Thursday, September 11, 2025

राजस्थान: मानसरोवर यात्रा पर गईं विधायक ऋतु बनावत नेपाल में फंसी, कांग्रेसी नेता के घर फायरिंग

राजस्थान: नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के चलते वहां फंसे भारतीय यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच राजस्थान के बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत भी नेपाल में फंसी हुई हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

डॉ. बनावत कैलाश मानसरोवर यात्रा पर 98 श्रद्धालुओं के साथ गई थीं, जिनमें उनके पति ऋषि बंसल भी शामिल हैं। नेपाल के पुरांग क्षेत्र में स्थिति बिगड़ने के चलते यात्रा दल को वहीं रोक दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक ऋतु बनावत से फोन पर संपर्क किया।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के साथ मिलकर स्थिति की समीक्षा की और यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

राजस्थान: राजस्थान मण्डपम परियोजना पर रीको-एनबीसीसी एमओयू

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कार्यालय में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी और रीको के बीच राजस्थान मण्डपम और एलाइड परियोजनाओं के निर्माण के संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया।

एमओयू के तहत जयपुर के बी-2 बाईपास पर रीको की भूमि पर राजस्थान मण्डपम, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, आईटी टावर, 5-स्टार और 4-स्टार होटल, आवासीय एवं वाणिज्यिक टावरों का विकास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान मण्डपम मल्टीनेशनल कंपनियों और कॉरपोरेट जगत में सम्मेलन, सेमिनार और प्रदर्शनियों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बनेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकास के साथ विरासत भी’ के संकल्प के अनुसार, मण्डपम में प्रदेश की हैरिटेज और हाईटेक सुविधाओं का संयोजन होगा।

बीकानेर में गैंगवार! कांग्रेसी नेता के घर फायरिंग का मामला

राजस्थान की मरू नगरी बीकानेर एक बार फिर गैंगवार और अपराधियों के निशाने पर आ गई है।

बुधवार तड़के कांग्रेस नेता और युवा व्यवसायी धनपत चायल के घर पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। यह वारदात उस वक्त हुई जब चायल और उनका परिवार घर में मौजूद था।

दो बाइक सवार हमलावरों ने उनके घर के बाहर दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों पर कई राउंड गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात हैरी बॉक्सर गैंग ने ली है,

जो कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने धनपत चायल से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। गैंग की ओर से रोहित गोदारा नामक शख्स ने इस धमकी और हमले की जिम्मेदारी ली है।

बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा ने कहा है कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और गैंगस्टरों के पूरे नेटवर्क की कुंडली खंगाली जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

सवाई माधोपुर में युवा नेता का गर्मजोशी से स्वागत

युवा नेता नरेश मीणा सवाई माधोपुर दौरे पर रहे, जहां उनका बड़ा गांव और भाड़ोती में लोगों ने जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। इस दौरान डूंगरी बांध का विरोध कर रहे ग्रामीण भी उनसे मिले और अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

ग्रामीणों से वार्ता के दौरान नरेश मीणा ने साफ कहा कि किसी भी सूरत में डूंगरी बांध का निर्माण नहीं होने देंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि डूंगरी बांध के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगने दूंगा।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखी टिप्पणी की और कहा कि चाहे कितनी भी ताकत लगा ली जाए, डूंगरी बांध का निर्माण संभव नहीं है।

रोहट में बारिश से बिगड़े हालात पर समीक्षा बैठक

रोहट क्षेत्र में हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा हेतु प्रधान सुनीता कंवर राजपुरोहित ने शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान राजपुरोहित ने कहा कि क्षेत्र के कई स्थानों पर जलभराव,

सड़कों की क्षति, तथा फसल खराबे की सूचनाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं की स्थल पर जाकर जानकारी लें और उसका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।

सिरोही अस्पताल की दुर्दशा उजागर, गंदगी का अंबार

सिरोही जिला चिकित्सालय की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गंभीर खामियां उजागर हुईं।

