Wednesday, August 27, 2025

Rajasthan: नैनवा पहुंचे विधायक अशोक चांदना, 37 लाख की धोखाधड़ी के 3 आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan: मुसीबत की घड़ी में विधायक अशोक चांदना ने अतिवृष्टि से प्रभावित नैनवा क्षेत्र के कनक सागर, नवलसागर और राय सागर तालाबों का निरीक्षण किया। विधायक ने प्रभावित इलाकों का जायजा लेकर उच्च अधिकारियों से समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने कहा कि वे हमेशा आम जनता के लिए उपस्थित रहेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान शहर अध्यक्ष भारत भूषण गौतम, अनिल मित्तल सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन भी मौजूद थे।

Rajasthan: विधायक शैलेश सिंह ने किया कुश्ती दंगल का शुभारंभ

जल महलों की नगरी डीग में नगर परिषद द्वारा आयोजित श्री जवाहर प्रदर्शनी बृज यात्रा मेले के दौरान रविवार की दोपहर अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।

यह दंगल कृषि उपज मंडी के प्रांगण में बनाए गए अखाड़े पर मेट पर अंक के आधार पर हुआ। डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कुश्ती दंगल में डीग में पहली बार मेट पर कुश्ती का आयोजन हुआ।

मेले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहलवानों ने अपने दमदार हुनर का परिचय दिया। यह मेला रियासत काल से चलता आ रहा है और डीग में पहलवानी का विशेष स्थान रहा है।

डीग में पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित

गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार डीग में पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। राज्य मंत्री बेढ़म ने डीग पुलिस को साइबर क्राइम के मामलों में निरंतर और प्रभावी कार्रवाई के लिए सराहा।

उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और पुलिसिंग में पारदर्शिता लाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीना ने जिला पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई कार्रवाइयों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस दौरान जिला कलेक्टर उत्सव कौशल भी उपस्थित रहे।

पाली में मारपीट का वायरल वीडियो

पाली में सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दिलीप वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर लोहे के सरिए से हमला करने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ है। प्रकरण में अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच जारी है।

प्रतापगढ़ में दिवाला कांड के आरोपियों का माफी जुलूस

प्रतापगढ़ जिले के दिवाला गांव के मौताणा विवाद में पुलिस पर लाठी-पत्थर और कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है।  पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,

वहीं शहर में आरोपियों का माफी मांगने का जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपियों के हाथ बंधे हुए थे और उन्होंने खुलेआम लोगों के सामने पुलिस और प्रशासन से माफी मांगी।

पुलिस ने आरोपियों से कहा कि कभी भी पुलिस या किसी सरकारी कर्मचारी पर हाथ उठाना गलत है और कानून को अपने हाथ में लेना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं।

37 लाख की धोखाधड़ी के 3 आरोपी गिरफ्तार

बूंदी जिले की डाबी थाना पुलिस ने 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में कौशलकिशोर उर्फ सोनू, वेदप्रकाश गोस्वामी और बिन्टू उर्फ बंटी सुमन शामिल हैं।

तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है।  मामले में पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी और अब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विराटनगर में रोडवेज बस हादसा, बड़ा टला हादसा

विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जिसे लेकर स्थानीय लोगों और यात्रियों ने राहत की सांस ली।

स्थानीय निवासी हेमराज सैनी ने बताया कि बस पहले रामकरण सैनी के घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल से टकराई, फिर एक चाय की थड़ी को क्षतिग्रस्त करती हुई पेड़ से जा भिड़ी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

विराटनगर थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर सुरक्षित जयपुर रवाना कर दिया गया है।

जलभराव का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक हरेंद्र मिर्धा

नागौर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है। कांग्रेस विधायक हरेंद्र मिर्धा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया।

स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि बारिश को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन कई घरों में अब भी तीन-तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। विधायक मिर्धा ने कहा कि शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है,

लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और जल निकासी की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्थिति सामान्य की जाएगी।

रात 2 बजे मोईकलां में घुसे तीन संदिग्ध

सांगोद तहसील के मोईकलां कस्बे में बीती रात करीब 2 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब तीन संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध इरादों से कस्बे में दाखिल हुए। जागरण कार्यक्रम के चलते बस स्टैंड पर मौजूद युवकों को तीनों पर शक हुआ। जब उन्होंने टोकने की कोशिश की तो तीनों जंगल की ओर भाग निकले।

सूचना मिलते ही मोईकलां चौकी प्रभारी प्रेमसिंह और कमल कुमार मौके पर पहुंचे और जंगल की ओर भागे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसकी बाइक भी जप्त की गई।

सुबह ग्रामीणों की मदद से दूसरा संदिग्ध खेतों में मक्की की फसल के बीच सोता हुआ मिला, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं तीसरा आरोपी अब तक फरार है, जो बाइक पर एक बड़ा थैला लेकर भाग गया था।

जल्द चलेगी बीकानेर से दिल्ली वंदे भारत

बीकानेरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में वंदे भारत ट्रेन जल्द ही बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना होगी। तेज गति और आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह ट्रेन अब बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुँच चुकी है।

दो दिन पूर्व वंदे भारत के कुल 8 कोच वाले 8 रैक बीकानेर पहुँचे हैं, जिनमें सभी चेयर कार शामिल हैं। फिलहाल ये रैक लालगढ़ रेलवे यार्ड में सुरक्षित खड़े किए गए हैं। रेलवे के अनुसार, अभी इस ट्रेन की यात्रा तिथि और किराया निर्धारित नहीं किया गया है।

बीकानेर से सांसद और केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के निरंतर प्रयासों से यह पहल संभव हो सकी है। उन्होंने वंदे भारत सेवा को बीकानेर तक स्वीकृति देने पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

फर्जी बीएड डिग्री से नौकरी का मामला

टोंक जिले के फुलेता गांव में फर्जी बीएड डिग्री के आधार पर अध्यापक बनने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। यह खुलासा ‘भारत की खबर’ की रिपोर्ट के बाद हुआ, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया।

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला परिषद टोंक को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। यह आरोप समाजसेवी शिव प्रकाश कलाल ने लगाते हुए बताया कि शिक्षक कृष्ण चंद्र जेकवाल ने लखनऊ विश्वविद्यालय की कथित बीएड डिग्री के बल पर वर्ष 1993 में तृतीय श्रेणी शिक्षक के रूप में नियुक्ति प्राप्त की थी।

समाजसेवी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शिक्षक की डिग्री की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और उसकी पीएफ और ग्रेच्युटी की निकासी पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि वह सरकारी खजाने को नुकसान न पहुंचा सके।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article