Thursday, September 19, 2024

Rajasthan Paper Leak: आरोपी कटारा के जुड़े SI भर्ती पेपर लीक के तार, राईका के बाद कटारा जेल से गिरफ्तार

Must read

Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में कांग्रेस शासन में हुए पेपर लीक के मामलों में एसओजी अब बड़े माफियाओं पर शिकंजा कसती जा रही है।  राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब एसओजी ने राजस्थान लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया है। उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में वह पहले से जेल में था। उसकी एसआई भर्ती पेपर लीक में भूमिका सामने आने पर एसओजी ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। अब उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसओजी ने आरपीएससी के सदस्य रहे रामूराम राईका को रविवार को गिरफ्तार किया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आगामी दिनों में बड़े खुलासे करेगी एसओजी

एसओजी के एडीजी वीके सिंह का कहना है की आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा को एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है। उससे गहनता से पूछताछ जारी है। वहीं, एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने रविवार को आरपीएससी के सदस्य रहे रामूराम राईका को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एसओजी रामूराम राईका के बेटे और बेटी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक एसओजी 68 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 42 ट्रेनी एसआई हैं, जबकि पेपर लीक गिरोह से जुड़े 26 माफिया को एसओजी सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इनमें दो आरपीएससी के पूर्व सदस्य भी शामिल हैं, जो एसआई भर्ती परीक्षा के समय आरपीएससी के सदस्य के पद पर तैनात थे।

तब कटारा-राईका थे आरपीएससी सदस्य

एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 13-15 सितंबर 2021 को हुआ था. उस समय बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका दोनों आरपीएससी के सदस्य थे। शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले का खुलासा करते हुए एसओजी ने पहले बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया था। एसओजी की पड़ताल में सामने आया था कि बाबूलाल कटारा ने ही शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर माफिया अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा को दिया था। वह तभी से जेल में है। अब उसके तार एसआई भर्ती परीक्षा से भी जुड़ते दिख रहे हैं. ऐसे में सभी की नजर एसओजी के नए खुलासे पर है।

राईका को छह दिन पहले मिल गया था पेपर

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरपीएससी के सदस्य रामूराम राईका ने अपनी बेटी शोभा और बेटे देवेश को हाथ से लिखा हुआ पेपर दिया था. पड़ताल में सामने आया है कि राईका को एसआई भर्ती का पेपर परीक्ष से छह दिन पहले ही मिल गया था. हालांकि, उसे किसने पेपर दिया था. इसका एसओजी ने अभी खुलासा नहीं किया है.

शोभा राईका के इंटरव्यू पैनल में शामिल था कटारा

शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पकड़े जाने से पहले आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा एसआई भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू पैनल में भी शामिल था। जिस पैनल ने रामूराम राईका कि बेटी शोभा का इंटरव्यू लिया था, उसमें बाबूलाल कटारा भी शामिल था। अब एसओजी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं। गिरफ्तारी के बाद भी आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका के तेवर में कोई बदलाव नहीं आया है। सोमवार को एसओजी ने जब उसे अदालत में पेश किया, जो वहां भी उसने अपनी हेकड़ी दिखाई। गिरफ्तार रामू राम राईका ने पेशी के दौरान हंगामा किया।

राईका ने पुत्र-पुत्री को बनाया टॉपर

एसओजी की जांच में सामने आया कि आरपीएससी के सदस्य रहते हुए रामू राम राईका ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर लीक कर अपने पुत्र-पुत्री को भी दिया था। उसकी बेटी शोभा राईका ने एसआई भर्ती परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की थी। उसको हिंदी में 200 में से 188 और सामान्य ज्ञान में 200 में से 154 अंक आए थे। वर्ष 2021 में जब एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ, उस दौरान आरपीएससी में रामू राम राईका बतौर सदस्य थे, जिसे पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने रविवार रात गिरफ्तार किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article