Thursday, April 3, 2025

Rajasthan Day: किसान सम्मेलन में 30 हजार कृषकों को 137 करोड़ का अनुदान, जानें और क्या मिली सौगातें

Rajasthan Day: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि अन्नदाता किसान देश एवं प्रदेश की आत्मा है। यदि किसान का विकास होगा तो देश-प्रदेश विकसित एवं खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का सपना सिर्फ कृषि विकास नहीं, बल्कि ‘कृषि गौरव’ है। हम चाहते हैं कि राजस्थान का किसान देश में ही नहीं, अपितु दुनिया भर में आदर्श बने।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से जुड़ें, जिससे वे लाभ की खेती कर खुद को सशक्त बना सकें।  शर्मा बुधवार को बीकानेर में राजस्थान दिवस कार्यक्रम शृंखला के तहत आयोजित किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

किसानों को मिली अनेक सौगातें

Rajasthan Day: किसान सम्मेलन में 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये का अनुदान हस्तांतरण किया गया। साथ ही, इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि में वृद्धि एवं मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा मंगला पशु बीमा योजना में लाभान्वितों का दायरा भी बढ़ाया गया। कार्यक्रम में पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे औषधियों व टीकों की संख्या बढ़ाकर 200 किए जाने तथा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए गए।

ऑर्गेनिक खेती पर 30 हजार की प्रोत्साहन राशि

Rajasthan Day: किसान सम्मेलन में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बैल से खेती करवाए जाने पर 30 हजार की प्रोत्साहन राशि के दिशा-निर्देश जारी किए गए। पीएमएफएमई योजना के तीन एफपीओ को अनुदान के तथा एक एफपीओ को शेयर मनी के चेक वितरण किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि लघु एवं सीमांत कृषकों को लाभ की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए एफपीओ एक बड़ी पहल है।

एफपीओ के माध्यम से किसान सामूहिक होकर काम करते हैं, जिससे उन्हें कृषि अनुदान, सस्ते बीज तथा फसल का उचित मूल्य मिलता है। राज्य सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखने के लिए एफपीओ जैसी पहलों को प्रोत्साहित कर रही है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article