Diya Kumari demands from Center for Rajasthan: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में प्री बजट कंसल्टेशन बैठक की। इस बैठक में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी भी पहुंचीं। बैठक में आगामी केंद्रीय परिवर्तित बजट 2024-25 में “विकसित भारत-विकसित राजस्थान” की परिकल्पना को साकार करने पर चर्चा हुई। इस मौके पर दीया कुमारी ने राजस्थान की जनता से जुड़े हुए विकास के मुद्दों को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा।
दीया कुमारी ने राजस्थान में लंबित तीन प्रमुख रेल परियोजनाओं को जल्द ही मूर्त रूप देने, प्रदेश में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और उनके सुदृढ़ीकरण और वाली ‘पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना’ को जल्द ही मूर्त रूप देने समेत राजस्थान के लिए कई क्षेत्रों में सहयोग की मांग केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष रखीं। केंद्रीय मंत्री ने भी विशेष सहयोग का भरोसा दिलाया।
दीया कुमारी ने की इनकी मांग
बैठक के दौरान दीया कुमारी ने राजस्थान के 21 जिलों की जीवनदाई रेखा साबित होने वाली ‘पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना’ को जल्द ही मूर्त रूप देने, जल जीवन मिशन में केंद्रीय सहयोग, राजस्थान में लंबित तीन प्रमुख रेल परियोजनाओं को जल्द ही मूर्त रूप देने और प्रदेश में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और उनके सुदृढ़ीकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री के समक्ष मांगें रखीं।
इन क्षेत्रों को लेकर भी हुई चर्चा
दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश में संचालित ऊर्जा कंपनियों के लिए विशेष सहयोग दिए जाने की मांग रखी। बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की ओर से रखे गए सभी पक्षों को केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राजस्थान की सभी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाएगी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा और सचिव देवाशीष पुष्टि भी मौजूद रहे।