Tuesday, August 12, 2025

Rajasthan : 15 अगस्त को होगी भव्य आर्मी-डे की परेड, माउंट आबू में बढ़ा भालुओं का आतंक

Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाली आर्मी-डे परेड की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक ली।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस आयोजन को भव्य और प्रभावशाली बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। खास बात यह है कि राजस्थान में यह परेड पहली बार आयोजित की जा रही है।

Rajasthan: पावटा कस्बे में तिरंगा रैली निकालकर दिया देशभक्ति का संदेश

विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में पावटा  कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीनियर सेकेंडरी  स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना में पावटा कस्बे में तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया।

तिरंगा रैली को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा के स्कूल प्रांगण से पावटा उपखण्ड के अधिकारी तहसीलदार लोकेंद्र कुमार मीणा,नायब तहसीलदार संजय खेदड, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धर्मवीर जिंदोलिया,प्रधानाचार्य,

पुलिस विभाग प्रागपुरा से कंवर सिंह यादव के नेतृत्व में तिरंगा रैली को रवाना किया गया। तिरंगा रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

मंडावा में विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली

‘हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता’ कार्यक्रम के तहत मंडावा नगर पालिका के तत्वावधान में विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली को अधिशासी अधिकारी जैकीराम गोयल ने नगर पालिका चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली नगर के मुख्य बाजार, सुभाष चौक होते हुए राजकीय डेडराज ढाढणिया उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

तिरंगा रैली के माध्यम से देशप्रेम, शांति, भाईचारा और स्वच्छता का संदेश समाज को दिया गया। उन्होंने तिरंगे को आज़ादी, बलिदान और एकता का प्रतीक बताया।

बारां में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बारां शहर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पुलिस विभाग, सरकारी कर्मचारी और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रैली का उद्देश्य आमजन में राष्ट्रप्रेम, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रोत्साहित करना था। बाइक सवार हाथों में तिरंगा लिए हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुज़रे और देशभक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान किया।

जिला प्रशासन के निर्देशन में जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर रचनात्मक, सांस्कृतिक और जन-संवेदनशीलता से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

माउंट आबू में भालुओं का बढ़ता आतंक

राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले में चार भालू मुख्य बाजार में घुस आए और दुकानों तथा घरों में जमकर उत्पात मचाया। भालुओं के कारनामे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं,

जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, एक दूध की दुकान से दही और एक किराना गोदाम से घी खा लिया गया। गोदाम में रखा अन्य सामान भी बिखेर दिया गया। यहां तक कि एक भालू एक मकान में घुस गया और करीब एक घंटे तक अंदर ही रहा।

गनीमत रही कि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। स्थानीय लोग लगातार इस बढ़ते खतरे से परेशान हैं और प्रशासन व वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

औद्योगिक क्षेत्र थाने में सीएलजी बैठक आयोजित

पाली जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाने में आगामी त्योहारों और कानून-व्यवस्था को लेकर मंगलवार को सीएलजी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने की।

बैठक में कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और रामदेवरा पैदल यात्रियों की व्यवस्थाओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने को लेकर सभी सदस्यों से सुझाव लिए गए।

इस दौरान साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। थानाधिकारी ने मौजूद गणमान्य नागरिकों और सीएलजी सदस्यों से साइबर अपराध से सतर्क रहने और दूसरों को जागरूक करने की अपील की।

उदयपुरवाटी सब्जी मंडी में दुकान से नगदी चोरी

झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी कस्बे की नई सब्जी मंडी में एक बूट हाउस की दुकान में देर शाम चोरी की वारदात सामने आई है। दुकान के गल्ले से नगदी चुराते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दुकान मालिक सुरेश सैनी ने बताया कि वह किसी काम से दुकान से बाहर गया हुआ था। तभी एक अज्ञात युवक दुकान में घुसा और गल्ला खोलकर उसमें रखे कैश लेकर फरार हो गया।

पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।

बारां डोल मेले में झूला बाजार का रिकॉर्ड टेंडर

नगर परिषद बारां द्वारा डोल मेले के झूला बाजार के स्थान आवंटन को लेकर निकाले गए टेंडर की बोली रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यह टेंडर करीब ₹75 लाख रुपए में फाइनल हुआ, जो अब तक की सबसे बड़ी राशि मानी जा रही है।

नगर परिषद को इस बार झूला बाजार से ही सर्वाधिक आय मिलने की उम्मीद है। हालांकि, टेंडर प्रक्रिया को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। कुछ झूला व्यापारियों ने टेंडर में पारदर्शिता नहीं बरते जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

उनका कहना है कि टेंडर की बोली नगरपालिका सभापति के घर पर बंद कमरे में खोली गई, जिससे संदेह और धांधली की आशंका जताई जा रही है।

डूंगरपुर में बारिश की दुआ के लिए पेश की गई चादर

कौमी एकता की मिसाल माने जाने वाले एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर की ओर से जिले में अच्छी बारिश की कामना को लेकर विश्व प्रसिद्ध मस्तान बाबा की मजार पर चादर शरीफ और अकीदत के फूल पेश किए गए। इस मौके पर जिले में अच्छी बरसात के लिए विशेष दुआ की गई।

सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि मदरसा सीरत कमेटी के मासूम बच्चों को दरगाह शरीफ बुलाकर उनसे बारिश की दुआ करवाई गई। उन्होंने कहा कि “बच्चे मासूम होते हैं,

उनके अंदर कोई ऐब नहीं होता इसलिए उनकी दुआ जल्दी कुबूल होती है।” एमएमबी ग्रुप की ओर से यह परंपरा हर साल निभाई जाती है।  

फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चों की मौत के बाद गरमाया मामला

हिण्डौन सिटी बरगमां गांव में फूड प्वाइजनिंग से दो सगे मासूम भाइयों की मौत के बाद मामला गरमा गया है। घटना के बाद सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सूरौठ कस्बे में मिठाई की दुकानों से सैंपलिंग करने पहुंची, लेकिन वहां मौजूद दुकानदारों ने टीम पर हमला कर दिया।

हमले के दौरान पांच लिए गए खाद्य नमूने छीन लिए गए, और टीम में शामिल कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। सूचना मिलते ही सूरौठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन खाद्य नमूने भी बरामद किए गए हैं।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article