Tuesday, July 22, 2025

Rajasthan: बोले- मदन राठौड़ का बयान कांग्रेस के साथ कोई दल नहीं, सवाई माधोपुर में बनास नदी उफान पर

Rajasthan: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने संसद के मानसून सत्र को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही निर्विरोध चल रही थी, लेकिन कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर कार्यवाही को बाधित किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राठौड़ ने यह भी कहा कि सदन में कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन का कोई सदस्य नजर नहीं आया। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस द्वारा वाकआउट किए जाने पर राठौड़ ने नाराजगी जताते हुए इसे “सही नहीं” बताया।

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहा है और उनकी व्यवहारिकता पर सवाल उठाए।

Table of Contents

Rajasthan: होटल फायरिंग मामले में खुलासा, हरियाणा से आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ के होटल फायरिंग केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की सप्लाई करने वाले आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में 12 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपी भेरू झोपड़ा और ईश्वर सिंह डेट सहित कई अन्य आरोपी फरार हैं। 

पुलिस की विभिन्न टीमों ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और उनके गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। यह मामला 1 जून को सेमलपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक होटल में हुए अजय राज सिंह की हत्या से जुड़ा है।

हत्या के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की थी और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया था। अजय राज सिंह की हत्या के पीछे की वजह और आरोपी की भूमिका को लेकर पुलिस जांच कर रही है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी की है।

बालोतरा में लूणी नदी में मिनी बस उतारने से बड़ा हादसा टला

बालोतरा में मिनी बस चालक की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। लूणी नदी की रपट पर बहते पानी में बस उतारने के कारण नदी के पानी के तेज बहाव से बस रपट से नीचे उतर गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, अन्यथा यह एक गंभीर हादसा हो सकता था।

बस में करीब एक दर्जन सवारियां सवार थीं। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए क्रेन की सहायता से बस को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। हालांकि, प्रशासन की बार-बार की गई अपीलों के बावजूद चालक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जिससे इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा है।

इस घटना से संबंधित बायतू से करना भूंका के बीच चल रही बस का वीडियो भी सामने आया है, जिसने चालक की लापरवाही की पोल खोल दी है।

सवाई माधोपुर में बनास नदी का उफान, पुलिया बहने से रास्ता बंद

सवाई माधोपुर जिले के निकटवर्ती इलाकों में हुई तेज बारिश के कारण बनास नदी उफान पर है। इस दौरान, डिडायच-देवली, ऐचेर-बगीना, ओलवाड़ा और भूरी पहाड़ी के रपट पुलिया और रपट पर 2 से 3 फीट तक पानी बह रहा है।

इस उफान के कारण भूरी पहाड़ी स्थित पुलिया पानी के तेज बहाव से छतिग्रस्त हो गई है और पुलिया का काफी हिस्सा बह चुका है। बनास नदी में उफान और पुलिया के टूटने से सवाई माधोपुर और करौली जिले के सपोटरा को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।

यह मार्ग पहले ही भूरी पहाड़ी पुलिया के छतिग्रस्त होने के कारण समस्या में था, और अब पानी के तेज बहाव ने इसे और भी खतरनाक बना दिया है। इस कारण स्थानीय लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सिटी फोरलेन पर चलती कार में लगी भीषण आग

बारां शहर के शाहाबाद रोड सिटी फोरलेन पर सोमवार दोपहर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार लोगों ने आनन-फानन में गाड़ी रोककर कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते आग लपटों में तब्दील होने से अफरातफरी मच गई।

सूचना पर दमकल की मदद से टीम ने मशक्कत कर आग पर आग काबू पाया। कार में एलपीटी किट भी लगा हुआ था, अग्निशमन टीम की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

आवारा श्वान ने मचाया कोहराम, 2 दर्जन से अधिक लोग घायल

डीडवाना शहर में सोमवार शाम को एक आवारा श्वान ने प्रमुख इलाकों में कोहराम मचा दिया। अजमेरी गेट से लेकर भगत सिंह सर्किल, नागौरी गेट, बस स्टैंड, फव्वारा सर्किल और नागौर रोड जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर इस कुत्ते ने राह चलते लोगों पर हमला कर दिया।

करीब दो दर्जन से अधिक लोग श्वान के हमले से घायल हो गए, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह कुत्ता लगातार अलग-अलग स्थानों पर दौड़ते हुए लोगों पर झपट रहा था।

