राजस्थान बुलेटिन: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवपुरा, सेक्टर 2/3 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में खेल सामग्री की गुणवत्ता और उपयोग को लेकर कई समस्याएं सामने आईं।
मंत्री ने पाया कि पूर्व वर्ष में सप्लाई की गई खेल सामग्री की पैकिंग तक नहीं खोली गई थी, जिससे विद्यार्थी खेलों से वंचित रह गए। इसके अलावा, खेल सामग्री की गुणवत्ता भी खराब पाई गई।
मंत्री के निर्देश पर जब वॉलीबॉल और फुटबॉल में हवा भरी गई, तो उनमें लीकेज की वजह से हवा नहीं भरी जा सकी। समय पर खेल सामग्री के उपयोग न होने के कारण वे खराब हो चुकी थीं।
इस लापरवाही पर संयुक्त निदेशक, कोटा संभाग ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Table of Contents
राजस्थान बुलेटिन: उदयपुरवाटी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में वन विभाग ने देर रात अवैध खनन और अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान हरि लड़कियों से भरी एक पिकअप और अवैध खनन में लगी एक जेसीबी को जप्त किया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मवीर मील ने बताया कि यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार की गई है। अवैध खनन के खिलाफ विभाग लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है।
इस मामले में जेसीबी चालक गोवर्धन पुत्र जगमाल सिंह मावड़ा और पिकअप चालक अजय पुत्र सुभाष चंद्र चारा के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पलसाना बाईपास पर इनोवा कार में लगी आग
सीकर के रानोली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के पलसाना बाईपास के पास एक इनोवा कार में अचानक आग लग गई। चालक की त्वरित सूझबूझ से उसने कार को सड़क किनारे रोक दिया और कार से कूद कर अपनी जान बचा ली।
आगजनी `की सूचना पर रानोली पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने से कार पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार में लगी आग का कारण सॉर्ट सर्किट हो सकता है।
डीग में शहरी सेवा शिविरों की तैयारियों पर समीक्षा बैठक
डीग जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर आयोजित एक विशेष समीक्षा बैठक में “शहरी सेवा शिविर” अभियान की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह अभियान सिर्फ औपचारिकता तक सीमित न रहे, बल्कि शहरी क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं के समाधान और नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रभावी माध्यम बने।
उन्होंने अधिकारियों को तीन प्रमुख मंत्र दिए जवाबदेही, लक्ष्य निर्धारण, और ठोस कार्रवाई। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी भूमिका स्पष्ट करे, जिम्मेदारी तय करे, और समयबद्ध लक्ष्य के साथ कार्य सुनिश्चित करे।
ऋषिकेश मंदिर में पहुंचा भालू, किया प्रसाद ग्रहण
सिरोही जिले के आबूरोड स्थित ऋषिकेश मंदिर में उस समय अद्भुत दृश्य देखने को मिला जब एक जंगली भालू मंदिर में दर्शन करने पहुंच गया। भालू मंदिर के गर्भगृह तक गया, जहां उसने दर्शन किए और खुद ही प्रसाद खाया।
इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालु पहले तो कुछ पल के लिए भयभीत हुए, लेकिन फिर “जय महादेव” के जयकारों के साथ भालू को विदा किया। किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई।
भालू के शांत व्यवहार और मंदिर परिसर में अद्भुत उपस्थिति को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए। श्रद्धालुओं ने भालू के दर्शन करते हुए वीडियो बनाए, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
भाट समाज के दर्जनों परिवारों ने किया प्रदर्शन
रोहट तहसील के भाकरीवाला गांव में भाट समाज के दर्जनों परिवारों ने ग्राम पंचायत द्वारा मकान निर्माण कार्य रुकवाने के खिलाफ जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर निर्माण की अनुमति देने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले कुछ वर्षों से मजदूरी के लिए गांव से बाहर चले गए थे। इस वर्ष जब वे गांव लौटे और अपने पुराने कच्चे मकानों की जगह पक्के मकान का निर्माण कार्य शुरू किया,
तो ग्राम पंचायत ने यह कहते हुए निर्माण रुकवा दिया कि वे गांव के निवासी नहीं हैं। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने दावा किया कि उनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आईडी जैसे सभी दस्तावेज भाकरीवाला गांव के ही पते पर हैं।
