Bhajanlal government cabinet meeting: विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में तीन बड़े फैसले लिए गए। इसमें गहलोत राज में बनाई गई गांधी वाटिका न्यास को भंग करने, कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने और भीलवाड़ा, किशनगढ़ और झालावाड़ में फ्लाइंग स्कूल खोलने का निर्णय प्रमुख है। कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने मीडिया को यह जानकारी दी।
कुछ एयरपोर्ट पर शुरू होगी कार्गो फैसिलिटी
राज्यवर्द्धन सिंह ने बताया कि कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने का निर्णय किया गया है, जिसका अगस्त में एमओयू होगा। वहीं राजस्थान के कुछ एयरपोर्ट पर कार्गो फैसिलिटी भी शुरू होगी। उन्होंने बताया कि बिजली में 2 लाख करोड़ के एमओयू किए जाएंगे। बैठक में बजट सत्र की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। विधानसभा में रखे जाने वाले बिल और प्रतिवेदन पर कैबिनेट की अप्रूवल भी ली गई।
गांधी वाटिका ट्रस्ट में सरकार ने बताई खामियां
कांग्रेस राज के एक और फैसले को कैबिनेट ने पलट डाला। गहलोत राज में बनाई गई गांधी वाटिका ट्रस्ट को भंग कर दिया गया। हालांकि गांधी वाटिका का संचालन होता रहेगा। सरकार का तर्क है कि ट्रस्ट में कई खामियां थी। न्यास में अध्यक्ष के होते हुए भी उपाध्यक्ष को असीमित शक्तियां दे दी गई थीं। एक व्यक्ति को सरकारी जमीन बेचने के अधिकार कैसे दिए जा सकते हैं। ऐसे में कैबिनेट ने इसे रद्द करने का फैसला किया है।
विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति
दिन में कैबिनेट बैठक के बाद शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति बनाई गई। विधायक दल की बैठक को लेकर भाजपा महामंत्री व खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विपक्ष की ओर से सदन की कार्यवाही नहीं चलने के बयान जारी कर रहे हैं। ऐसे में उनके बयान से यह प्रतीत होता है कि उनके पास सदन में चर्चा के लिए कोई विषय नहीं है। विपक्ष लोकतंत्र के मंदिर में इस संकीर्ण सोच के साथ जाएगा तो जनता से जुड़े मुद्दे गौण हो जाएंगे।