Monday, July 7, 2025

Rajasthan: भजनलाल ने खान विभाग के साथ की बैठक, ओम बिरला और मदन दिलावर ने काफिला रुकवा खाया भुट्टा

Rajasthan: जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारतीय खान ब्यूरो द्वारा आयोजित 7 और 5 स्टार रेटिंग वाली खदानों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,, इस दौरान केन्द्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने समारोह में शिरकत की केन्द्रीय मंत्री के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान खनन क्षेत्र के विकास के लिए पारदर्शी प्रक्रियाओं, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस तथा आधारभूत संरचना के विस्तार के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है।

हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान खनन में अग्रणी केंद्र बने। उन्होंने उद्यमियों से आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थान में लोहे से लेकर सोने तक खनिज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। समारोह में मुख्यमंत्री शर्मा और केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने 7 एवं 5 स्टार रेटिंग वाली खदानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

Rajasthan: केंद्रीय मंत्री-सीएम ने ली खान विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्यमंत्री निवास पर खान विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक की । इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में असीम खनिज संपदा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नए खनिज ब्लॉक्स की पहचान की जाए।

साथ ही, नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार से समन्वय करते हुए इस क्षेत्र में पर्यावरण क्लीयरेंस में भी गति लाई जाए, जिससे समयबद्ध खनन सुनिश्चित हो सके।  

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में खनन से राजस्व अर्जन के साथ-साथ खनन और पर्यावरण के मध्य संतुलन पर भी विशेष जोर दे रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार के बेहतरीन सामंजस्य से प्रदेश में खनन के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हो रहा है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल से की मुलाकात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल से चर्चा की।

राजस्थान के समग्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी और राज्य के आगामी विकासात्मक कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया। यह मुलाकात मुख्यमंत्री शर्मा और राज्यपाल बागडे के बीच सकारात्मक और संवादात्मक रिश्ते को दर्शाती है।

कोटा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का आगाज

वन महोत्सव के तहत कोटा में सोमवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान का आगाज किया गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यहां रावतभाटा रोड पर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में पौधरोपण से शुरुआत की.

बिरला में कहा कि जुलूस या आयोजन के बाद सड़क पर गंदगी कर देते हैं जबकि विदेश यात्रा पर यही लोग ऐसा नहीं करते हैं. व्यक्ति के प्रयास से ही शहर साफ बन सकता है. बेंगलुरु में हर व्यक्ति पेड़ लगा रहा है. जन आंदोलन खड़ा करेंगे. मेरा गांव व शहर देश व दुनिया के सबसे हरा भरा व स्वच्छ होगा.

कोटा में वायु प्रदूषण इंडेक्स का बढ़ना चिंता की बात है. हमारा संकल्प होना चाहिए कि सबसे कम वायु प्रदूषण कोटा में हो. हमें पौधा लगाने के बाद खुद उसकी सुरक्षा करनी है. हर साल एक पौधा लगाएं व पेड़ बनने तक केयर करें.

पौधे लगाने में कम्पीटिशन करें. इसे जन आंदोलन बनाएं. कोटा को हरा भरा और स्वच्छ बनाएंगे. किसी भी शहर व गांव में परिवर्तन जन आंदोलन से ही हुए हैं.

एयरपोर्ट ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में राजस्थान बना सिरमौर

राजस्थान के खूबसूरत पर्यटक और ऐतिहासिक शहर उदयपुर का एयरपोर्ट एक बार फिर शीर्ष पर आ गया है. उदयपुर के एयरपोर्ट को ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण 2025 में देश में पहला स्थान मिला है. उदयपुर ने एक साल के अंतराल के बाद फिर से यह उपलब्धि हासिल की है.

यह सर्वे देश के छोटे हवाई अड्डों के बारे में कराया जाता है जहां 20 लाख से कम यात्री आवागमन करते हैं. इस बार ऐसे 60 नॉन-मेट्रो एयरपोर्ट में उदयपुर का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहले नंबर पर रहा. उदयपुर के अलावा मध्य प्रदेश और खजुराहो के भी एयरपोर्ट संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहे.

पिछले वर्ष उदयपुर इस सर्वेक्षण में करीबी अंतर से पहले नंबर से दूर रह गया था. लेकिन इससे पहले उदयपुर एयरपोर्ट ने लगातार तीन बार नंबर वन रहकर हैट्रिक लगाई थी. उदयपुर एयरपोर्ट इससे पहले के सालो में भी कई बार नंबर वन रह चुका है जिनमें 2020, 2021 और 2022 के साल शामिल थे.

