Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर नियमित जनसुनवाई की. मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में लोगों की परिवेदनाएं आत्मीयता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि हर अधिकारी और विभाग सुनिश्चित करें कि आमजन को बुनियादी सुविधाएं नियमित और निर्बाध रूप से मिलें, यही सुराज की दिशा है. जनसुनवाई में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास व पंचायतीराज, कृषि, गृह, राजस्व, सिंचाई, परिवहन, पशुपालन, नगर विकास, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, ऊर्जा और मनरेगा जैसे विभागों से जुड़ी सैकड़ों शिकायतें रखी गईं. मुख्यमंत्री ने कई मामलों में मौके पर ही कार्रवाई के आदेश दिए.
Table of Contents
Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में की शिरकत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज ओटीएस के HCM रीपा सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह को संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चलाए जा रहे आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम की क्रियान्विति और इनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
Rajasthan News: उन्होंने इन कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों और ब्लॉकों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रदेश में विकास को समग्र रूप से सुनिश्चित करना है।
झालावाड़ हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की बैठक
Rajasthan News: हाल ही में झालावाड़ में हुए भवन हादसे के बाद, उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने आज PWD और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रदेशभर में स्थित PWD भवनों और आंगनबाड़ी केंद्रों की सुरक्षा स्थिति की रिपोर्ट ली गई।
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों से जर्जर भवनों की स्थिति पर तत्काल रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाए। उन्होंने विशेष रूप से आंगनबाड़ियों की स्थिति का गहन आकलन करने की बात कही और सुनिश्चित किया कि सुधार कार्य तुरंत किए जाएं।
Rajasthan News: दिया कुमारी ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लिया जाए और किसी भी स्थिति में जर्जर भवनों में बच्चों को नहीं बैठाया जाए। यदि आवश्यक हो, तो आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टी कर दी जाए और पोषाहार बच्चों को घर पर ही उपलब्ध कराया जाए।
झालावाड़ के बाद जैसलमेर के स्कूल में भी दर्दनाक हादसा
Rajasthan News: जैसलमेर के पूनमनगर गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. तेज हवाओं के चलते स्कूल गेट का पिलर गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है.
गेट की चपेट में आने से मासूम 9 वर्षीय छात्र अरबाज खान ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, बच्चा स्कूल से बाहर निकल रहा था, तभी यह हादसा हो गया. इस हादसे में शिक्षक के दोनों पैर टूट गए हैं.
घायल शिक्षक को राजकीय जवाहर हॉस्पिटल में रेफर किया गया. झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद इस मामले में भी लापरवाही सामने आई है. स्कूल का गेट 3 साल पहले टक्कर लगने के बाद जर्जर हो गया था. लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसकी अनदेखी की और मरम्मत नहीं करवाई थी.
Rajasthan News: इस हादसे के बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दुःख जताया है। वही जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने स्कूल घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
Rajasthan News: बारिश के कारण कोटा रोड स्थित स्कूल का भवन गिरा
बारां जिले में बीते दिन से जारी बारिश के कारण जर्जर भवनों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। अल सुबह, शहर के कोटा रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के रियास्तकालीन भवन का एक हिस्सा ढह गया। सुबह स्टाफ के स्कूल पहुंचने पर यह घटना सामने आई।
सूचना मिलने के बाद, कलेक्टर, शिक्षा विभाग के सीडीईओ, एसडीएम, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार, यह भवन जिला मुख्यालय के सबसे बड़े हायर सेकेंडरी स्कूल का है, जो रियास्तकालीन है और काफी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है।
Rajasthan News: इसके चलते यहां किसी भी समय हादसा हो सकता था। कई बार स्थाई मरम्मत और नवनिर्माण के प्रस्ताव बनाए गए, लेकिन अब तक इन प्रस्तावों के लिए कोई बजट आवंटित नहीं किया गया है।
Rajasthan News: कोटा बैराज से पानी की निकासी के साथ डूबी मंडावरा की पुलिया
कोटा के इटावा से खबर मिल रही है. हाड़ौती की पार्वती-कालीसिंध-चंबल में उफान आया. चंबल, कालीसिंध, पार्वती नदी में जल स्तर बढ़ गया. कोटा बैराज से पानी की निकासी के साथ मंडावरा की पुलिया डूब गई. स्टेट हाईवे 37A बारां-दूदू राजमार्ग अवरुद्ध हुआ.
