Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन परिसर में शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात की तस्वीर प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की.
तकरीबन चालीस मिनट चली इस मीटिंग में प्रदेश की विकास योजनाओं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया घटनाओं पर चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री ने झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद जर्जर स्कूल भवनों के सुधार, संसाधन आवंटन और राज्य सरकार की आगामी प्राथमिकताओं की जानकारी प्रधानमंत्री को दी.
मुख्यमंत्री की यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. ऐसे में यह दौरा राजनीतिक लिहाज से भी विशेष मायने रखता है.
Table of Contents
Rajasthan News: राजस्थान में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने की जनसुनवाई
राजस्थान में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सिविल लाइन बंगला नंबर 18A पर नियमित जनसुनवाई की. बेढ़म ने जनसुनवाई में लोगों की परिवेदनाएं आत्मीयता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए.
जनसुनवाई में सामाजिक न्याय और ग्रामीण विकास और पंचायतीराज, कृषि, गृह, राजस्व, सिंचाई, परिवहन, पशुपालन जैसे विभागों से जुड़ी सैकड़ों शिकायतें रखी गईं. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कई मामलों में मौके पर ही कार्रवाई के आदेश दिए.
Rajasthan News: उन्होंने कहा, “राज्य सरकार आमजन की सेवा और समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. संवेदनशीलता के साथ जनसेवा ही हमारी कार्यशैली का मूल मंत्र है. जनसुनवाई में प्रदेशभर से आए नागरिकों के अलावा, कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन भी शामिल हुए.
दर्दनाक सड़क हादसा, डिप्टी सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की मौत
Rajasthan News: जयपुर शहर की एमआई रोड पर आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जिसमे डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी इस हादसे के शिकार हो गए। एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा खुद एसएमएस अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद एक पुलिसकर्मी को नहीं बचाया जा सका। एमआई रोड पर यह हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ जब दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जा रहे थे।
एक जवान का नाम रामवतार है जबकि दूसरे का नाम मनोज मीणा है। यह हादसा गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर हुआ जिसमें रामवतार और मनोज मीणा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत एसएमएस ट्रोमा सेंटर ले जाया गया।
Rajasthan News: जयपुर के रामगढ़ बांध पर होगी ड्रोन से कृत्रिम बारिश
राजधानी जयपुर का रामगढ़ बांध पहली बार कृत्रिम वर्षा की तकनीक का प्रयोग स्थल बनने जा रहा है। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब ड्रोन और AI से कृत्रिम वर्षा का परीक्षण किया जाएगा।
प्रदेश के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की ओर से 31 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे जमवारामगढ़ बांध से कृत्रिम बादलों से वर्षा कराने की तकनीक का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर आम नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर इस पहल का समर्थन करने की अपील की गई है।
ड्रोन व आर्टिफिशल इंटिलीजेंस के माध्यम से करवाई जा रही कृत्रिम वर्षा देश में पहली बार होगी। इसमें ड्रोन व आर्टिफिशल इंटिलीजेंस की मदद से करीब 4 वर्ग किमी क्षेत्र के बादलों को सक्रिय कर कृत्रिम बारिश करवाई जाएगी।
जयपुर में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर लगेगा ब्रेक
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. वैसे जयपुर शहर में जाम का मुख्य कारण है अधिक से अधिक वाहनों का होना. वहीं ई-रिक्शा चालक नियम के विरुद्ध अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं, जिससे जाम की स्थिती बन जाती है.
ई-रिक्शा की वजह से जयपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है, ई रिक्शा की वजह से चार दीवारी का हाल बेहाल है, परकोटे, जयपुर रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप सहित शहर के कई इलाकों में पीक ऑवर्स में वाहनों की लंबी कतारें हर किसी को परेशान कर रही हैं.
वहीं ट्रैफिक जाम को देखते हुए ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर पुलिस अब इसपर लगाम लगाने की तैयारी में है. इसके लिए एक कलर कोड का नियम बन रहा है, जिसके तोड़े जाने पर ई-रिक्शा चालकों को महंगा पड़ने वाला है.
