Wednesday, December 11, 2024

Rajasthan: राइजिंग के साथ रिलायबल है राजस्थान, खुद को रिफाइन करना भी जानता है : PM मोदी

Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का राजधानी के जयपुर एग्जिबीशन एंड कन्वेंशन सेंटर जेईसीसी में शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने राजस्थान की निवेश संभावनाओं से देश-विदेश के निवेशकों को रूबरू कराया। साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व की तारीफ भी की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान राइजिंग के साथ ही रिलायबल भी है और समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है। चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान है। इतना ही नहीं, नए अवसर बनाने का नाम भी राजस्थान है। उन्होंने निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बताया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राजस्थान के पास है बेहतर कनेक्टिविटी और विरासत

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के पास रोड से लेकर रेलवेज तक, हैंडलूम से लेकर हैंडीक्राफ्ट तक, फार्म से लेकर फोर्ट तक बहुत कुछ है। प्राकृतिक संसाधनों के भंडार, समृद्ध विरासत, विस्तृत लैंडमास, आधुनिक कनेक्टिविटी नेटवर्क और समर्थ युवा शक्ति के कारण राजस्थान निवेश का आकर्षक गंतव्य है। उन्होंने राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्र में जैतून और जेट्रोपा की खेती, जयपुर की ब्लू पॉटरी, प्रतापगढ़ की थेवा ज्वेलरी, भीलवाड़ा के टेक्सटाइल, मकराना के मार्बल, कोटा डोरिया और नागौर की पान मेथी का जिक्र करते हुए कहा कि आज यहां की सरकार, हर जिले के सामर्थ्य को पहचानते हुए काम कर रही है।

पर्यटन की दृष्टि से चुनिंदा स्थानों में से एक है राजस्थान

प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्यूर, ट्रेवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दृष्टि से राजस्थान दुनिया के चुनिंदा स्थानों में से एक है। हेरिटेज टूरिज्म, फिल्म टूरिज्म, इको टूरिज्म, रूरल टूरिज्म, बॉर्डर एरिया टूरिज्म, वन्यजीव पर्यटन की यहां बहुत अधिक संभावनाएं हैं। केंद्र की उड़ान योजना, वंदे भारत, प्रसाद स्कीम, वाइब्रेंट विलेज जैसे कार्यक्रमों का राजस्थान को भी बहुत फायदा हो रहा है। लोग शादी-विवाह, जीवन के पलों को यादगार बनाने के लिए यहां आते हैं। ऐसे में ‘वेड इन इंडिया’ के आह्वान का फायदा भी राजस्थान को होना तय है।

अब दुनिया देखेगी भारत की असली ताकत

वहीं, देश की सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा एवं डिलीवरी की पावर बहुत महत्वपूर्ण है। आने वाले समय में दुनिया इनकी असली ताकत देखने वाली है। भारत जैसे विविधता भरे देश में डेमोक्रेसी का सशक्त होना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। आज देश की जनता लोकतांत्रिक हक का प्रयोग करते हुए स्थायी सरकार के लिए वोट दे रही है। मोदी ने कहा कि आने वाले अनेक सालों तक भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में रहने वाला है और हमारे पास सबसे बड़ा स्किल्ड युवा वर्ग भी होगा।

पिछली सरकारों को घेरने से भी नहीं चूके पीएम

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली सरकारों को घेरने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि आजादी के 7 दशक बाद भी भारत दुनिया की 11वीं इकोनॉमी था, लेकिन बीते 10 वर्षों में हमने 11वीं से 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने का सफर तय किया है। इस दौरान हमारी अर्थव्यवस्था का आकार, कुल निर्यात और एफडीआई भी करीब दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि हमने बीते 10 साल में आधारभूत ढांचे पर खर्च भी करीब 2 ट्रिलियन से बढ़ाकर 11 ट्रिलियन रुपए तक पहुंचा दिया है। आज रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए हर क्षेत्र में भारत विकास कर रहा है। उसे लेकर दुनियाभर के निवेशकों में उत्साह का माहौल है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article