Tuesday, August 19, 2025

Rajasthan: डीग में अधीनस्थ सांख्यिकी संघ का चुनाव सम्पन्न, सिरोही में अवैध कोयला कारोबार का भंडाफोड़

Rajasthan: सेड़वा क्षेत्र के श्मशान घाट की भूमि पर लगातार अतिक्रमण और गंदगी की समस्या गंभीर होती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्मशान घाट की चारदीवारी न होने और भूमि की सही नाप-जोख न किए जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आसपास के लोग यहां कूड़ा-कचरा डाल रहे हैं, वहीं नशेड़ियों का अड्डा बनने से असामाजिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। मृत मवेशियों को भी श्मशान भूमि पर फेंकने से वातावरण दूषित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है,

लेकिन वर्तमान हालात से लोगों की आस्था आहत हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल भूमि की नाप करवाई जाए और चारदीवारी व तारबंदी की व्यवस्था की जाए।

Rajasthan: डीग में अधीनस्थ सांख्यिकी संघ का चुनाव सम्पन्न

डीग जिले में राजस्थान अधीनस्थ सांख्यिकी संघ के जिला अध्यक्ष पद का चुनाव उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग कार्यालय, डीग में निर्वाचन अधिकारी जगदीश शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ।

इस चुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में रहे, जिनमें वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने कड़ी टक्कर में मात्र 2 वोटों से जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी वीरेंद्र सिंह रावत को 11 वोट प्राप्त हुए।

जीत के बाद गुर्जर ने कहा कि अधीनस्थ सांख्यिकी सेवा कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुलझाने का प्रयास करेंगे और सभी साथियों के सहयोग से शीघ्र कार्यकारिणी गठित की जाएगी।

इस अवसर पर भरतपुर जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रदीप शर्मा, निर्भय गोयल सहित सांख्यिकी सेवा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

नैनवा में चोरियों से आक्रोशित आवासन मंडल वासी

बूंदी जिले के नैनवा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से आमजन का आक्रोश फूट पड़ा। राजस्थान आवासन मंडल के आक्रोशित वासियों ने सोमवार को स्टेट हाइवे 34 नैनवा–बूंदी मार्ग पर कांटे डालकर जाम लगा दिया।

इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करने तथा उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। अचानक लगे जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

सूचना पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और हालात काबू करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लेती और ठोस कार्रवाई नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

सिरोही में अवैध कोयला कारोबार का भंडाफोड़

सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लगभग एक माह पूर्व 18 जुलाई को भुजेला सरहद पर सीआईडी सीबी टीम ने दबिश देकर कोयला मिश्रण की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था।

इस कार्रवाई में भारी मात्रा में कोयला, राख, डस्ट, वाहन व मशीनरी जब्त की गई थी और एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया था। जांच सरूपगंज थाना प्रभारी को सौंपी गई, जिसके तहत अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मुख्य आरोपी महमूद ईदरिश फरार चल रहा था, जिसे थाना प्रभारी कमलसिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने गुजरात से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।

आरोपी महमूद ईदरिश पुत्र महमूद हुसैन उर्फ बसुभाई मुसलमान (45) निवासी बनासकांठा, गुजरात का रहने वाला है। सिरोही एसपी डॉ. प्यारे लाल शिवरान ने बताया कि आरोपी से अवैध नेटवर्क की गहन पूछताछ की जा रही है

नैनवा में पुलिस नाकामी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

करवर थाना क्षेत्र की सहन ग्राम पंचायत स्थित खेमजी महाराज मंदिर में हुई चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। करीब 15 दिन पहले मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई,

लेकिन पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। पुलिस की नाकामी से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में धरना शुरू कर दिया और चोरों को पकड़ने व चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग उठाई।

ग्रामीणों ने अनोखा तरीका अपनाते हुए भगवान को ही ज्ञापन सौंपा और न्याय की अरदास लगाई। उनका कहना है कि पुलिस अगर कार्रवाई नहीं कर पा रही तो अब भगवान ही उन्हें न्याय दिला सकते हैं।

RDS समिति ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

राजरानी दामोदर सोनी सेवा समिति (RDS) ग्रुप की ओर से कोरोना काल में समाज की सेवा में अग्रणी रहे सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया।

समिति अध्यक्ष गौरव सोनी ने बताया कि महामारी के कठिन समय में इन कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात समाज की सेवा की।

न धूप की चिंता की, न बारिश की उन्होंने हर गली-मोहल्ले की सफाई और आपूर्ति व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखा। उनकी इस निस्वार्थ सेवा को नमन करते हुए समिति ने सम्मान समारोह आयोजित किया।

कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को माल्यार्पण, दुपट्टा ओढ़ाकर और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान यादराम जमादार, दीपक, परसोत्तम, ओमी और लखमी जमादार का विशेष रूप से अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में समिति सदस्य भावना गांधी, दाऊदयाल नसबरिया, सनी सोनी, रजत शर्मा, राहुल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article