Thursday, April 3, 2025

Rajasthan News: सपा सांसद के घर पर हमले के बाद अब जुबान काटने पर 5.51 लाख का इनाम; जानें किसने की घोषणा?

Rajasthan News: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के मेवाड़ के राजा महाराणा सांगा को गद्दार कहने पर भारी विरोध हो रहा है। देशभर में उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसके विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ता आगरा में ओरापी सांसद सुमन के घर पर हमला कर चुके। अब राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सांसद की जुबान काटने पर 5.51 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। गुरुवार को उदयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सांसद का पुतला जलाया, बर्खास्तगी की मांग

करणी सेना की उदयपुर इकाई के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने घोषणा की कि जो भी व्यक्ति सांसद की जुबान काटकर लाएगा उसे 5.51 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सांसद ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो समाजवादी पार्टी के नेताओं का मेवाड़ में विरोध किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर सांसद का पुतला जलाया और उनकी बर्खास्तगी की मांग की।

लोकसभा में भी कार्रवाई की उठी मांग

राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत और जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाते हुए सपा सांसद सुमन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। राणा सांगा के वंशज हनुवंत सिंह बोहेड़ा ने कहा कि इतिहास की सही जानकारी के बिना ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राणा सांगा ने कभी बाबर को भारत नहीं बुलाया था, बल्कि उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों को रोकने के लिए एक मजबूत सेना तैयार की थी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article