Saturday, December 27, 2025

Rajasthan: पायलट राजवीर को पत्नी ने नम आंखों से दी विदाई, केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में गए थे मारे, फोन टैपिंग को लेकर कांग्रेस में घमासान

Rajasthan: जयपुर के शास्त्री नगर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार मंगलवार को चांदपोल मोक्षधाम में हुआ । केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में उनकी मौत हो गई थी।

केदारनाथ में 15 जून को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए पायलट और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान (की पार्थिव देह सोमवार रात जयपुर पहुंची।

मंगलवार सुबह अंतिम यात्रा उनके शास्त्री नगर स्थित निवास से निकली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग, सेना के अधिकारी और परिजन शामिल हुए। चांदपोल मोक्षधाम में पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

राजवीर की पत्नी दीपिका चौहान, जो खुद भी लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, आर्मी यूनिफॉर्म में पति की तस्वीर हाथ में लेकर अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। मोक्षधाम पहुंचकर उन्होंने पुष्पचक्र अर्पित किया और पति को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी।

अंतिम संस्कार के समय “राजवीर अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारे गूंजते रहे।

Rajasthan: फोन टैपिंग पर कांग्रेस का नैतिक हक नहीं बचा

जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस और पूर्व गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने फोन टैपिंग प्रकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस को फोन टैपिंग जैसे मुद्दों पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है। शेखावत ने दावा किया कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुई फोन टैपिंग के खुलासे खुद मुख्यमंत्री के तत्कालीन ओएसडी ने किए थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले खुद के भीतर झांकना चाहिए, क्योंकि उस दौरान कांग्रेस के ही मंत्री, विधायक और उपमुख्यमंत्री एक-दूसरे पर टिप्पणी करते थे।

इसके साथ ही शेखावत ने यह भी कहा कि उरी, पुलवामा और पहलगाम के बाद भारत ने जिस प्रकार से अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है, उससे भारत विरोधियों के हौसले पस्त हो गए हैं।

नोहर में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज की नींव रखी

नोहर शहर की वर्षों पुरानी मांग आज साकार हुई। शहर में एक भव्य राष्ट्रीय ध्वज स्थापना का कार्य सोमवार शाम से शुरू कर दिया गया है। नोहर शहरवासियों के लिए गौरव का क्षण आया जब सोमवार को शिवाजी बस स्टैंड के पास मेगा हाईवे किनारे 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना का कार्य आरंभ किया गया।

इस ऐतिहासिक क्षण पर नगर पालिका अध्यक्ष खातून टाक, राजस्थान मदरसा बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष मेहरुन्निसा टाक, पालिका ईओ बसंत सैनी, जेईएन सुशील सिहाग सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

ध्वज स्थापना से पूर्व पूजा-अर्चना की गई और विधिवत रूप से राष्ट्रध्वज की आधारशिला रखी गई। कार्यक्रम में शहर के पार्षदों और नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। इस ध्वज की स्थापना से नोहर को एक नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इटवा गांव में बना वंदे गंगा एनीकेट

बांसवाड़ा जिले के इटवा गांव में वंदे गंगा जल अभियान के तहत बना एनीकेट किसानों के लिए उम्मीद की किरण बना है। राजस्थान सरकार के वंदे गंगा जल अभियान के अंतर्गत बांसवाड़ा जिले के इटवा गांव में किसानों को जल संकट से राहत देने के लिए एनीकेट निर्माण किया गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर 17 लाख रुपये की लागत से बना यह एनीकेट 10 हजार क्यूबिक मीटर पानी संग्रहित कर सकेगा, जिससे गांव के करीब 300 किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।

गांव के 600 से अधिक किसान लंबे समय से जल संरक्षण की मांग कर रहे थे। अब एक नहीं, तीन एनीकेट बनाकर सरकार ने इस मांग को पूरा किया है। इन एनीकेटों से खेतों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी और भू-जल स्तर भी सुधरेगा।