अधिकांश पीड़ित आम नागरिक, छात्र और बाजार में खरीदारी कर रहे लोग थे, जिन पर बिना किसी उकसावे के हमला हुआ। घायलों को तुरंत राजकीय जिला चिकित्सालय डीडवाना में लाया गया,

जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। पीएमओ डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति फिलहाल ठीक है, और अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान में बीकानेर को दूसरा स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणामों में बीकानेर नगर निगम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मरू नगरी बीकानेर ने इस बार सर्वेक्षण में राजस्थान में दूसरा स्थान और देशभर में 48वां स्थान प्राप्त किया। बीकानेर नगर निगम ने इस बार सर्वेक्षण में बड़ी छलांग लगाते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।

बीकानेर नगर निगम ने देश के 3 से 10 लाख तक की आबादी वाले कुल 101 शहरों में 48वां स्थान प्राप्त किया है। आपको बताएं कि राजस्थान में उदयपुर नगर निगम ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि बीकानेर ने जोधपुर और कोटा जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश के 13 निगमों में पांचवां स्थान प्राप्त किया।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणामों की घोषणा के बाद बीकानेर नगर निगम के कमिश्नर, युवा आईएएस अधिकारी मयंक मनीष से संवाददाता के के सिंह ने विशेष बातचीत की।

कांग्रेस ने भजनलाल शर्मा सरकार की नाकामियों को किया उजागर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर, राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए चित्तौड़गढ़ स्थित पार्टी कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस वार्ता को पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने संबोधित किया।

उन्होंने प्रदेश की बढ़ती कानून-व्यवस्था की बिगड़ती हालत पर चिंता जताई और कहा कि अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों पर भी निशाना साधा।

आंजना ने कहा, “यहां के जनप्रतिनिधियों का हाल यह है कि सरकार का काम भले ही ना चले, लेकिन खुद का काम चलाकर अंबानी और अदाणी से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं।”

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “पर्ची की सरकार के मुख्यमंत्री केवल जन्मदिन के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आ रहे हैं।

चित्तौड़गढ़ नवपदस्थापित एसपी मनीष त्रिपाठी ने किया पदभार ग्रहण

चित्तौड़गढ़ जिले में नवपदस्थापित जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को सुचारू और प्रभावी बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा और पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जाएगा।

एसपी त्रिपाठी ने आगे कहा कि जिले में शांति, सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए वह टीम भावना से काम करेंगे और ठोस कदम उठाएंगे, ताकि जिले में कानून का राज कायम रहे और अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।

हरिया माताजी मंदिर में चोरों ने उठाया भंडारा, सीसीटीवी में कैद वारदात

सिरोही जिले के रेवदर स्थित हरिया माताजी मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर में रखा भंडारा उठा लिया और साथ ही कुछ नकद राशि भी लेकर फरार हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर रेवदर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली और मंदिर के पीछे स्थित तालाब में चोरी का भंडारा टूटे हुए हालत में पड़ा मिला।

मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई, जिसमें चार चोर मंदिर से भंडारा उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

यह घटना हरणी अमरापुरा गाँव स्थित हरिया माताजी मंदिर की है।

माईनस से 1.5 लाख की केबल चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद

सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित तेलपुर रोड पर माईनस क्षेत्र में चोरों ने एक और बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने एक माईनस से 1.5 लाख रुपये कीमत की केबल चोरी कर ली। यह वारदात एक 8-10 लोगों के समूह ने की, और चोरी की केबल को आपस में बांट लिया।

बीती रात को भी चोरों ने माईनस में घुसकर चोरी करने की कोशिश की, जिसे सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया। माईनस संचालकों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि चोरों के आतंक से उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।

अलवर में हनी ट्रैप महिला गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर जिले के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो महंगी गाड़ी में सवार अनजान लोगों को लिफ्ट मांगकर हनी ट्रैप के जाल में फंसाती थी और फिर धमकी देकर रुपये ठगती थी. इस महिला ने अलवर में करीब 15 लोगों से ठगी की है.

थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने बताया ने बताया कि परिवादी अपनी दुकान से कार द्वारा शालीमार जा रहा था, तभी मंगलम सिटी के पास एक महिला ने खुद को डॉक्टर बताकर लिफ्ट मांगी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी।

कुछ दिनों बाद महिला ने बलात्कार का झूठा केस दर्ज कराने की धमकी देकर 45 हजार रुपये वसूल लिए। बार-बार पैसों की मांग से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने योजना बनाकर महिला को 20 हजार रुपये के नंबरी नोट देकर बुलाया और नोट गिनते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल किया।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article