Thursday, January 9, 2025

Rajasthan News: धारा 370 के बहाने कांग्रेस का चरित्र हुआ उजागर : भजनलाल

BJP attacks Congress’s alliance with National Conference: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन करने जा रही है। इस गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो चुकी है। ऐसे में लगभग सभी राज्यों में भाजपा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे हैं। साथ ही कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर जोरदार निशाना साधा है।
जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय पर हुई पीसी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी राहुल गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस यह कहती है कि यदि वह सत्ता में आएगी तो धारा 370 को बहाल किया जाएगा। भजनलाल ने कहा कि धारा 370 को कोई भी बहाल नहीं कर सकता, लेकिन यह जरूर है कि इस गठबंधन से कांग्रेस का चरित्र जनता के सामने आ चुका है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या राहुल नेशनल कांफ्रेंस के बयान से सहमत हैं?

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी फारूक अब्दुल्ला के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं। इस गठबंधन को लेकर देश के लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वह सवाल इसलिए हैं, क्योंकि पिछले दिनों दिए गए नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं के बयान देश के हित में नहीं थे। हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस आज उसी नेशनल कांफ्रेंस के साथ चुनाव लड़ने जा रही है, जिसने कहा था कि वह सत्ता में आएगी तो धारा 370 और 35ए को बहाल करेगी। ऐसे में उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह भी नेशनल कांफ्रेंस के इस बयान से सहमत है?

परिवारवादी पार्टियों ने जमकर किया भ्रष्टाचार

मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर की परिवार आधारित पार्टियों के भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। ऐसे में यह गठबंधन कर कांग्रेस फिर से उस भ्रष्टाचार के तांडव को शुरू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने नौजवानों को गुमराह किया। आज नौजवान मुख्य धारा में वापस आ रहे हैं तो ऐसे में कांग्रेस आड़े आ रही है। जिन लोगों ने नौजवानों को एके-47 पकड़वाई थी, वे युवा परिवारवादी पार्टियों के समर्थन में नहीं है।

सीएम ने कांग्रेस और राहुल से किए ये 10 सवाल

  • 1. क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे के नेशनल कॉन्फ्रेंस के वादे का समर्थन करती है?
    2. क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 और 35A को बहाल करने के फैसले का समर्थन करते हैं और इस तरह जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में वापस धकेलना चाहते हैं?
    3. क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बजाय पाकिस्तान के साथ बातचीत करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?
    4. क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ ‘एलओसी व्यापार’ शुरू करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के फैसले का समर्थन करती है, जिससे सीमा पार आतंकवाद और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलता है?
    5. क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी में शामिल लोगों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में बहाल करने का समर्थन करती है, जिससे आतंकवाद, उग्रवाद और हड़तालों का युग वापस आ जाता है?
    6. गठबंधन ने कांग्रेस पार्टी के आरक्षण विरोधी रुख को उजागर कर दिया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुर्जरों, बकरवालों और पहाड़ी समुदायों के लिए आरक्षण समाप्त करने के जेकेएनसी के वादे का समर्थन करती है, जिससे उन पर अन्याय होगा?
    7. क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य हिल’ को ‘तख्त-ए-सुलेमान’ और ‘हरि हिल’ को ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाना जाए?
    8. क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को भ्रष्टाचार में धकेलने और इसे चुनिंदा पाकिस्तान समर्थित परिवारों को सौंपने की राजनीति का समर्थन करती है?
    9. क्या कांग्रेस पार्टी जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की जेकेएनसी की राजनीति का समर्थन करती है?
    10. क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी कश्मीर को स्वायत्तता देने की जेकेएनसी की विभाजनकारी राजनीति का समर्थन करती है?
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article