Friday, October 3, 2025

राजस्थान की ख़बरें: ठगी करने वाले म्यूल अकाउंट गिरोह का भंडाफोड़, अलवर पुलिस का एक्शन, अब तक 16 गिरफ्तार

राजस्थान की ख़बरें: अलवर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले म्यूल अकाउंट गिरोह का पर्दाफाश किया है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पुलिस ने ताजा कार्रवाई में 04 बैंक कर्मचारियों और एक मास्टरमाइंड सहित 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अब तक इस मामले में कुल 16 आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी सैकड़ों करंट अकाउंट/कॉर्पोरेट अकाउंट (म्यूल अकाउंट) कमीशन पर साइबर ठगों को बेचते थे.

इन खातों में 500 करोड़ से अधिक की संदिग्ध लेन-देन सामने आई है और इनके खिलाफ 4 हजार से ज्यादा शिकायतें NCRP पोर्टल पर दर्ज हुई हैं.

राजस्थान की ख़बरें: कार्रवाई के दौरान आरोपियों के करीब 10 बैंक खातों में से 5 लाख रुपये की राशि फ्रीज की गई और 2.51 लाख रुपये नकद बरामद किए गए.

राजस्थान की ख़बरें: पाली में रिश्वत लेते ग्राम पंचायत प्रशासक गिरफ्तार

पाली जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. मारवाड़ जंक्शन उपखंड के ग्राम पंचायत जानुदा के प्रशासक अरुण कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

राजस्थान की ख़बरें: आरोपी ने रहवासी मकान का पट्टा बनाने के एवज में दो लाख सत्तर हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से एक लाख पचास हजार रुपये एसीबी टीम ने रंगे हाथों जब्त किए.

एसीबी द्वितीय की इस कार्रवाई का नेतृत्व एएसपी खींवसिंह ने किया.

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद टीम ने कई दिनों तक गुप्त निगरानी रखी और फिर गिरफ्तारी को अंजाम दिया.

आरोपी प्रशासक अरुण कुमार ने मकान का पट्टा जारी करने के नाम पर निवासियों से अवैध वसूली की थी.

राजस्थान की ख़बरें: मामले की जांच जारी है और अन्य संबंधित अधिकारियों की भी जांच की संभावना है.

CM भजनलाल शर्मा ने गौ माता की सेवा का लिया संकल्प

राजस्थान की ख़बरें: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे डीग.

मुख्यमंत्री ने डीग जिले के गुहाना स्थित श्री जड़खोर गौ-धाम में आयोजित श्री कृष्ण – बलराम गौ-आराधन महोत्सव में कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में गौ माता को विशेष महत्व दिया गया है तथा गाय को देवत्व का प्रतीक माना गया है.

उन्होंने आगे कहा कि इसी दिशा में हमारी सरकार ने खाटू श्याम जी मंदिर, पूंछरी का लौठा सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास के लिए बजट में प्रावधान किए हैं.

राजस्थान की ख़बरें: साथ ही हमारी सरकार भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े स्थलों को श्रीकृष्ण गमन पथ के रूप में विकसित कर रही है.

मुख्यमंत्री शर्मा ने परम पूज्य स्वामी श्री राजेन्द्र दास देवाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा का श्रवण किया.

बागड़ा गांव में घरेलू विवाद बना जानलेवा

भीलवाड़ा में एक बुजुर्ग महिला की पोते ने चिमटे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। चिमटे के हमले से महिला के सिर पर चोट लगी और वे बेहोश होकर गिर पड़ी।

परिजन उसे लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हमले के बाद आरोपी पोता मौके से भाग निकला और गांव में मक्के के खेतों में जाकर छुप गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की तलाश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

मामला पारोली थाना क्षेत्र के बागड़ा गांव का है।

पिकअप चोरी का पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार

राजस्थान की ख़बरें: कोटा ग्रामीण के देवली मांझी कस्बे से 2 जून की मध्य रात्रि को चोरी हुए पिकअप वाहन की जांच में एक और बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने इस मामले में पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। कनवास थाना प्रभारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि घटना की रात अज्ञात चोर एक घर के बाहर खड़े पिकअप वाहन को चोरी कर ले गए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और सुरागों के आधार पर पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

