Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए विभिन्न एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की समीक्षा की। इस दौरान दिसंबर माह में प्रस्तावित राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने, निवेशकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और आयोजन को सफल बनाने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य में निवेश और विकास को नई गति प्रदान करेगा।
Table of Contents
Rajasthan: जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन
इस वर्ष राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जोधपुर में भव्य रूप से किया जाएगा। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे।
मुख्यमंत्री 14 अगस्त को जोधपुर पहुंचेंगे और ‘एट होम’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अशोक उद्यान में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेंगे। 15 अगस्त की सुबह वे सर्किट हाउस में ध्वजारोहण करेंगे, शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और फिर मुख्य समारोह में भाग लेंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक ड्रोन शो जोधपुर में पहली बार प्रस्तुत किया जाएगा, जो स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रमुख आकर्षण होगा।
इथेनॉल फैक्ट्री विरोध को एक वर्ष पूरे
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे के समीप राठीखेड़ा ग्राम पंचायत के चक-5 में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ जारी आंदोलन को एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को “फैक्ट्री हटाओ, क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति” के बैनर तले
किसानों ने टिब्बी SDM कार्यालय के सामने एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया। धरने में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और अभिमन्यु कुहाड़ भी शामिल हुए।
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए इथेनॉल फैक्ट्री के संभावित दुष्प्रभावों पर चिंता जताई और कहा कि इससे पर्यावरण, ज़मीन और किसानों की आजीविका पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
आबूरोड में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार
आबूरोड शहर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इलाके में नाकेबंदी की। इस दौरान हाईवे पर स्थित वीर बाबा मंदिर के पास पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका,
जिससे पूछताछ के बाद चोरी की गई बाइक बरामद कर ली गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद ब्राह्मण के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने 10 मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूली है।
पानी में डूबने से दो मासूमों की मौत
पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के दूदली गांव के पास स्थित गौचर भूमि में बनी खानियों में दो मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय जीतू साटिया और 13 वर्षीय ममता साटिया (पानी पीने गए थे, इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों गिर गए।
ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकालकर तुरंत रोहट अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है।
ट्रैक्टर और साइकिल रैली के जरिए लहराया तिरंगा
जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री के मार्गदर्शन में तथा जिला परिवहन विभाग, पंचायती राज और नगर निगम के तत्वावधान में मंगलवार को सर्किट हाउस से देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकाली गई।
रैली की थीम थी: “जय जवान, जय तिरंगा, जय किसान”। रैली को शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह (निवासी – ग्राम खिवांदी, तहसील सुमेरपुर) के पिता जसवंत सिंह देवाड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, शॉल और साफा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस आयोजन के तहत स्काउट्स और स्कूली छात्रों ने भी साइकिल रैली निकालकर तिरंगा लहराया और जन-जन में देशभक्ति का संदेश दिया।
पत्रकारों से अभद्रता पर समिति ने सौंपा ज्ञापन
बारां जिले में 8 अगस्त को बस स्टैंड पर कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता और मारपीट की घटना के विरोध में स्व. श्री ओमप्रकाश व्यास मानव सेवार्थ समिति ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
समिति के पदाधिकारी पीयूष उपाध्याय और वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में दोषी रोडवेज कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हैं,
बल्कि समाज में भी गलत संदेश देती हैं। समिति ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा।
चौमहला में निकली नर्मदेश्वर महादेव की शाही सवारी
झालावाड़ के चौमहला कस्बे में राजाधिराज नर्मदेश्वर महादेव की शाही सवारी राजसी ठाठ-बाट और भव्यता के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड-बाजों, डीजे और आकर्षक विद्युत सज्जित झांकियों के साथ चल समारोह का आयोजन हुआ।
शाही सवारी की शुरुआत नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से महाआरती के साथ की गई। इस अवसर पर डग विधायक कालूराम मेघवाल, मध्य प्रदेश के सुसनेर से विधायक बापू भेरू सिंह परिहार,
विभिन्न राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कस्बे के गणमान्य नागरिक और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
बीकानेर में नकली खाद फैक्ट्री पर छापा
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देशानुसार राज्य में चलाए जा रहे कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान के तहत बीकानेर में नकली उर्वरक बनाने वाली फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की गई।
संयुक्त निदेशक के.के. मंगल के निर्देशन में बीकानेर के शोभासर रोड पर स्थित एक फैक्ट्री, जो पीओपी की आड़ में अवैध रूप से नकली खाद तैयार कर रही थी, पर छापा मारा गया। फैक्ट्री का संचालन त्रिलोकाराम विश्नोई द्वारा किया जा रहा था।
अभियान की सूचना मिलते ही कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने नाल थाने को सूचित किया। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशों के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें फैक्ट्री को सील कर आगे की प्रक्रिया शुरू की गई।
चौथमाता मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
भादो माह की चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को लटूरी पंचायत क्षेत्र स्थित भूलाहेड़ा गांव के चौथमाता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में दर्शन और पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।
हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी चौथ के मौके पर हजारों श्रद्धालु दूर-दराज़ के गांवों से नाचते-गाते माता के दर्शन के लिए पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे महाआरती के दौरान मंदिर परिसर में आस्था और श्रद्धा का एक अनोखा संगम देखने को मिला।
मंदिर ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने पूरे दिन श्रद्धालुओं की सेवा कर मानवता का परिचय दिया।