राजस्थान: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण एक बड़ी सामाजिक समस्या बन चुके थे, जिसे देखते हुए उनकी सरकार ने विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी कानून पारित किया है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “मुझे पहले से पता था कि ये लोग इस कानून का विरोध करेंगे, क्योंकि इनका जीवन तुष्टीकरण की राजनीति में बीता है। ये वे लोग हैं जो बिना सत्ता के रह नहीं सकते।”
Table of Contents
राजस्थान: शिक्षा मंत्री का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर सख्ती
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर जिले के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दरमी कलां (सांगानेर) और पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयसिंहपुरा का औचक निरीक्षण किया।
मंत्री दिलावर दरमी कलां विद्यालय पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि शिक्षक स्टाफ रूम में बैठे थे और जैसे ही मंत्री को देखा, सभी कक्षा कक्षों की ओर दौड़ पड़े। जब मंत्री ने इस व्यवहार पर सवाल किया तो प्रधानाचार्य ने बताया कि अभी प्रार्थना सभा समाप्त हुई है,
जबकि बच्चे पहले से कक्षाओं में मौजूद थे। मंत्री ने तत्काल प्रधानाचार्य कार्यालय में बैठकर शिक्षकों की उपस्थिति जांची और दो शिक्षकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्य की लापरवाही पर भी सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई के आदेश जारी किए।
धर्मांतरण बिल पर राजस्थान में सियासी संग्राम
राजस्थान विधानसभा सीएम के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. इस दौरान सदन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कांग्रेस के हंगामे और कैमरे लगाने पर प्रदर्शन करने पर जमकर भड़के।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- ‘कुछ परंपरा एवं मर्यादाएं होती हैं. सस्ती लोकप्रियता ज्यादा नहीं चलती है. मानसून सत्र इसलिए आहूत किया जाता है कि जनता की समस्या से जुड़ सके.
कोई भी विषय ऐसा नहीं है जिस पर चर्चा की जाए. विपक्ष की ताकत विपक्ष जनता की आवाज को लेकर आगे बढ़ना है.’
211 ग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 211 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह अपनी टीम के साथ गश्त और नाकाबंदी के दौरान सड़क मानकसर से लीलांवाली, रोही माणकसर मार्ग पर मौजूद थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई,
जिसमें 211 ग्राम अफीम बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान किशनलाल पुत्र लक्ष्मण बैरवा, निवासी बैरवा का मोहल्ला, तुम्बडिया, साडास तहसील गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है।
सिरोही में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई
सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो झोलाछाप डॉक्टरों को पकड़ा है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर के निर्देश और सीएमएचओ के आदेश पर की गई।
बीसीएमओ डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काछोली और माण्डवाड़ा ख़ालसा गांवों में छापेमारी की।
इस दौरान कार्तिक बंगाली और विरूज रॉय नामक व्यक्तियों को बिना चिकित्सकीय डिग्री और पंजीकरण के मरीजों का इलाज करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
छापेमारी के दौरान दोनों क्लीनिकों से अवैध दवाइयाँ और चिकित्सकीय उपकरण ज़ब्त किए गए।
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आक्रोश रैली
झालावाड़ जिले के चौमहला क्षेत्र में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति झालावाड़ के बैनर तले किसान आक्रोश रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व यूनियन के जिला अध्यक्ष अंशुल पटेल ने किया।
किसानों ने हाथों में खराब फसल और 15 सूत्रीय मांगों की तख्तियां लेकर राधा कृष्ण मंदिर, कुंडला रोड से रैली शुरू की, जो नगर के मुख्य झंडा चौक से होती हुई।
उपखंड कार्यालय, गंगधार पहुंची। वहाँ सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर कृषि मंत्री, भारत सरकार के नाम 15 सूत्रीय मांग पत्र उपखंड अधिकारी को सौंपा।
सीकर में बंदरों का आतंक, महिला पर हमला
सीकर जिले के पलसाना और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग अब अपने ही घरों में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे।
बंदर झुंड में घरों में घुसकर महिलाओं पर हमला, सामान तोड़फोड़ और खाद्य सामग्री लूटने जैसी घटनाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सुबह पलसाना कस्बे में कपड़े धो रही एक महिला पर बंदरों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं।
महिला को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले एक महीने में करीब 12 से ज्यादा लोग बंदरों के हमलों में घायल हो चुके हैं।
बीकानेर में कारोबारी के मकान पर फायरिंग
बीकानेर के सादुलगंज इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अज्ञात हमलावरों ने एक युवा कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने स्थानीय व्यापारी सुखदेव चायल को टारगेट बनाकर यह हमला किया।
घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है, जब दो हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और मकान पर लगातार 7 राउंड फायरिंग की। अचानक हुई इस वारदात से कारोबारी का पूरा परिवार दहशत में आ गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है,
जिसमें फायरिंग करते हुए दोनों शूटर साफ दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर मौके पर पहुंचे और जिलेभर में कड़ी नाकाबंदी के आदेश दिए।
ढाबर खुर्द में पानी का भीषण संकट
पाली जिले के ढाबर खुर्द गांव में पिछले एक महीने से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है, जिससे ग्रामीणों का जीवन संकट में आ गया है। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीणों को रोज़ाना कई किलोमीटर दूर नदी या तालाब से पानी लाना पड़ रहा है।
गांव की महिला ने बताया की सुबह 4 बजे उठकर 2-3 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, और कई बार वह पानी पीने योग्य भी नहीं होता।” खासकर महिलाओं और बच्चों को इस संकट का सबसे ज़्यादा सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार सरपंच और जलदाय विभाग को शिकायतें दीं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।