Wednesday, April 2, 2025

Rajasthan News: 7800 से अधिक नव चयनितों को नियुक्ति पत्र, शिक्षित राजस्थान अभियान का आगाज; यहां जानें सबकुछ

Rajasthan News: राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में 7800 से अधिक नव चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। साथ ही ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ का भी शुभारंभ किया। इस दौरान अभियान से संबंधित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन एवं विवरणिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि युवा शक्ति का प्रदेश के विकास और राष्ट्र निर्माण में अधिक से अधिक योगदान सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में हम युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने और उनकी प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कांग्रेस सरकार में हुआ युवाओं के साथ अन्याय

सीएम भजनलाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में प्रदेश के युवाओं को हर कदम पर अन्याय और अत्याचार का सामना करना पड़ा। पेपरलीक के कारण उनके सपनों पर कुठाराघात हुआ। हमने सरकार बनते ही पेपरलीक की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जो पेपरलीक माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचा कर युवाओं को न्याय दिलवा रही है। उन्होंने कहा कि आज कौशल नीति और युवा नीति का विमोचन किया गया है। कौशल नीति का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीकों का कौशल प्रदान कर उद्योगों की जरूरत के मुताबिक तैयार करना है।

सीएम बोले, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मिलेगी गति

भजनलाल ने कहा कि हम ने निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार के पहले वर्ष में ही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया, जिसमें 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ये निवेश प्रस्ताव तेजी से धरातल पर भी उतर रहे हैं और लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विकास में शिक्षा के महत्व को देखते हुए ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ लागू की है। शर्मा ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ से प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को गति मिलेगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article