Rajasthan News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरा. उन्होंने सबसे पहले SI भर्ती मामले पर सरकार की आलोचना की और कहा कि यह फैसला युवाओं को गुमराह करने वाला था । डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने इस भर्ती को लेकर युवाओं से झूठ बोला है और इस पर सरकार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए ।
Table of Contents
Rajasthan News: रणथंभौर के बाघों का MP में हुआ शिकार, 3 टाइगर और 1 तेंदुए की हड्डियां बरामद
Rajasthan News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बाघ अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिकारियों के निशाने पर हैं । मध्यप्रदेश के श्योपुर में पकड़े गए शिकारियों के गिरोह से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई है. शिकारियों के पास से तीन बाघ और एक तेंदुए की खोपड़ियों सहित 225 हड्डियों के टुकड़े बरामद हुए हैं । 5 जून को मध्य प्रदेश की ‘स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स’, राजस्थान वन विभाग और सवाई माधोपुर के एक गैर सरकारी संगठन ‘टाइगर वॉच’ के एक संयुक्त अभियान के बाद यह खुलासा हुआ ।
इसके तहत 6 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार शिकारियों में 3 राजस्थान के दौसा से हैं। इन शिकारियों के पास से बड़ी बिल्लियों जैसी खोपडियां और करीब 225 हड्डियां बरामद की गई थीं, जिन्हें जांच के लिए जबलपुर भेज गया था। इसी जांच में खुलासा हुआ है कि शिकारियों के पास से मिली खोपड़ियां व हड्डियां 3 बाघों व 1 तेंदुए की हैं ।
कब्रिस्तान में मृत महिलाओं की खोदी गईं कब्रें,जांच में जुटी पुलिस
Rajasthan News: जयपुर के नाहरी का नाका कब्रिस्तान में हाल ही में मरने वाली महिलाओं की कब्रों की खुदाई ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है। इलाके के लोगों को संदेह है कि ये महज कब्रों को नुकसान पहुंचाने से कहीं बढ़कर है। महिलाओं की कब्रें रहस्यमय परिस्थितियों में खोदी गईं और इलाके के लोगों ने देखा कि केवल हाल में दफनाई गई महिलाओं की कब्रों के साथ ही छेड़छाड़ की गई है।
जयपुर निवासी इरम काशी ने कहा, ये 4 से 5 कब्रों पर हुआ। ये 8 से 9 दिनों की अवधि में हुआ। जैसे ही हमें पता चला, हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया। उसके बाद, हमने सुरक्षा करने के लिए अपनी टीम बनाई। ये संभव है कि नशेड़ी या काला जादू करने वाले लोग भी इसमें शामिल हों।
Rajasthan News: राजस्थान के नए डीजीपी बने राजीव शर्मा
राजस्थान पुलिस को आखिरकार नया मुखिया मिल गया है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय में आज शाम 5 बजे राजीव शर्मा पदभार संभालेंगे। शर्मा को पुलिस सेवा का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। वे फिलहाल नई दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के डायरेक्टर जनरल थे। वे राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो, स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स के डीजी और राजस्थान पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर रह चुके हैं। वहीं, जोधपुर, झालावाड़, दौसा, राजसमंद, भरतपुर, जयपुर नॉर्थ के एसपी रह चुके हैं। इसके साथ ही जयपुर ट्रैफिक, सीबीआई जयपुर, सीबीआई दिल्ली में भी एसपी रहे हैं।
Rajasthan News: बिजली कनेक्शन काटने के बाद सीएम बौखलाए बेनीवाल
बिजली कनेक्शहन काटे जाने पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मैंने बेढ़म, जोगाराम और सीएम पर आरोप लगाया, इस लिए बदनाम करने के लिए मेरे घर का बिजली कनेक्शनन काटा गया. उन्होंने सीएम भजनलाल को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर इतना दम है तो भजनलाल मेरा एनकाउंटर करा दीजिए. इस बयान को एक छोटा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मूसलाधार बारिश से अजमेर का हाल बुरा,सड़कों बनी दरिया
Rajasthan News: अजमेर जिले में मानसून की पहली धमाकेदार बरसात ने पूरे जिले को तरोताज़ा कर दिया,, लेकिन तेज़ बारिश से सड़कें नदियां बनी दिखाई दीं, तो नाले उफान पर नजर आए। तालाबों में पानी तेजी से फैलाव लेता दिखाई दिया।
बरसात सुबह से ही बनी हुई थी, कभी तेज तो कभी मध्यम। केकड़ी, सरवाड़, अंराई क्षेत्र में सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है जिससे जन जीवन अस्तव्यस्त बना हुआ था। मानसून की पहली ही बरसात में आनासागर का जल स्तर भी तेजी से फैलाव के साथ बढ़ता नजर आया।
आनासागर को एहतियातन 13 फीट भराव क्षमता से पानी निकाल कर कम कर दिया गया था। राजस्थान में इस मानसून सीजन में 1 जून से 1 जुलाई तक सामान्य से 122 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।
Rajasthan News: सुंधा माता परिसर में नदी का रौद्र रूप
जालोर जिले में सुबह से मूसलाधार बारिश जारी है. सुंधा माता मंदिर परिसर में भी इसका असर देखने को मिला. अलसुबह से तेज बारिश के चलते मंदिर के आसपास बहने वाले झरनों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और वे नदियों की तरह उफनने लगे.