वहीं बारां से मध्यप्रदेश के श्योपुर मार्ग पर स्थित पार्वती नदी में भी जलस्तर बढ़ा. तो चंबल नदी की झरेल पुलिया पर करीब 7 फीट पानी की चादर चल रही है. पिछले 1 माह से अधिक समय से खातोली-सवाई माधोपुर मार्ग अवरुद्ध हो रहा है. वहीं कोटा-इटावा राजमार्ग पर कालीसिंध नदी में भी उफान आया.
नोनेरा बैराज से कालीसिंध नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. कोटा बैराज, नौनेरा बैराज से पानी की निकासी के चलते कोटा से लेकर धौलपुर तक अलर्ट जारी किया
भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात
Rajasthan News: बंगाल की खाड़ी से उठे नए डिप्रेशन सिस्टम के असर से राजस्थान में तीसरे दिन भी भारी बारिश का दौर जारी है। भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भीलवाड़ा के बिजौलिया क्षेत्र में बीते 15 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए है।
सड़कें दरिया बन गई है और नदी नाले उफान पर है। हालात ऐसे है कि सड़क पर भरे बारिश के पानी में नाव चलने लगी है।बिजौलिया क्षेत्र के गांवों में मकानों और दुकानों में पानी भर गया है। सिविल डिफेंस की टीम ने पानी के बीच फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
Rajasthan News: बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन पैकेट वितरित किए है। नाविक ने नाव चलाकर ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला। मौसम विभाग के अनुसार बिजौलिया क्षेत्र में 136 मिमी बारिश दर्ज की गई। एरु नदी उफान पर होने से आसपास के गांवों में पानी भर गया।
बीकानेर में व्यापारी के घर घुसकर रंगदारी की मांग
बीकानेर के नोखा में एक सोना-चांदी व्यापारी के घर घुसकर धमकाने और रंगदारी की मांग करने का मामला सामने आया है। व्यापारी शंकरलाल सोनी ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने 5 गाड़ियों में सवार बदमाशों के उनके घर घुसने और उनकी पत्नी पर हमला करने का आरोप लगाया है।
Rajasthan News: रिपोर्ट में नामजद आरोपियों का उल्लेख किया गया है। आरोपियों ने व्यापारी की पत्नी को पिस्टल दिखा कर धमकाया और कहा कि वे संदीप पारीक के आदमी हैं, जो गैंगस्टरों से जुड़ा हुआ है।
बदमाशों ने व्यापारी परिवार से 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सभी बदमाश सफेद और काली रंग की स्कॉर्पियो, थार और बोलेरो गाड़ियों में आए थे। व्यापारी ने पुलिस को इन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर भी सौंपे हैं, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।
Rajasthan News: बानसूर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग
राजकीय महाविद्यालय बानसूर में आज छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर छात्र प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र नेता सुरेश मीणा के नेतृत्व में छात्रों ने हाथों में तकिया लेकर कॉलेज प्राचार्य को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।
छात्रों का कहना था कि पिछले कई वर्षों से महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे हैं, जिससे छात्र प्रतिनिधित्व का लोकतांत्रिक अधिकार प्रभावित हो रहा है। छात्रों ने तत्काल चुनाव प्रक्रिया की बहाली की मांग की और कहा कि यह छात्रों का बुनियादी अधिकार है, जिसे जल्द से जल्द बहाल किया जाना चाहिए।
संविदा कार्मिकों के लिए दो वर्ष की छूट देने का प्रस्ताव
Rajasthan News: राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने आईएएस पैटर्न में अनुभव में दो वर्ष की छूट से संबंधित विभागीय आदेश शीघ्र जारी करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर के नेतृत्व में सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राज्य बजट 2025-26 के दौरान माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गई थी कि “जिन संविदा कार्मिकों ने अब तक सेवा अवधि या अनुभव में छूट का लाभ नहीं लिया है, उन्हें आगामी वर्ष में दो वर्ष की छूट दी जाएगी।”
संघ ने इस घोषणा के अनुसार शीघ्र विभागीय आदेश जारी करने की मांग की, ताकि संविदा कार्मिकों को इसका लाभ मिल सके।