ऐसे में उन्हें गांव का ही निवासी माना जाना चाहिए।
भाकरीवाला में पुराने रास्ते पर अतिक्रमण का विवाद
पाली जिले के ग्राम भाकरीवाला में एक पुराना कटाण रास्ता इन दिनों विवाद का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय किसानों ढगलाराम जाट और मोटाराम बावरी द्वारा इस रास्ते पर अवैध रूप से तारबंदी कर दी गई है,
जिससे चंदलाई बोर्ड पुलिया, झीतड़ा-पीपलीया की ढाणी और सरदार समंद बांध जैसे क्षेत्रों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता दोनों किसानों के खेतों के बीच से गुजरता है और दैनिक आवागमन के लिए अत्यंत आवश्यक है।
अब रास्ता बंद होने से पांच गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
वोट चोरी मामले पर बोले सांसद सी.पी. जोशी
चित्तौड़गढ़ से सांसद सी.पी. जोशी ने कथित वोट चोरी मामले को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इसे सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा बना रहा है, जबकि मतदाता सूचियों का नवीनीकरण पहले भी होता रहा है।
सीपी जोशी ने दावा किया कि कांग्रेस नेता के परिवार में दो-दो मतदाता पहचान पत्र पाए गए हैं, और ऐसे फर्जी नामों को हटाने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ अपना काम कर रहा है, और इस प्रक्रिया में कोई राजनीति नहीं है।
सांसद जोशी ने संसद में हो रही चर्चाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, “किसी वैधानिक या संवैधानिक संस्था पर संसद में चर्चा नहीं की जा सकती।
दो बाइक सवारों की मौत से परिजन आक्रोशित
टहला थाना क्षेत्र के तेजाला स्टैंड पर हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने भोपाला का तिराहा जाम कर दिया और डंपर चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए।
घटना की सूचना मिलने पर टहला तहसीलदार प्रवीण चौधरी और राजगढ़-टहला थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रशासन और पुलिस के अधिकारी जाम खुलवाने और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।प्रदर्शनकारी डंपर जब्त करने और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
पाली में होगा ‘हिंदू शंखनाद-2025’ का आयोजन
विश्व हिंदू परिषद के पाली विभाग ने ‘हिंदू शंखनाद-2025’ नामक एक भव्य आयोजन की घोषणा की है, जो आगामी 21 सितंबर 2025, आसोज अमावस्या के पावन अवसर पर रामलीला मैदान, पाली में आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन में जिले के लगभग 940 गांवों से एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों के अनुसार, लाखों की संख्या में हिंदू समाज के लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस आयोजन की जानकारी सिखवाल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी गई। कार्यक्रम में विहिप के प्रांत पदाधिकारियों ने विस्तार से आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की।
राजकार्य में बाधा डालने पर 10 आरोपी गिरफ्तार
दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताजमहल यूपी के आगरा जिले में है. लेकिन इसकी प्रतिकृति भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में है. दो साल पहले करोड़ों की लागत से राजस्थान के अजमेर में बने ताजमहल, पीसा की मीनार, एफिल टावर सहित 7 अजूबों को आज गिराया गया है.
दरअसल आम आदमी का काम है जी-तोड़ मेहनत करना और कमा-कमाकर सरकार को टैक्स देना। सरकारें क्या करेंगी? हमें हमारे ही पैसे से जादूगरी दिखाएंगी।
तमाम कानून-नियमों का ताक पर रखकर पिछली ‘जादूगर’ सरकार ने अजमेर में 7 वंडर्स बना दिए।
रीलबाजों की मौज हो गई। आनासागर झील के हिस्से में मिट्टी भर-भरकर पाट दिया गया। इसके बाद 7 अजूबे तैयार। मामला कोर्ट में चला गया।
सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया- यह सब हटाओ। अब क्या ताजमहल और क्या एफिल टावर। सब पर बुलडोजर चल गया। जब ये अजूबे बने तब भी जनता की जेब का पैसा था और
अब हटाए जा रहे हैं तब भी जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा ही खर्च हो रहा है। जिन अफसरों ने एनजीटी और तमाम गाइडलाइन को ताक पर धर दिया उनसे वसूली क्यों नहीं होती?