Kirori’s big statement in paper leak case: किरोड़ी लाल मीणा एसआई पेपर लीक और सरकारी नौकरियों में हुए फर्जीवाड़ा के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखकर मानहानि का दावा करने का खुला चैलेंट किया है। उन्होंने लिखा, “फर्जी RAS, फर्जी SI, फर्जी मास्टर और फर्जी JEN आदि फर्जी लोग मानहानि का दावा ठोक सकते हैं. आपका स्वागत है. सभी फर्जी गैंग को बेनकाब कर दूंगा।”
बता दें किराड़ी लाल मीणा एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने के लिए सरकार को पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने कैबिनेट की मीटिंग में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर चुके हैं।
RAS भर्ती परीक्षाओं पर भी उठाया सवाल
किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की बात कह चुके हैं। उन्होंने सोमवार (30 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरएएस टॉपर को लेकर कहा कि वो यह नहीं बता सके कि तेजाजी जन्म कहां हुआ. सारे सबूत SOG को सौंप दिए हैं। डॉ. मीणा ने उम्मीद जताई कि फर्जी तरीके से आरएएस अधिकारी बनने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. कुछ दिन पहले किरोड़ी लाल ने आरपीएससी के तत्कालीन चेयरमैन शिवसिंह राठौड़ की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए थे।
11 की कॉपियों पर लिखा था ‘नॉट अटेंडेड’
किरोड़ी लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आरएएस भर्ती में मैंने खुलासा किया कि जो टॉपर है, उस व्यक्ति का नाम मेरे पास है, जो एजेंसी को बता दूंगा। जिसके जरिये एक करोड़ रुपये पहुंचे और उसको टॉपर बना दिया। डॉ. मीणा ने आरोप लगाते हूए कहा कि आपने उस टॉपर का ‘मॉक इंटरव्यू’ सुना होगा वो यह नहीं बता सके कि तेजाजी का जन्म कहां हुआ। ऐसे आरएएस की टॉपर हैं। ऐसे 11 लोग हैं, जिनकी कॉपियों पर ‘नॉट अटेंडेड’ लिखा हुआ था। यानी उन्होंने सवाल को ‘अटेंड’ ही नहीं किया और बाद में उनको कॉपी दे दी और 11 लोगों के वो सारे सवाल ‘अटेंड’ करके उनको आरएएस बना दिया।
RAS की इंटरव्यू में गड़बड़ी का आरोप
किरोड़ी लाल ने आगे कहा कि एक मामला ऐसा था, जिसमें इस व्यक्ति ने राजस्थान लोक सेवा आयोगके तत्कालीन चेयरमैन को कहा कि कल साक्षात्कार है फलां फलां का। उसके 82 नंबर आयेंगे साक्षात्कार में तो चेयरमैन ने कहा यह हो ही नहीं सकता और दूसरे दिन जब साक्षात्कार से आया और परिणाम निकला तो उसे 82 नंबर मिले.। इतनी गड़बड़ घोटाले आरपीएससी में हुए हैं। तीन चेयरमैन आरपीएससी के खिलाफ पूरे सबूत मैंने एसओजी को दे दिये हैं। मुझे भरोसा है कि जिन लोगों का फर्जी दाखिला हुआ है। आरएएस में उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।