Thursday, November 21, 2024

Rajasthan: 70 हजार पदों पर होगी नई भर्तियां, संभाग स्तर पर लगेंगे रोजगार मेले : भजनलाल

CM Employment Festiva in Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अब सरकारी नौकरी के लिए भर्तियों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार प्रदेश में 70 हजार पदों पर नई भर्तियां करने जा रही है। सरकार हर महीने सरकारी नौकरियों की विज्ञप्ति जारी करेगी। केंद्र सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी अब हर संभाग में रोजगार मेले लगेंगे।
जयपुर के मानसरोवर की टैगोर ऑडिटोरियम में शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने कहा ” इस संबंध में सरकार के सभी विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। सरकारी पदों के ख़ाली होते ही लिस्टिंग का काम किया जाए और हर महीने पदों को भरने की दिशा में व्यवस्था हो। सीएम ने कहा इसके अलावा आरपीएससी से भी नया कैलेंडर मांगा गया है।”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

युवाओं के सपने टूटने नहीं देंगे

भजनलाल शर्मा ने पिछली गहलोत सरकार के दौरान हुई पेपर लीक और डमी कैंडिडेट की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सपने टूटने नहीं देगी। प्रदेश में नकल माफ़ियाओं को बख़्शा नहीं जाएगा। राजस्थान की जाँच एजेंसियां पुलिस टीम लगातार इनके ख़िलाफ कार्रवाई कर इनकी कमर तोड़ चुकी है। सीएम ने कहा हमने जो वादे किए हैं उनको पूरा करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। युवाओं को सरकार में भी और सरकार से बाहर रोज़गार देने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी।

5000 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

इस दौरान मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आज 5000 युवाओं को सीएम के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। पीएम मोदी ने 22 अक्टूबर, 2022 से ऐसे कार्यक्रमों के जरिए 8 लाख सरकारी नियुक्ति दी है। हमारी सरकार प्रतिवर्ष 70 हजार सरकारी नौकरी देगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आज का दिन हमारे परिवार के लिए खुशी का दिन है। जनता की अपेक्षाओं पर नव नियुक्त कार्मिक खरे उतरे। जनता कार्मिकों की ओर उम्मीद की निगाहों से देख रही है।

नौकर नहीं नौकरी देने वाला भी बनें

मुख्यमंत्री कहा कि प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के साथ साथ हमारी कोशिश यह भी है कि युवा नौकर नहीं नौकरी देने वाला भी बने हम प्रदेश में हैंडीक्राफ्ट पार्क की स्थापना हम करने जा रहे हैं। केंद्र सरकार के पीएम रोज़गार मेले की तर्ज़ पर प्रदेश के हर संभाग में नियमित तौर पर आयोजन होंगे। राजस्थान में जल्द ही अटल इनोवेशन स्टूडियो की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा बजट के लिए सभी वर्गों से सुझाव लिए गए हैं युवा भी अपने सुझाव दिए बाकी राजस्थान के बजट को अगर नहीं राजस्थान बनाने की दिशा में तैयार किया जा सके।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article