परिसर में बहता पानी इतना तेज़ था कि अगर कोई श्रद्धालु या आम नागरिक उसमें आता, तो बह जाने का भी खतरा बना हुआ था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुंधा माता व्यवस्थापन समिति ने श्रद्धालुओं को अपील है, तेज बारिश के चलते पहाड़ी ढलानों से गिरते झरनों ने रास्तों को काट दिया, जिससे मंदिर परिसर के भीतर फंसे सैकड़ों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ श्रद्धालुओं को बारिश से बचने के लिए घंटों तक मंदिर परिसर के अंदर ही रुकना पड़ा.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पहुंचे रायसिंहनगर
Rajasthan News: केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अपने दो दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर जिले में हैं। दौरे के दूसरे दिन वे अनूपगढ़ से रवाना होकर रायसिंहनगर पहुंचे, जहां गजसिंहपुर रोड स्थित एक निजी रिसॉर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में श्री मेघवाल ने कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए विचार-विमर्श किया और उनमें नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों की तैयारियों, जमीनी स्थिति और पार्टी की नीतियों को लेकर फीडबैक भी लिया। इस दौरान श्री मेघवाल ने क्षेत्र में सिंचाई जल संकट को लेकर समाधान का आश्वासन भी दिया।
डकनिया अंडरपास में हर बारिश में जलभराव
Rajasthan News: कोटा के गोविंद नगर डकनिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित अंडरपास में जलभराव की समस्या वर्षों से बनी हुई है। यह समस्या अंडरपास के निर्माण के समय से ही बनी हुई है। हल्की बारिश होते ही अंडरपास में पानी भर जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जलभराव के कारण राहगीरों, दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को आने-जाने में दिक्कत होती है। कई बार वाहन पानी में फंस जाते हैं, जिससे न केवल लोगों को नुकसान होता है, बल्कि ट्रैफिक भी प्रभावित होता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान अब तक नहीं निकाला गया है।
एआई इन्फ्लूबोट एप के माध्यम से पसंदीदा एक्सपर्ट से कर सकेंगे संवाद
Rajasthan News: जयपुर में चेटिंग-इंस्टैंट मैंसेजिंग और लाइव विडिया- ऑडियो एप इन्फ्लूबोट को अब एआई से जोड़ा गया है। एआई संचालित इन्फ्लूबोट एप की लॉन्चिंग जयपुर में बुधवार को हुई। एमडी कुणाल माहेश्वरी ने बताया कि इन्फ्लूबोट 35 देशों में एक्टिव है। एआई इन्फ्लूबोट एप पर से पांच हजार से अधिक मशहूर हस्तियां और एक्सपर्ट मौजूद हैं।
इन्फ्लूबोट मशहूर हस्तियों के लिए व्हाट्सएप है, कंपनी का सेलेब्स और मशहूर हस्तियों को लाखों की संख्या में इन्फ्लूबोट पर लाने का लक्ष्य है जिसमें वह तेजी से कामयाब हो रही है। माहेश्वरी ने आगे बताया कि अब कंपनी ने इन्फ्लूबोट को सभी यूज़र्स के लिए एआई संचालित बनाया है। यह यूजर्स की बातचीत और संवाद पर प्वाइंट टू प्वांइट फोकस कर मशहूर हस्तियों से सीधा सम्पर्क बनाने में सहायक होगा, ताकि किसी भी क्षेत्र में शिक्षक, मशहूर शख्सियतों के अलावा सेलेब्स से किसी भी भाषा में बात कर सकें।