कांग्रेस समन्वयकों की बैठक में दूसरा दिन

राजस्थान कांग्रेस ने आगामी निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर संगठनात्मक समीक्षा शुरू कर दी है। जयपुर के वार रूम में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में विधानसभा समन्वयकों की दो दिवसीय मंथन दिन संपन्न हुई।

जयपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के समन्वयकों से फीडबैक लिया गया। बैठक में जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय करने और कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने पर चर्चा की गई। डोटासरा ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री और मंत्री भी फोन पर बात करने से मना करते हैं और कहते हैं कि ‘फोन दिल्ली वाले सुनते हैं’। यह बातें उन्हें वो लोग बताते हैं जो काम से अधिकारियों-मंत्रियों के पास जाते हैं।

बूंदी में केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण

बूंदी में लंबे समय से राजकीय विद्यालय परिसर में संचालित हो रहे केंद्रीय विद्यालय को अब अपना आधुनिक और सुविधाजनक भवन मिल गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 20 करोड़ की लागत से बने इस अत्याधुनिक स्कूल भवन का विधिवत लोकार्पण किया।

यह नवीन भवन अब उच्च माध्यमिक स्तर तक शिक्षा प्रदान करेगा। बिरला ने इस अवसर पर कहा कि पहले छात्रों को 10वीं कक्षा के बाद कोटा या अन्य शहरों में प्रवेश लेना पड़ता था, लेकिन अब यही विद्यालय 12वीं तक संचालित होगा।

उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को शीघ्र ही पीएमश्री विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। स्पीकर बिरला ने कहा कि यह संस्थान न केवल आधुनिक शिक्षण संसाधनों, स्मार्ट क्लास रूम और नवाचार केंद्रों से सुसज्जित होगा, बल्कि यह भावी पीढ़ी की आकांक्षाओं, सपनों और संकल्पों का केंद्र भी बनेगा।

खेड़ली में प्रेम संबंधों के चलते युवक की हत्या

अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी । खेड़ली के वार्ड नंबर 19 स्थित बायपास रोड पर रहने वाले मानसिंह उर्फ शेरू की हत्या कर दी गई।

मानसिंह अपनी पहली पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर पिछले कई वर्षों से अनीता नामक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। अनीता के काशी प्रजापत नामक युवक से अवैध संबंध थे, जिनका पता चलने पर मानसिंह और अनीता के बीच कई बार झगड़े हुए।

इन झगड़ों से नाराज़ होकर अनीता ने अपने प्रेमी काशी के साथ मिलकर मानसिंह की हत्या की साजिश रची। देर रात प्रेमी को घर बुलाकर तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी गई।

टोंक में अवैध बजरी खनन पर भड़के ग्रामीण

टोंक ज़िले में अवैध बजरी खनन को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। बरौनी क्षेत्र में एक मासूम की दर्दनाक मौत के बाद जनआक्रोश बढ़ गया। टोंक के बरौनी क्षेत्र में बजरी माफियाओं के आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने अब प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बताया जा रहा है कि एक 5 वर्षीय मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन लगातार शिकायतों को नजरअंदाज करता रहा, और बरौनी पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती रही। आक्रोशित ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने बनास नदी में चल रहे अवैध खनन को बंद करवाने, जगह-जगह जमा अवैध स्टॉक को सीज करने तथा बरौनी पुलिस और तहसीलदार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

बारां में बिजली संकट से लोग बेहाल

राजस्थान के बारां ज़िले में बिजली की लगातार कटौती, हाई व लो वोल्टेज जैसी समस्याओं से परेशान लोगों का आज सब्र टूट गया। ओमप्रकाश व्यास मानव सेवार्थ समिति और वासुदेव गौ सेवा समिति के नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

शिकायतों के बावजूद सुनवाई न होने से नाराज़ उपभोक्ता आज सड़कों पर उतर आए। दो सामाजिक संगठनों के बैनर तले लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इससे बच्चों की पढ़ाई, बुज़ुर्गों की तबीयत और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Dipika Kakar: कैंसर का नाम सुनके टूट गई थीं दीपिका, बेटे को ब्रेस्टफीडिंग छुड़ाना था बहुत मुश्किल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article