राजस्थान की ख़बरें: अब कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देश पर गठित एक विशेष पुलिस टीम ने पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान की ख़बरें: 30 सितंबर से लोसल में राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट

सीकर जिले के लोसल कस्बे में स्थित शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप के तत्वावधान में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर से किया जाएगा।

प्रतियोगिता की जानकारी संस्थान के चेयरमैन बी.एल. रणवां ने एक पत्रकार वार्ता में दी।

राजस्थान की ख़बरें: रणवां ने बताया कि यह सात दिवसीय प्रतियोगिता राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें राज्यभर से कुल 95 टीमें भाग लेंगी।

कार्यक्रम का उद्घाटन सीकर सांसद अमराराम, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, धोद प्रधान सुनीता रणवां और पालिकाध्यक्ष समू नागौरी द्वारा किया जाएगा।

विशेष बात यह है कि आयोजन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों के लिए निःशुल्क भोजन और आवास की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा, “आने वाला समय खेलों का होगा। इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और इसका क्षेत्र को सकारात्मक लाभ मिलेगा।”

गरबा पंडाल में घुसा समुदाय विशेष का युवक

राजस्थान की ख़बरें: बांसवाड़ा में अंबा माता मंदिर के पास लगे गरबा पंडाल में एक बड़ी घटना घटी. फर्जी नाम और पहचान पत्र के साथ एक लड़का एक लड़की का पीछा करते हुए गरबा पंडाल में घुस गया.

वहां मौजूद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लड़के पर शक हुआ और जब उन्होंने उससे पूछताछ की, तो उसने एक पहचान पत्र दिखाया जिसमें खुद को आरव त्रिवेदी बताया.

पहचान पत्र की जांच करने पर पता चला कि वह फर्जी है, जिससे उसकी असली पहचान उजागर हो गई. वह एक सामुदायिक विशेष से था. कार्यकर्ताओं ने उसे तुरंत पकड़कर राजतालाब पुलिस थाने के हवाले कर दिया.

राजस्थान की ख़बरें: पीड़िता की मां ने बताया की आरोपी ने कोचिंग के दौरान उनकी 17 वर्षीय बेटी से ‘आरव त्रिवेदी’ नाम बताकर संपर्क किया और मित्रता बढ़ाई.

दोस्ती बाद में उसके साथ कथित गलत काम करने के लिए उसे चाकू दिखाकर आए दिन डरता धमकता है, घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उस व्यक्ति के साथ थाने पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए उपाधीक्षक गोपी चंद मीणा ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया.

राजस्थान की ख़बरें: टीवी-एक्ट्रेस के 2-बच्चों की दम घुटने से मौत

कोटा में फ्लैट में आग लगने से एक टीवी एक्टर सहित दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं उठते देखा तो तुरंत दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।

बेहोशी की हालत में उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसा अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शनिवार देर रात 2 बजे हुआ।

राजस्थान की ख़बरें: जिन 2 बच्चों की मौत हुई है उनमें से एक वीर (10) टीवी एक्टर था। वहीं, दूसरा नाबालिग IIT की तैयारी कर रहा था। बच्चों की मां रीता शर्मा भी एक्ट्रेस हैं। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लैट में धुआं फैला गया था। इस कारण उनका दम घुट गया। बच्चों के पिता जितेंद्र शर्मा कोटा में कोचिंग टीचर हैं।

भारत ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराया

राजस्थान की ख़बरें: भारत ने एशिया कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया।

41 साल बाद दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने थीं। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है, जहां आतिशबाजी कर खुशी मनाई जा रही है।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद जयपुर शहर में देर रात तक जश्न का माहौल रहा। टीम इंडिया के विजयी रन बनाते ही युवा सड़कों पर उतर आए और भारत माता की जय के नारों के साथ जुलूस

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article