Saturday, August 16, 2025

Rajasthan: जयपुर में सामने आया हिंट एंड रन केस, तेज रफ्तार कार ने रिटायर्ड फौजी को कुचला

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को झकझोर दिया। यह हादसा चित्रकूट स्टेडियम के पास हुआ, जहां हाई स्पीड में दौड़ती एक कार ने आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन नरसाराम जाज़ड़ा को टक्कर मार दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगने के बाद 62 वर्षीय बुजुर्ग कार के आगे फंस गए और करीब 10 मीटर तक घसीटते चले गए। गंभीर चोटों की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Rajasthan: तेज रफ्तार ने मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैप्टन नरसाराम जाज़ड़ा साइकिल से किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वे चित्रकूट स्टेडियम से कुछ दूरी पर पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार और बेकाबू कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि उन्हें घसीटते हुए आगे बढ़ गया और फिर मौके से फरार हो गया।

सीसीटीवी में सामनें आई घटना

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जयपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। एक वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि गाढ़े रंग की (संभवत: काली या गहरे नीले रंग की) कार सड़क पर तेज रफ्तार से जा रही है,

जिसके नीचे कैप्टन का शरीर फंसा हुआ है। यह दृश्य इतना दर्दनाक था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। फुटेज में यह भी साफ दिखा कि टक्कर और घसीटने के बाद भी ड्राइवर ने न तो रुककर देखा और न ही कोई मदद की।

जांच में अब तक यह सामने आया है कि हादसा करने वाली कार एक महिला चला रही थी। फुटेज में ड्राइवर सीट पर महिला की मौजूदगी दिखाई दे रही है।

कैमरे में गाड़ी का नंबर भी कैद हुआ है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कार किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और ड्राइविंग सीट पर बैठी महिला कौन थी।

सड़कों पर पुलिस की पैनी नजर

इस हादसे ने शहर में यातायात सुरक्षा और लोगों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जयपुर जैसे बड़े शहर में जहां सड़कों पर सीसीटीवी और पुलिस की पैनी नजर रहती है, वहां इस तरह की घटना का होना और आरोपी का तुरंत फरार हो जाना चौंकाने वाला है।

लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग लगातार सड़क हादसों की बड़ी वजह बन रही है, लेकिन कई बार आरोपी को तुरंत पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है।

पुलिस आरोपियों को पकड़ने का कर रही प्रयास

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की जल्द पहचान कर ली जाएगी और उसे गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक कैप्टन नरसाराम जाज़ड़ा के परिवार को हादसे की खबर मिलते ही गहरा सदमा लगा है।

परिवार और परिचितों का कहना है कि कैप्टन साहब एक अनुशासित, मददगार और ईमानदार व्यक्ति थे, जिन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन बिताया, लेकिन उनकी मौत इतनी दर्दनाक तरीके से हुई कि इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

फिलहाल, पुलिस मामले में तफ्तीश जारी रखे हुए है और शहर के लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी ने इस हादसे को होते देखा है या किसी के पास अतिरिक्त वीडियो या फोटो हैं,

तो वे तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में खड़ा किया जा सके।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article