Wednesday, January 8, 2025

Rajasthan News: युवा सपने देखें, हम देंगे उनको उड़ान : सीएम भजनलाल

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के बाद अब युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे। राज्य सरकार ने एक वर्ष में 32 हजार पदों पर नियुक्तियां दी हैं और 60 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। गुरुवार को एक ही दिन में 15 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही 85 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हुई है। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि वे सपने देखें। उन्हें उड़ान देने का काम हम करेंगे। यह बात उन्होंने गुरुवार को जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

First anniversary of Rajasthan government: उन्होंने कहा कि कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 144 शिविरों का आयोजन कर 30 हजार युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया है। राज्य सरकार की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीईटी) के क्वालिफाई अंकों में संशोधन, दस्तावेज सत्यापन संबंधी कार्यों में शीघ्रता, विज्ञप्ति के बाद रिक्तियों की संख्या 100 प्रतिशत तक बढ़ाने, चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड से करवाने, वाहन चालकों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में संशोधन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।

युवाओं को संबल देने के लिए लगातार निर्णय

सीएम शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच को बेहतर बनाने के लिए इस साल 37 नए राजकीय महाविद्यालयों एवं 5 नए पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों की स्थापना, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा से संबद्ध 7 कॉलेजों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं बिग डेटा, रोबोटिक्स, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे क्षेत्रों में शिक्षा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए गए हैं। साथ ही, 3 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। इस साल राज्य में 900 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हुए हैं और बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम के तहत 150 स्टार्टअप्स को फंडिंग दी गई है।

युवा अपनी क्षमता से राज्य की प्रगति में दें योगदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर राज्य की प्रगति में योगदान दे। उत्कृष्ट राजस्थान, विकसित राजस्थान का संकल्प युवा शक्ति से ही संभव होगा। राज्य सरकार युवाओं के विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे प्रदेश के हित में काम करें। सपने देखें। उनके सपनों को पूरा करने में राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में होने वाले आयोजनों की रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन से शुरुआत की। यह कार्यक्रम 17 दिसंबर तक आयोजित होंगे, जिसकी थीम ‘निभाई जिम्मेदारी, हर घर खुशहाली’ है।

गांव-गांव चिकित्सा तंत्र को कर रहे मजबूत : खींवसर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हम मुख्यमंत्री की पहल से राजस्थान में गांव-गांव तक चिकित्सा तंत्र को मजबूत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना तथा आभा कार्ड के माध्यम से प्रदेश की बड़ी आबादी को चिकित्सकीय सुविधाएं मिल रही हैं। साथ ही, राइजिंग राजस्थान में चिकित्सा क्षेत्र में हुए एमओयू से मेडिकल सुविधाओं का विस्तार होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा के स्तर को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज विद्यालयों में शुरू हुए 8 हजार से अधिक स्मार्ट क्लासरूम से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। साथ ही बच्चों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के स्तर में इजाफा होगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article