Friday, December 5, 2025

राजस्थान के समाचार: पढ़ें राजस्थान की आज की मुख्य ख़बरें

राजस्थान के समाचार: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मुख्यमंत्री निवास पर प्रवासी राजस्थान दिवस के लोगो का अनावरण किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस अवसर पर उन्होंने 26 सितंबर को हैदराबाद में प्रस्तावित प्रवासी राजस्थानी कनेक्ट मीट की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन राजस्थान की संस्कृति, परंपरा और प्रवासी समुदाय को जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वय और समयबद्ध तैयारी पर जोर दिया।

इस कनेक्ट मीट में देश-विदेश से बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों के भाग लेने की संभावना है, जिससे राज्य की पहचान और मजबूत होगी

राजस्थान के समाचार: गोठड़ा में अवैध धर्मांतरण पर सर्व हिंदू समाज का आक्रोश

राजस्थान के समाचार: बूंदी जिले के गोठड़ा गांव में कथित अवैध धर्मांतरण के विरोध में मंगलवार को सर्व हिंदू समाज ने जिला कलेक्ट्रेट पर विशाल प्रदर्शन किया।

पुराने कृषि उपज मंडी से भगवा ध्वज और नारेबाजी के साथ निकला जुलूस लंका गेट, अंबेडकर सर्किल, सब्जी मंडी रोड से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर विरोध दर्ज कराया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 6 सितंबर को एक युवक को जबरन मोहर्रम जुलूस में शामिल कर उसका नाम परमेश्वर से मोहम्मद यूसुफ करने का दबाव बनाया गया।

परिजनों ने पहले ही एफआईआर दर्ज कराई थी, पर कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में सीबीआई जांच, आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई, मस्जिद-मदरसे में बाहरी कट्टरपंथियों के प्रवेश पर रोक और युवक के बैंक व सोशल मीडिया खातों की जांच की मांग की गई।

सर्वोदय नगर में घर के बाहर से बाइक चोरी

राजस्थान के समाचार: पाली शहर के सर्वोदय नगर में देर रात हुई बाइक चोरी की घटना ने सनसनी फैला दी है।

पीड़ित रवि बसेटा ने औद्योगिक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने रात में अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन सुबह वह गायब मिली।

आसपास पूछताछ के बाद CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें तड़के 3:30 से 4:00 बजे के बीच तीन अज्ञात युवक बाइक का लॉक तोड़कर चोरी करते स्पष्ट दिख रहे हैं।

राजस्थान के समाचार: पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पाली में बाइक चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए पुलिस को गश्त बढ़ाने और कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि अपराधियों में भय पैदा हो।

राजस्थान के समाचार: मीतू बोथरा तीसरी बार सभापति पद पर काबिज

राजस्थान के समाचार: नागौर नगर परिषद में मीतू बोथरा ने आज तीसरी बार सभापति पद का कार्यभार संभाला।

यह अवसर उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट से निलंबन आदेश पर स्टे मिलने के बाद मिला।

गौरतलब है कि 28 अगस्त को डीएलबी ने मीतू बोथरा को सभापति पद और सदस्यता से निलंबित कर वार्ड 37 की पार्षद नीतू तोलावत को सभापति नियुक्त किया था।

बोथरा ने निलंबन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर अदालत ने फैसला आने तक स्टे दे दिया।

राजस्थान के समाचार: हालांकि कोर्ट के आदेशानुसार उनके वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार फिलहाल निलंबित रहेंगे। कार्यभार ग्रहण के बाद बोथरा ने कहा, “सत्य को परेशान किया जा सकता है, हराया नहीं। अब विकास कार्यों को नई गति देंगे।”

नागौर हाइवे पर गौशाला स्टाफ की दबंगई से हंगामा

राजस्थान के समाचार: नागौर–जोधपुर हाइवे पर आज श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला के बाहर बड़ा हंगामा हो गया। डूंगरगढ़ से खरनाल दर्शन को जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर गौशाला स्टाफ ने मामूली विवाद के बाद हमला कर दिया।

वीडियो में स्टाफ को बस के शीशे तोड़ते और यात्रियों से धक्का-मुक्की करते साफ देखा गया। बस में मौजूद बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों में दहशत फैल गई।

सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पहले सात, बाद में कुल 14 आरोपियों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा 151 के तहत कार्रवाई की।

नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

राजस्थान के समाचार: पुलिस पीड़ित पक्ष की एफआईआर का इंतजार कर रही है और जांच जारी है।

निर्माणाधीन मकान में दो बच्चों के पिता ने की आत्महत्या

राजस्थान के समाचार: पाली शहर के टैगोर नगर कच्ची बस्ती में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई।

45 वर्षीय पुरण कुमार, जो मजदूरी कर अपने परिवार के लिए मकान बनवा रहा था, ने मंगलवार देर रात निर्माणाधीन घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने बताया कि पुरण रात को घर नहीं लौटा तो वे तलाश करते हुए मकान पर पहुंचे, जहां वह फंदे पर लटका मिला।

परिजन उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया और जांच शुरू की है।

मृतक की पत्नी, 22 और 16 वर्षीय दो बेटों सहित पूरा परिवार सदमे में है।

आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है ।

किशनगढ़: निजी स्कूल पर झूठी खबर फैलाने का मामला तूल पकड़ा

किशनगढ़ (अजमेर) के तित्यारी स्थित जाखड़ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी खबर वायरल करने का मामला गर्मा गया है।

स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि निजी स्वार्थ के चलते कुछ लोगों ने संस्थान की छवि धूमिल करने की साजिश रची और भ्रामक खबरें फैलाईं।

विद्यालय प्रबंधक डॉ. शोदान जाखड़ ने सीओ सिटी आईपीएस अजेय सिंह राठौड़ से मिलकर ज्ञापन सौंपा और दो पत्रकारों पर झूठी खबर फैलाने का आरोप लगाया।

यह विवाद खेल प्रतियोगिता के बाद तब शुरू हुआ जब कुछ विद्यार्थियों ने दीवारों पर अभद्र टिप्पणियां लिखीं, जिसे बाद में आपसी समझाइश से सुलझा लिया गया था।

पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

धौलपुर: 40 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने किया खुलासा

धौलपुर पुलिस ने फाइनेंस कर्मियों से लूट की 20 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले लूट गैंग का पर्दाफाश किया है।

मुख्य सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका सिर मुंडवाकर एसपी ऑफिस परिसर में पैदल घुमाया गया।

पकड़े गए बदमाशों ने 40 लाख रुपए नकद और इलेक्ट्रॉनिक सामान की लूट स्वीकार की।

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि सैपऊ, कंचनपुर, बसेड़ी और कौलारी थाना क्षेत्रों में लगातार लूट की घटनाएं हो रही थीं।

कंचनपुर थाना के एसएचओ अनूप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से जांच कर सभी मामलों का खुलासा किया।

अन्य गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ जारी है ।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article