Tuesday, January 7, 2025

Rajasthan Influencers Policy: सरकारी योजनाओं का प्रचार करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को हर माह वेतन, जानें पूरी जानकारी

Rajasthan Influencers Policy: राजस्थान सरकार ने सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए पहली बार सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर्स’ के लिए नव प्रसारक नीति जारी की है। राजस्थान में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने “सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर न्यू ब्रॉडकास्टर पॉलिसी” जारी की है। इस नीति के तहत चयनित इंफ्लुएंसर्स को हर महीने 25 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इंफ्लुएंसर्स के लिए दो श्रेणियां निर्धारित

Policy for Social Media ‘Influencers’: इस नीति में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को उनके फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर्स की संख्या के आधार पर दो श्रेणियों में बांटा किया गया है। जिन इंफ्लुएंसर्स के 1 लाख या उससे ज़्यादा फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर्स हैं, वह श्रेणी A में आएंगे और उन्हें 25 हजार रुपये हर महीने दिया जाएगा। वहीं, जिनके फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर्स की संख्या 7 हजार से 1 लाख के बीच है, वे श्रेणी B में होंगे और उन्हें 15 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे। जिला स्तर पर हर श्रेणी से एक-एक इंफ्लुएंसर का चयन किया जाएगा, जबकि संभाग स्तर पर श्रेणी A में दो और श्रेणी B में एक इंफ्लुएंसर का चयन होगा।

सरकार करेगी कंटेंट बनाने में मदद

चयनित इंफ्लुएंसर्स को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी के अधीन कार्य करना होगा, जो इनकी निगरानी और मार्गदर्शन करेंगे। विभाग इन इंफ्लुएंसर्स को कंटेंट क्रिएशन, वीडियो-ऑडियो एडिटिंग, SEO, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और ब्रांडिंग जैसी कौशल सीखने में भी मदद भी करेगा।

हर रोज़ करनी होगी एक पोस्ट अपलोड

Rajasthan Social Media Influencer: इंफ्लुएंसर्स  को ‘फेसबुक’, ‘एक्स’, ‘इंस्टाग्राम’ और ‘यूट्यूब’ में से अपने कम से कम दो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों से संबंधित एक पोस्ट हर रोज अपलोड करना होगा। साथ ही ये सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया ‘हैंडल्स’ के पोस्ट्स को प्रतिदिन शेयर अथवा री-पोस्ट कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।

बजट 2024-25 में की थी नीति की घोषणा

सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार ‘उन्हें इन कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपने प्लेटफार्मों पर सरकारी सामग्री को साझा करने या फिर से पोस्ट करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।’ राजस्थान भर में कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देने में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर्स’ को शामिल करने के लिए राज्य बजट 2024-25 में नीति की घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें – Rajasthan paper leak: “पेपर लीक और नकल की कोशिश में अंतर” मंत्री पटेल बोले- पेपर माफिया पनपाने वाले उठा रहे सवाल

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article