Wednesday, January 28, 2026

Rajasthan: सदन में गूंजा मिड-डे मील घोटाला, शिक्षा मंत्री बोले- “जांच कराकर दोषियों पर करेंगे कार्रवाई”

Rajasthan Assembly News: विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंगलवार को विपक्ष की ओर से किए जा रहे हंगामे के बीच पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मिड डे मील में हुए घोटाले का मुद्दा गूंजा। विधायक को ओर से लगाए गए सवाल पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। इसके साथ घोटाले की जांच कर कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात की। इसके साथ प्रश्नकाल में साइबर ठगी में दर्ज प्रकरण, गांव में निर्मित सड़कों का राजस्व रिकॉर्ड में नामांतरण, विधानसभा क्षेत्र सिवाना के फसल बीमा राशि का भुगतान, विधानसभा क्षेत्र कपासन में चिकित्सालय भवन का निर्माण सहित कई मुद्दों पर सवाल जवाब हुए।

9 माह का मिड डे मील दिया, फर्जी अंगूठे लगाए

प्रश्नकाल के दौरान विधायक ललित मीणा ने मीड डे मील योजना के अंतर्गत दुग्ध पाउडर खरीद सहित अन्य मुद्दों पर सवाल किया तो जवाब में मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मिड डे मील में बहुत सारे घपले हुए। इन्होंने 9 महीने का मिड डे मील दिया। फर्जी अंगूठे और बच्चों के अंगूठे लगाए गए हैं। इससे साफ है कि इसमें करोड़ों का घोटाला है। विधायक ललित मीणा ने सवाल किया था कि शाहबाद तहसील में कोविड के दौरान दूध का परिवहन किया गया और फर्जी अंगूठे लगाए गए। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस राज में मिड डे मील में करोड़ों का घोटाला हुआ है और इसकी जांच होनी चाहिए। ईडी जांच कर रही है, जरूरत पड़ी तो हम भी जांच करवा सकते हैं। जांच करवा कर जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

गलत एफआर की शिकायत पर होगी कार्रवाई : खींवसर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से साइबर ठगी को रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में इसके लिए नियमित अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि भरतपुर रेंज स्तर पर जून 2024 तक विशेष अभियान ‘एन्टीवायरस’ चलाकर 127 प्रकरण दर्ज किए गए तथा 471 साइबर ठगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि गत पांच वर्षों में भरतपुर एवं डीग में साइबर अपराधों के दर्ज मामलों में से अधिकतर में पुलिस की ओर से एफआर लगाई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस द्वारा गलत तरीके से एफआर लगाने की शिकायत की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

किसान क्रेडिट कार्ड में दर्ज फसल में किसा कर सकते हैं परिवर्तन : विश्नोई

उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने विधानसभा में कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड में कृषक द्वारा दर्ज कराई गई फसल का बीमा बैंकों के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान की ओर से उल्लेखित फसल से भिन्न फसल बोने पर किसान इसकी सूचना अंतिम तिथि से 2 दिन पहले तक अद्यतन कर सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि खरीफ की फसल के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है। कृषक दर्ज फसल में 29 जुलाई तक परिवर्तन कर सकता है। इसी प्रकार रबी की फसल के लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। कृषक की ओर से 29 दिसम्बर तक दर्ज फसल में परिवर्तन किया जा सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article