Tuesday, January 27, 2026

राजस्थान समाचार: पढ़ें राजस्थान की आज की बड़ी ख़बरें

राजस्थान समाचार: उदयपुरवाटी के ताल बस स्टैंड पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध गांजे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार पकड़ी गई गांजे की मात्रा लगभग 10 क्विंटल है, जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह गांजा उड़ीसा से लाई जा रही थी। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर नवलगढ़ के डिप्टी राजवीर सिंह के नेतृत्व में थाना अधिकारी कस्तुर वर्मा की टीम मौके पर कार्रवाई कर रही है। थोड़ी देर में पुलिस अधीक्षक स्वयं इस मामले का पूरा खुलासा करेंगे।

राजस्थान समाचार: नोहर में दो दिवसीय दशहरा महोत्सव का भव्य शुभारंभ

राजस्थान समाचार: नोहर नगर पालिका की ओर से आयोजित दो दिवसीय दशहरा महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को बाल कृष्ण बिहाणी स्टेडियम में हुआ। पहले दिन गरबा नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली से आई मशहूर डीजे सलौनी ने संगीत की मधुर लहरियों पर हजारों की भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्टेडियम में हजारों की भीड़ उमड़ी, जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों ने गरबा नाइट का आनंद लिया। महोत्सव के दूसरे दिन भी रंगारंग कार्यक्रम होंगे।

राजस्थान समाचार: डीग में मेले ग्राउंड पर हुआ भव्य रावण दहन

राजस्थान समाचार: देशभर में आज विजयदशमी यानी दशहरा पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।

देश के कई हिस्सों में बारिश के बावजूद, रावण दहन के कार्यक्रम में लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। डीग के मेले ग्राउंड में भी भव्य रावण दहन का आयोजन किया गया।

यहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर जितेंद्र सिंह फौजदार ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है।

राजस्थान समाचार: उन्होंने स्थानीय जनता को इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रावण दहन के दौरान लोगों में उल्लास और खुशी देखने को मिल रही है।

राजस्थान समाचार: सीमलवाड़ा में धूमधाम से मना दशहरा पर्व

सीमलवाड़ा कस्बे के विनोबा भावे खेल मैदान में दशहरा पर्व परंपरागत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

राजस्थान समाचार: इस अवसर पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का भव्य आतिशबाजी के साथ दहन किया गया। यह आयोजन देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी।

दशहरा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच रूपचंद भगोरा, जगदीश पंड्या, देवीलाल कलाल, राकेश शाह सहित कई पदाधिकारियों ने किया।

पर्व के तहत कस्बे के गायत्री चौक से भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की भव्य झांकी भी निकाली गई, जो खेल मैदान पहुंचकर रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुई।

रायसिंहनगर में धूमधाम से मना विजयदशमी का पर्व

रायसिंहनगर में विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रूप में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर धान मंडी ग्राउंड में विशाल जनसमूह की मौजूदगी में रावण के भव्य पुतले का दहन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवान श्रीराम की मंचीय प्रस्तुति और उनके द्वारा रावण पर अग्निबाण चलाने का दृश्य रहा।

भगवान श्रीराम के प्रतीक पात्र ने अग्निबाण चलाया, रावण का पुतला जल उठा और पूरा मैदान “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा।

रावण दहन के साथ ही शानदार आतिशबाज़ी और पटाखों की गूंज से माहौल और भी उत्सवमय हो गया। रंग-बिरंगी रोशनी से सजा आसमान मानो पर्व की खुशी में झूम उठा।

41 फीट रावण दहन, उमड़ी हजारों की भीड़

विजयदशमी के अवसर पर उदयपुरवाटी कस्बे में दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में 41 फीट ऊंचे रावण के पुतले को अग्नि के हवाले किया गया।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि दादू पंथी सेना के सदस्यों ने परंपरागत तरीके से तीर-कमान चलाकर रावण दहन की प्रक्रिया को पूर्ण किया। जैसे ही रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा, आसमान जयघोष और तालियों से गूंज उठा।

रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

पिण्डवाड़ा में खनन परियोजना के खिलाफ हजारों ग्रामीणों का विरोध

सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील क्षेत्र में प्रस्तावित चूना पत्थर खनन परियोजना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।

वाटेरा ग्राम पंचायत के थम्ब बाबा मंदिर प्रांगण में चार ग्राम पंचायतों के हजारों ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस परियोजना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्पष्ट किया कि वे किसी भी स्थिति में इस परियोजना को मंजूरी नहीं देंगे।

सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों और प्रतिनिधियों ने एकमत होकर जनता के साथ खड़े रहने का निर्णय लिया।

विरोध यहीं नहीं थमा। क्षेत्र की ग्राम सभाओं में भी प्रस्ताव पारित कर जयपुर स्थित मेसर्स कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की खनन योजना को अस्वीकार कर दिया गया।

बयाना में झमाझम बारिश, 61 मिमी वर्षा दर्ज

बयाना क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से जारी बरसाती मौसम के चलते बयाना कस्बे और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई।

करीब एक घंटे तक लगातार झमाझम बारिश होने से क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई।

बयाना की सब्जी मंडी और मुख्य बाजारों में सावन-भादों जैसी तेज बारिश के कारण पानी भर गया, जिससे स्थानीय व्यापार और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

वहीँ, क्षेत्र के नदी-नालों और पहाड़ी झरनों में भी तेज बारिश के कारण पानी उफान पर आ गया।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बयाना में कुल 61 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम की इस तेज गतिविधि से आम जनजीवन और यातायात पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

राजस्थान का सबसे बड़ा शस्त्र पूजन समारोह

पाली शहर में श्री राजपूत युवा संगठन के तत्वावधान में राजस्थान का सबसे बड़ा शस्त्र एवं शास्त्र पूजन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत 21 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन से हुई।

इसके पश्चात शहर में भव्य वाहन रैली निकाली गई, जिसमें शहरवासियों और विभिन्न संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

रैली के समापन पर पारंपरिक रूप से शस्त्रों व शास्त्रों की विधिवत पूजा संपन्न की गई।

समारोह में समाज के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 विद्यार्थियों को भामाशाह भंवर सिंह मंडली की ओर से टेबलेट भेंट कर सम्मानित किया गया।

किशोरियों ने किया प्रतीकात्मक रावण दहन

टोंक ज़िले के ग्राम अरणिया केदार में शिव शिक्षा समिति राणोली द्वारा रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम को एक नई सोच और उद्देश्य के साथ मनाया गया, जिसमें केवल रावण के पुतले का दहन नहीं हुआ, बल्कि समाज में व्याप्त कई गंभीर बाल अपराधों और कुरीतियों के प्रतीकात्मक पुतलों को भी जलाया गया।

संस्था के सचिव ने बताया कि इस अवसर पर बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, छेड़छाड़, बाल हिंसा, बाल बंधुआ मज़दूरी और बाल तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों को चिन्हित कर उनके प्रतीकात्मक स्वरूपों का दहन किया गया।

कार्यक्रम में लगभग 50 किशोर-किशोरियों ने भाग लेकर इन बुराइयों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की और समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।

बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने आयोजन को जन-जागरूकता का रूप दे दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Karnika Pandey
Karnika Pandeyhttps://reportbharathindi.com/
“This is Karnika Pandey, a Senior Journalist with over 3 years of experience in the media industry. She covers politics, lifestyle, entertainment, and compelling life stories with clarity and depth. Known for sharp analysis and impactful storytelling, she brings credibility, balance, and a strong editorial voice to every piece she writes.”
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article