Saturday, April 19, 2025

Rajasthan: मंत्री ने कहा- “राहुल ने हिंदुओं को हिंसक बताया, हिम्मत है तो बहस करें”, कांग्रेस ने नहीं दिया जवाब

Rajasthan Assembly Session: विधानसभा में कांग्रेस के बहिष्कार के बाद सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने जुबानी हमला बोला। मंत्री गहलोत ने राहुल गांधी को मंदबुद्धि बालक कह दिया। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी एक तरफ तो कहते हैं डरो मत और दूसरी तरफ यह कांग्रेसी सदन से डरकर भाग रहे हैं। आप सदन में चर्चा में भाग लीजिए। आपके मंदबुद्धि बालक राहुल गांधी ने हिंदू समाज को बदनाम किया है। हिंदू समाज को हिंसक कह कर अपमान किया है। उन्हें हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। उनमें हिम्मत है तो सदन में बहस कीजिए कि हिंदू हिंसक है। राहुल गांधी को जमीनी धरातल की जानकारी नहीं है। गहलोत के बयान के बाद भी कांग्रेस के किसी विधायक ने राहुल पर हुए हमले का जवाब नहीं दिया और सदन से बाहर चले गए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दिलावर ने कहा, अनादि काल से हिंदु

मदन दिलावर ने आदिवासियों से जुड़े उनके बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज ने प्रकृति को बचाया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज से जुड़ा जब उनसे सवाल पूछा गया तो मैंने कहा कि आदिवासी हिंदु हैं और अनादि काल से हैं। दिलावर ने यह भी कहा कि हम सभी आदिवासी हैं। उन्होंने कहा कि मैं आदिवासियों का पूरा सम्मान करता हूं। उनके इस बयान के बाद भी विपक्ष ने नारेबाजी बंद नहीं की और माफी की मांग करते हुए वेल में आ गए।

हंगामे से खफा देवनानी ने दी चेतावनी

सदन में बार-बार हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बेहद गंभीर नजर आए। उन्होंने सभी विधायकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सदन में जो स्थितियां बनी वह सही नहीं है। आगे ऐसा हुआ तो विधायकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करने पर इस सत्र के लिए निलंबित ही नहीं उनकी सदस्यता भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब 10 जुलाई को सदन फिर चले तो सभी सदस्य पूरी गरिमा के साथ आएं और नियमों की पालना करें। सत्ता या विपक्ष के सदस्य विरोध के बीच दूसरे की सीट के पास नहीं जाएंगे। यदि ऐसा होगा तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article