Thursday, April 3, 2025

Rajasthan Foundation Day: सीएम भजनलाल आज कोटा से लॉन्च करेंगे युवा नीति, 7 हजार को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

Rajasthan Foundation Day: राजस्थान दिवस के तहत प्रदेश के अलग अलग जिलों में सरकार की ओर कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। इसी कड़ी में आज शनिवार को कोटा में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन होगा और मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की शुरूआत होगी। साथ ही स्किल नीति एवं युवा नीति का विमोचन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल नवचयनित कार्मिकों को नियुक्त पत्र दे कर उनसे संवाद करेंगे। कोटा में युवा एवं रोजगार दिवस आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान की स्किल और युवा नीति लॉन्च करेंगे। आयोजन कोटा के दशहरा मैदान के विजयश्री रंगमंच पर दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

चयनित 7 हजार को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और संभाग के विधायक मौजूद रहेंगे। युवाओं को स्किल से जुड़े स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योर भी युवा सम्मेलन में देखने को मिलेंगे। विभिन्न नौकरियों में चयनित 7 हजार प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस आयोजन के अनुसार युवा दिवस पर जयपुर में ‘रन फॉर फिट’ राजस्थान आयोजित किया जाएगा।

युवा एवं रोजगार दिवस पर यह होगा

(1) स्किल नीति का विमोचन

(2) युवा नीति का विमोचन

(3) रोजगार उत्सव में 7000 को जॉइनिंग लेटर

(4) रोजगार मेला का आयोजन जिला मुख्यालय पर

(5) द्रोणाचार्य अर्वाडियों को भूमि आवंटन के निर्देश

(6) नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के निर्देश

(7) निजी क्षेत्र में रोजगार पर 10 हजार की सहायता के निर्देश

(8) अटल ज्ञान केंद्र शुरू करने के निर्देश

(9) मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान लॉन्च

(10) डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए स्कूली बच्चों को बैग और यूनिफॉर्म का पैसा ट्रांसफर

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article