Tuesday, August 12, 2025

Rajasthan News: पाकिस्तान से भारत आई 8.50 करोड़ रुपये की हेरोइन, BSF इंटेलीजेंस ने पुलिस की मदद से खाजूवाला में पकड़ी

Rajasthan News: भारत-पाक सीमा से सटे बीकानेर के खाजूवाला में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BSF की इंटेलीजेंस ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त सर्च अभियान चलाकर 1.665 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 8.50 करोड़ रुपये है.

BSF की इंटेलीजेंस ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी की योजना बनाई जा रही है.

Rajasthan News: इसी सूचना के आधार पर BSF और खाजूवाला पुलिस ने मिलकर ग्राम 21 बीडी के इलाके में एक विशेष तलाशी अभियान चलाया.

इस अभियान में तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए हेरोइन की यह बड़ी खेप जब्त की गई.

Rajasthan News: सांचौर में तेज़ रफ्तार बस ने मारी बाइक को टक्कर

रामदेवरा यात्रा पर निकले दो बाइक सवार श्रद्धालु मंगलवार को सांचौर के रणोदर सरहद क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए।

जानकारी के अनुसार, गुजरात जा रही एक निजी बस ने तेज़ रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार गुजरात निवासी संदीप और रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।

Rajasthan News: गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए, और किसी को चोट नहीं आई।

सूचना मिलते ही चितलवाना पुलिस और सांचौर से दमकल की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

जैसलमेर में BSF की भव्य तिरंगा यात्रा

Rajasthan News: स्वतंत्रता दिवस से पूर्व “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जैसलमेर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।

यात्रा का शुभारंभ बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर (नॉर्थ) से हुआ, जिसे बीएसएफ डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

तिरंगा यात्रा बीएसएफ हेडक्वार्टर से प्रारंभ होकर व्यास छतरी, सर्किट हाउस, हनुमान सर्किल होते हुए पुनः हेडक्वार्टर पहुंची। इस यात्रा में जवान और अधिकारी पैदल और बाइक पर हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए।

बीएसएफ डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, “इस समय पूरा देश तिरंगामय हो चुका है। जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सरहदों की रक्षा करना नहीं है, बल्कि देशवासियों को एकता का संदेश देना भी है।

Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में निकली भव्य हर घर तिरंगा यात्रा

स्वतंत्रता दिवस से पहले “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन की ओर से मेजर नटवर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल से गोल प्याऊ तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

यात्रा के दौरान पूरा शहर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा और वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। तिरंगा यात्रा में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष रतन गाडरी सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।

Rajasthan News: हाथों में तिरंगा थामे लोगों ने देश के प्रति गर्व, सम्मान और समर्पण की भावना का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा

राजगढ़ क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक तेज़ रफ्तार वाहन ने पीछे से पुलिस वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वैन में सवार चार पुलिसकर्मी सहित कुल आठ लोग घायल हो गए।

वहीं टक्कर मारने वाली गाड़ी आग पकड़कर जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सभी घायलों को तत्काल पिनान चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया।

घटना उस समय हुई जब पुलिसकर्मी एक मुलजिम को लेकर दिल्ली से जयपुर जा रहे थे। हादसे से कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ।

एसपी देवेंद्र बिश्नोई का बानसूर दौरा, थानों का किया निरीक्षण

कोटपूतली जिले के एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने सोमवार को बानसूर क्षेत्र का दौरा किया और हरसौरा और बानसूर थानों का निरीक्षण किया। बानसूर थाने पहुंचने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि यह पिछले 10 दिनों में एसपी बिश्नोई का दूसरा बानसूर दौरा रहा।निरीक्षण के दौरान एसपी ने लंबित पेंडेंसी फाइलों की समीक्षा की और उन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने थाना रिकॉर्ड, साफ-सफाई, स्टाफ की कार्यप्रणाली और आमजन से संबंधित शिकायतों के समाधान की स्थिति की भी समीक्षा की। एसपी बिश्नोई ने पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जन शिकायतों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए।

किराएदार के झगड़े में दामाद पर चाकू से हमला

Rajasthan News: बांसवाड़ा की मधुबन कॉलोनी में किराएदारों के आपसी झगड़े ने हिंसक मोड़ ले लिया। विवाद को शांत कराने पहुंचे मकान मालिक के दामाद पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। पीड़ित को गंभीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्हें माथे और हाथ पर गहरे जख्म आए हैं।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी हैदर और दूसरे किराएदार जाकिर के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो हाथापाई तक पहुंच गई। तभी मकान मालिक के दामाद वसीम कुरैशी नीचे आए और झगड़ा शांत कराने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपी हैदर ने अचानक चाकू निकालकर वसीम पर हमला कर दिया।

Rajasthan News: सिंघाना के पास मिनी बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत

झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे के मुरादपुर के पास बीती रात नेशनल हाईवे पर एक मिनी बस और सीमेंट से भरे ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पचेरी की ओर से आ रही स्लीपर बस तेज गति से लहराती हुई चल रही थी। सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर से बचने की कोशिश की, लेकिन अचानक बीच सड़क पर एक सांड आ गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे मिनी बस से टकरा गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक सड़क पर पलट गया और उसमें भरे सीमेंट के कट्टे बिखर गए। वहीं, मिनी बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

नागौर में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा

Rajasthan News: नागौर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में नागौर पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी के मामले का खुलासा किया है।

यह मामला सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ था, जिसमें पीड़ित और आरोपी के बीच संपर्क स्थापित हुआ। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी ने खुद को एक इन्वेस्टमेंट कंपनी से जुड़ा बताया और पीड़ित को कई फर्जी इवेंट्स के ज़रिए निवेश के लिए प्रेरित किया।

बाद में पता चला कि कंपनी फर्जी थी और क्रिप्टोकरंसी के नाम पर साइबर ठगी में लिप्त थी। पुलिस की ओर से न केवल इस ठगी का भंडाफोड़ किया गया है, बल्कि आगे भी ठगी की गई रकम की रिकवरी के लिए प्रयास जारी हैं।

पत्नी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

Rajasthan News: अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में हुई महिला की निर्मम हत्या का पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में राजफाश कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतका का पति ही निकला।

उसने अपने अवैध संबंधों को छिपाने और पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए इस हत्या की साजिश रची और लूट की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से मामले की गुत्थी जल्द सुलझ गई और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए।

इस घटना के बाद मृतका के भाई विष्णु मालाकार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में उसने संदेह जताया कि संजू के पति रोहित सैनी का चाल-चलन ठीक नहीं था और उसका किसी अन्य महिला से संबंध था। इसी कारण पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

Rajasthan News: फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चों की मौत के बाद गरमाया मामला

हिण्डौन सिटी बरगमां गांव में फूड प्वाइजनिंग से दो सगे मासूम भाइयों की मौत के बाद मामला गरमा गया है। घटना के बाद सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सूरौठ कस्बे में मिठाई की दुकानों से सैंपलिंग करने पहुंची, लेकिन वहां मौजूद दुकानदारों ने टीम पर हमला कर दिया।

हमले के दौरान पांच लिए गए खाद्य नमूने छीन लिए गए, और टीम में शामिल कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। सूचना मिलते ही सूरौठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन खाद्य नमूने भी बरामद किए गए हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article