7 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रतिनिधि नहीं मिले या उनकी पार्टी से कोई कैंडिडेट प्रत्याशी ही नहीं बनना चाहता। सांसद राजकुमार रोत भारत आदिवासी पार्टी के मुख्य कर्ताधर्ता हैं।
इन्होंने देखा था राजस्थान में थर्ड फ्रंट का सपना
भारत आदिवासी पार्टी (बाप) ने 2023 के विधानसभा चुनाव में 4 सीटें जीती थीं, जिनमें 3 सीटें राजस्थान में और एक सीट मध्य प्रदेश में जीती। चौरासी सीट से जीतकर सांसद बने राजकुमार रोत ने कुछ दिनों पहले राजस्थान में थर्ड फ्रंट तैयार करने की घोषणा की थी। ऐसा ही थर्ड फ्रंट का सपना राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के हनुमान बेनीवाल ने भी देखा था विधानसभा चुनाव 2023 में, लेकिन तब से लेकर अब राजस्थान विधानसभा उप चुनाव 2024 तक भी थर्ड फ्रंट वाली बात धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रही। हाल ही में होने वाले उप चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी 7 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। सिर्फ एक सीट खींवसर से हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी को प्रत्याशी बनाया है।
रोत और बेनीवाल दोनों के दावों में दम नहीं?
गौरतलब है कि राजस्थान के सांसद राजकुमार रोत और हनुमान बेनीवाल दोनों ही पिछले कुछ समय से राजस्थान में थर्ड फ्रंट खड़ा करने की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन हकीकत सबके सामने है कि दोनों अपना अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं फिर भी सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में दोनों पार्टी मिलकर भी 7 प्रत्याशी नहीं उतार पा रहे हैं। ऐसे में राजस्थान में थर्ड फ्रंट कैसे खड़ा होगा, यह सोचने का विषय है उन सभी क्षेत्रीय दलों को जो ऐसे सपने देखते हैं। इन दोनों दलों के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और अन्य छोटे दल भी राजस्थान विधानसभा उप चुनाव 2024 में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं।
बसपा और आप तो नहीं उतार पाई एक भी प्रत्याशी
बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की बात करें तो प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से प्रत्याशियों के नाम के सुझाव दिए हैं लेकिन इस पर अंतिम फैसला बहन जी लेंगी। उन्होंने बताया कि पार्टी के हित में वह जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और उनके कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश है। किसी भी सीट से हमारा प्रत्याशी उतारा जाता है तो हमारे कार्यकर्ता पूरे जोश और कर्मठता के साथ उस प्रत्याशी का साथ देंगे। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि उनकी पार्टी राजस्थान विधानसभा उप चुनाव में अपना कोई प्रतिनिधि नहीं उतार रही है। पालीवाल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनको आने वाले निकाय चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए निर्देश दिए हैं, इसलिए अभी हम केवल निकाय चुनाव को ही ध्यान में रखकर अपनी तैयारी कर रहे हैं।