बांध की रैलिंग पर मां बांप ने बेटी को बिठाया

आजकल सोशल मीडिया पर एक क्लिक की खातिर लोग अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं कतराते. सफल होने के लिए वे शॉर्टकट का सहारा लेते हैं. हाल ही में भरतपुर के बांध बरेठा घूमने आए एक मां बाप का वीडियो इसी जगह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जिसे देख लोग काफी  गु्स्सा कर रहे है, क्योंकि इसमें माता पिता के जरिए की जा रही हरकत से बच्ची की जान तक जा सकती है. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक महिला-पुरुष बांध की रैलिंग पर अपनी छोटी बच्ची को उतारते दिखे.

बच्ची भी मां- बांप के कहने पर बांध की दूसरी तरफ बनी पतली रेलिंग पर कांपते पैरों के साथ डरते डरते बैठते दिखी.

जैसलमेर में चल रहा भारतीय सेना का हाई-टेक युद्धाभ्यास

जैसलमेर-बाड़मेर सीमा क्षेत्र में चल रहे इस हाई-टेक युद्धाभ्यास में जवान एडवांस्ड बैटल ड्रिल्स, सटीक निशाने और बेमिसाल गतिशीलता के साथ युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

जैसलमेर में थार के तपते रेगिस्तान में भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन कर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह हर मोर्चे पर पूरी तरह से तैयार है.

इस अभ्यास में सेना ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है. सीमाओं पर हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और दुश्मन की हर साजिश को पल भर में नाकाम किया जा रहा है.

रेगिस्तान के कठिन मौसम और बढ़ते तापमान के बावजूद जवानों का ध्यान सिर्फ लक्ष्य पर केंद्रित है.

2 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में ACB की कार्रवाई

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक एडिशनल एसपी और एक पुलिस इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पीड़ित परिवादी से ₹2,00,000 की रिश्वत की मांग की गई थी.

आरोप है कि एडिशनल एसपी नवनीत जोशी और चंद्रपाल सिंह ने होमगार्ड के सस्पेंशन को बहाल करने के नाम पर यह मोटी रकम मांगी थी. रिश्वत की रकम किस्तों में ली जानी थी, जिसमें प्रति किस्त ₹25,000 तय किए गए थे.

पीड़ित ने जब इस पर आपत्ति जताई और परेशान होकर डीआईजी राहुल कोटकी को शिकायत दी, तब पूरी योजना के तहत ACB ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों अधिकारियों को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

ओम बिरला-मदन दिलावर ने भुट्टे खरीदकर लिया मौसम का आनंद

कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आम सभा के लिए कोटा से सांगोद जाते समय लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का काफिला कैथून थाना क्षेत्र के जाखोड़ा चौराहे पर अचानक रुक गया।

यहां सड़क किनारे रिमझिम बारिश में मक्का के भुट्टे सेक रही एक महिला को देखकर ओम बिरला और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वहां रुककर महिला से भुट्टे खरीदे। दोनों नेताओं ने भुट्टे खाते हुए मौसम का आनंद लिया और महिला से उसके परिवार के हालचाल भी पूछे।

इस साधारण सी मुलाकात ने उन दोनों नेताओं को आम जनता के करीब लाने का काम किया।

बूंदी टाइगर रिजर्व में बढ़कर 7 हुई बाघों की संख्या

राज्य के चौथे टाइगर रिजर्व के रूप में अस्तित्व में आए बूंदी के जंगलों में बाघों की संख्या 7 तक पहुँच गई है। इस टाइगर रिजर्व में अब 3 नर और 4 मादा बाघ निवास कर रहे हैं।

यह संख्या लंबे अरसे बाद बढ़ी है जिससे वन्यजीव प्रेमियों में खुशी का माहौल है। बूंदी के जंगल में इस समय आठ साल का भारी-भरकम युवा बाघ आरवीटी-1 अपनी टेरेटरी का राजा बना हुआ है।

पिछले पांच सालों से रामगढ़ क्षेत्र में मौजूद यह बाघ पूरी जंगल की सीमाओं को अपनी क्षेत्रीय हद बना चुका है। यह वही बाघ है, जिसने सरिस्का टाइगर रिजर्व से लाए गए युवा बाघ को मार डाला था।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article