Thursday, April 3, 2025

Rajasthan News: अंत्योदय के सिद्धांत पर बढ़ रहे आगे, गरीबी मुक्त राजस्थान हमारा संकल्प : सीएम भजनलाल

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि हमारी सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा संकल्प ‘गरीबी मुक्त राजस्थान’ बनाना है। इसी दिशा में हमारी सरकार ने इस वर्ष के बजट में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना’ शुरू की है, जिसके माध्यम से हमारी सरकार पहले चरण में 5 हजार गांवों में सभी बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाएगी तथा इसके लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है। सीएम शर्मा गुरुवार को भरतपुर में राजस्थान दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित अंत्योदय कल्याण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अन्नपूर्णा रसोई से दे रहे पौष्टिक भोजन

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि गरीब, युवा, किसान व महिला के सशक्त होने से ही देश और प्रदेश सशक्त होगा। इसी सोच के साथ हमने सरकार में आते ही गरीब परिवार की महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराकर राहत प्रदान की है तथा श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के माध्यम से हर जरूरतमंद व्यक्ति को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

महिलाओं को बना रहे आत्मनिर्भर

सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर डेढ़ लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड प्रदान करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है तथा लखपति दीदी योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली 5 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर साढ़े छह हजार रुपये एवं बुजुर्ग, विधवाओं, एकल नारियों, दिव्यांग व्यक्तियों तथा लघु एवं सीमांत किसानों को दी जा रही पेंशन बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति माह किया है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article