राजस्थान समाचार: रतनगढ़ (चूरू) के रीको औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को जांगिड़ इंडस्ट्रीज नामक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में लकड़ी पर पॉलिश का काम चल रहा था, तभी पॉलिश सेक्शन से लपटें उठीं और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही रीको व नगरपालिका की दमकलें मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
राजस्थान समाचार: गुरु माँ स्वस्तिभूषण माताजी का अवतरण दिवस
राजस्थान समाचार: रतनगढ़ में गुरु माँ गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्तिभूषण माताजी का 56वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। चंदनबाल भवन से शोभायात्रा निकालकर मंगल ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति में लीन दिखे।
नव्या जैन ने भजनों से वातावरण भक्तिमय बना दिया। कोटा से आए भक्तों ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। सहकारिता मंत्री गौतम दक, विधायक गोपीचंद मीणा व प्रधान कौशल किशोर शर्मा ने भाग लिया। गुरु माँ ने धर्म, संयम व सेवा का संदेश दिया। श्रद्धालुओं ने पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बयाना में धाकड़ समाज का सामूहिक विवाह समारोह
राजस्थान समाचार: बयाना में धाकड़ समाज की ओर से देवोत्थान एकादशी पर तृतीय सामूहिक विवाह समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से आयोजित हुआ। समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन दहेज जैसी कुरीतियों को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर समाज के 26 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। आयोजन समिति ने नवविवाहितों को टीवी, फ्रिज, पंखे, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर व सोने-चांदी के आभूषण समेत घरेलू सामान भेंट किए। समारोह में क्षेत्रभर से भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
राजस्थान समाचार: चौथ का बरवाड़ा बस स्टैंड पर आल्टो में लगी आग
सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा बस स्टैंड पर शनिवार को एक चलती आल्टो कार में अचानक आग लग गई। कार से धुआं उठता देख चालक ने तुरंत बाहर निकलकर जान बचाई। जलती कार कुछ दूर तक लुढ़कती रही, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
राहगीरों और दुकानदारों ने मिलकर कार को रोका और पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक इंजन व वायरिंग पूरी तरह जल चुके थे। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
बानसूर में सरकारी विभागों पर भ्रष्टाचार के आरोप
राजस्थान समाचार: पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने बानसूर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय सरकारी विभागों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, रेवेन्यू और पीएचईडी विभागों में ठेकों व पेचवर्क कार्यों में भारी गड़बड़ी की गई है।
डॉ. शर्मा ने दावा किया कि “बानसूर के हर सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार का माहौल है”। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आरटीआई के माध्यम से परियोजनाओं की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पिछले दो वर्षों से क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ और बजट स्वीकृत होने के बावजूद सड़कें अधूरी पड़ी हैं।
लोसल में पागल कुत्ते का आतंक, दो घंटे में 22 लोग घायल
राजस्थान समाचार: सीकर जिले के लोसल कस्बे में शनिवार को पागल कुत्ते के हमले से दहशत फैल गई। महज दो घंटे में कुत्ते ने कस्बे के अलग-अलग इलाकों में 22 लोगों को काटकर घायल कर दिया। घायलों में राहगीर और बाइक सवार शामिल हैं। लगातार घायल पहुंचने से लोसल उप जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
तीन गंभीर घायलों को सीकर रेफर किया गया। सूचना पर नगर पालिका टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते को राजकीय विद्यालय नंबर दो के पास पकड़ लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
राजस्थान समाचार: किशनगढ़ में हिस्ट्रीशीटर खुशीराम फौजी का पुलिस ने निकाला जुलूस
अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र के खंडाच गांव में शुक्रवार को बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर खुशीराम फौजी का जुलूस निकाला। आरोपी पर मारपीट, तोड़फोड़, अवैध हथियार व धमकी सहित 10 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
थाना प्रभारी दयाराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को हथकड़ी लगाकर गांव के मुख्य मार्गों से जुलूस के रूप में निकाला। पुलिस ने चेतावनी दी कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उमड़ पड़े और कार्रवाई की क्षेत्र में खूब चर्चा रही।
श्रीमाधोपुर में देवउठनी एकादशी पर हुआ तुलसी–शालिग्राम विवाह
राजस्थान समाचार: श्रीमाधोपुर शहर के नगर आराध्य श्री गोपीनाथ मंदिर में शनिवार रात देवउठनी एकादशी का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। महंत डॉ. मनोहर शरण दास के सानिध्य में रात 8 बजे तुलसी–शालिग्राम विवाह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचार से हुई और 1051 दीपकों से दीपदान किया गया।
भगवान शालिग्राम को रथ में विराजित कर मंदिर की परिक्रमा कराई गई, जहां श्रद्धालु बाराती बनकर भक्ति गीतों पर झूम उठे। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ और मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
राजगढ़ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 वाहन जप्त
राजस्थान समाचार: राजगढ़ वन विभाग ने अवैध खनन और पेड़ों की कटाई पर कार्रवाई करते हुए कुल 10 वाहनों को जप्त किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल फौजदार ने बताया कि नाका सदर और डोरोली क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध निर्गमन पर रोकथाम की गई।
इस दौरान 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खनन सामग्री सहित पकड़ी गईं। इससे पहले पत्थरों के अवैध परिवहन में 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और हरे पेड़ काटकर लकड़ी ले जा रहे 2 वाहन भी जब्त किए गए थे। कार्रवाई के दौरान दिलीप सिंह, जसवंत सिंह, जगदीश प्रसाद और हरीश तिवाड़ी सहित वन विभाग की टीम मौजूद रही।
ढाणी कुम्हारान में डेरा सच्चा सौदा के एमएसजी अवतार माह की नामचर्चा आयोजित
तारानगर कस्बे के ढाणी कुम्हारान गांव में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज (एमएसजी) के अवतार माह पर राजपुरा ब्लॉक की नामचर्चा बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजित हुई।
कार्यक्रम का आयोजन भाई रामधन इंसा के निवास पर किया गया। श्रद्धालुओं ने “धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा” के पवित्र नारे के साथ अरदास व विनती शब्द बोलकर नामचर्चा की शुरुआत की। कविराज भाइयों ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी।
सेवादार डूंगरमल इंसा ने गुरु महिमा पर प्रकाश डाला। प्रेमी सेवक शैलेन्द्र इंसा ने संचालन किया। कार्यक्रम में राजपुरा ब्लॉक से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
सीमलवाड़ा उपप्रधान के पति और बेटों ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या की
जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में बीती रात सीमलवाड़ा उपप्रधान के पति ने अपने बेटों के साथ मिलकर एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, लिखी बड़ी निवासी हिस्ट्रीशीटर भूपेश सिंह और सीमलवाड़ा उपप्रधान के पति जीवराम अहारी के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी।
देर रात जीवराम ने बेटों संग लिखी मार्ग पर भूपेश को रोककर मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और एफएसएल टीम के साथ मौके से साक्ष्य जुटाए। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
डीग
गोपालगढ़ थाना पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
डीग ज़िले की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने कामां एएसपी महेश मीणा के निर्देशन और थाना अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में साइबर ठगों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के गांव हैवतका और नावदा में की गई। पुलिस ने मौके से 48 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया, जबकि 13 नाबालिग ठगों को निरुद्ध किया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 33 मोबाइल फोन, 65 फर्जी सिम कार्ड, दो लग्जरी कारें, एक बुलेट मोटरसाइकिल, 22 एटीएम कार्ड, चैक बुक, पासबुक और पैसे निकालने में प्रयुक्त स्वैप मशीन भी बरामद की।
इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके के साइबर ठगों में हड़कंप मचा हुआ है। डीग ज़िला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