Rajasthan News: आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर संकट
राजस्थान के बालोतरा तहसील के सिणधरी उपखंड क्षेत्र स्थित पायला कंला पंचायत समिति के सड़ा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है। यह केंद्र मरम्मत के अभाव में पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिससे बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो गया है।
Rajasthan News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता ने बताया कि यह जर्जर भवन बच्चों और महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं है। छत की स्थिति इतनी खराब है कि बारिश के दौरान पानी टपकता है और फर्श गीला हो जाता है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
केंद्र में रहने वाले बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यह स्थिति बेहद चिंताजनक है, और कई बार मरम्मत के लिए अधिकारियों से आग्रह किया गया है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
रोहट के सरकारी विद्यालय की हालत पर सवाल
Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले के रोहट तहसील के ग्राम पंचायत चोटिला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है। यहाँ के विद्यालय भवन और रास्ते की हालत इतनी खराब है कि बच्चों की सुरक्षा एक बड़ा सवाल बन गया है।
विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए तीन कक्ष हैं, लेकिन इन तीनों कक्षों की हालत पूरी तरह से जर्जर है। बारिश के मौसम में छत से पानी टपकता है, दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें हैं, और भवन किसी भी वक्त ढह सकता है। इस भवन की स्थिति इतनी दयनीय है कि यह कभी भी हादसे का कारण बन सकता है।
विद्यालय तक पहुंचने के लिए बच्चों को तीन फीट गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जो बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जलभराव की समस्या से पहले भी कई बार ग्राम पंचायत और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Rajasthan News: कृषि मंत्री ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी पर किया औचक निरीक्षण
राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अचानक चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी पहुंचे। पहले से मिली शिकायतों के आधार पर कृषि मंत्री ने जब मौके पर हकीकत देखी, तो नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि यह संस्थान “भविष्य बर्बादी की फैक्ट्री” बन चुका है।
मंत्री ने कहा कि यहां छात्रों को बिना पढ़ाई और बिना पारदर्शी परीक्षा के पैसे लेकर डिग्रियां दी जा रही हैं, जिससे युवा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अयोग्य हो जाते हैं।
मंत्री के साथ मौजूद एक छात्र ने बताया कि एक साल के डिप्लोमा कोर्स में केवल दो घंटे की पढ़ाई हुई, बाकी सब सिर्फ पैसे लेकर डिग्री बांटी गई।
मौके पर कृषि मंत्री ने बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों से बातचीत की और दस्तावेजों की जांच करवाई। विभागीय अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी से संबंधित कागजात अपने कब्जे में ले लिए।
Rajasthan News: ACF दारा सिंह की दादागिरी का वीडियो वायरल
Rajasthan News: सिरोही जिले के पिंडवाड़ा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें वन विभाग के ACF दारा सिंह की दादागिरी का वीडियो वायरल हुआ है।
यह वीडियो उस समय का है जब दारा सिंह अपनी टीम के साथ खेर की लकड़ी तस्करी के एक अड्डे पर कार्रवाई करने पहुंचे थे।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि ACF दारा सिंह ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। यह घटना उस समय हुई जब वन विभाग की टीम तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खेत में मौजूद थी। मारपीट का यह दृश्य CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
जब दारा सिंह ने कैमरे को देखा, तो उन्होंने उस व्यक्ति को साइड में ले जाकर और भी बुरी तरह से पीटा। सिरोही के डीएफओ ने इस मामले पर कहा कि अभी तक उनके पास इस घटना का वीडियो नहीं आया है।
बीकानेर दौरे पर आयेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आगामी 30 जुलाई को बीकानेर के 2 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संविधान सभा के कड़ी में, बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस द्वारा आयोजित संविधान सभा में श्री गहलोत सहित अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे।
30 जुलाई को सुबह 11 बजे, रविंद्र रंगमंच पर बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संविधान सभा का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव, राजस्थान प्रभारी श्रीमती सिमला नायक और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
यह संविधान बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो राहुल गांधी के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे भारत में आयोजित किया जा रहा है।