निरीक्षण के दौरान जो दृश्य सामने आए, वे वाकई चौंकाने वाले थे। जनाना वार्ड में फैली गंदगी और बदबू से मरीज और परिजन परेशान नजर आए। वार्ड के चारों ओर सीवरेज और मल-मूत्र का पानी फैला हुआ था, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

ICU की हालत भी बेहद चिंताजनक है — फॉल्स सीलिंग टूटी हुई, खिड़कियों की जालियां चोरी हो चुकी हैं। वहीं मोर्चरी रूम के रास्ते पर लंबे समय से एक-एक फीट तक पानी भरा है और फर्श पर काई जमी होने के कारण फिसलने का खतरा लगातार बना हुआ है।

संयम लोढ़ा ने इस स्थिति को लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और शीघ्र सुधार की मांग की है।

कोटा के बार में खुलेआम बिक रही अवैध शराब

कोटा शहर के कई रेस्टोरेंट बारों में अवैध रूप से शराब परोसे जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बार-बार रिपोर्टों और खुलासों के बावजूद आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

ताजा मामला बीएसएनएल सर्किल से कल्पना चावला सर्किल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित एक बी-2 बी एफ नामक रेस्टोरेंट बार का है। यहां शराब परोसने को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद ‘रिपोर्ट भारत’ के प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों और रिपोर्टर की जानकारी के अनुसार, रेस्टो-बार में नाबालिग लड़के-लड़कियां शराब के नशे में डूबे हुए दिखाई दिए, जो कि कानूनन पूरी तरह अवैध है। इतना ही नहीं, रेस्टोरेंट बार का लाइसेंस केवल बियर परोसने की अनुमति देता है,

फिर भी वहां व्हिस्की, वाइन, स्कॉच जैसे सभी प्रकार की शराब खुलेआम परोसी जा रही थी। इससे यह स्पष्ट होता है कि आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है,

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि यह सब प्रशासनिक मिलीभगत का परिणाम है, जिससे अवैध कारोबारियों को खुली छूट मिल रही है।

अक्षम विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिताएं शुरू

प्रतापगढ़ में अक्षम विद्यार्थियों के समग्र विकास और उत्साहवर्धन के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राधिकरण के सचिव केदारनाथ ने खेलगांव इंडोर स्टेडियम में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया। इस अवसर पर जिले भर के अक्षम विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

आयोजन का उद्देश्य इन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने टीम भावना और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

डीग में 3 बच्चे पानी में डूबे, 2 की मौत

डीग जिले के खोह में बकरी चराने गए तीन बच्चों में से दो की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, एक 12 साल की बच्ची को गंभीर हालत में भरतपुर रेफर किया गया है।

बेढम से बरसाना रोड निर्माण कार्य के दौरान नहर के पास मिट्टी खोदी गई थी। इससे बना गड्ढा बरसात के पानी से भर गया था। रोहित, आदिल और रितु वहां बकरियां चरा रहे थे। एक बकरी पानी में चली गई। बकरी को बचाने के लिए पहले रोहित पानी में उतरा।

वह डूबने लगा तो उसे बचाने रितु और आदिल भी पानी में कूद गए। तीनों बच्चे डूबने लगे। आसपास के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। बच्चों को तुरंत डीग अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने रोहित और आदिल को मृत घोषित कर दिया। रितु की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है।

सीसवाली में वीर तेजाजी मेले का शुभारंभ

सीसवाली नगर में हर वर्ष आयोजित होने वाले दस दिवसीय श्री वीर तेजाजी महाराज मेले का शुभारंभ बुधवार रात्रि को तेजाजी गायन प्रतियोगिता के साथ हुआ।

यह मेला 19 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। रात्रि वीर तेजाजी महाराज मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना कर फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सौरभ भांबू, उपखंड अधिकारी, मांगरोल रहे, जबकि अध्यक्षता महेंद्र सिंह अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका सीसवाली ने की।

मेले के रंगमंच पर आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण, साफा बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article